एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ अपने बोल्ड लुक, विवादित बयानबाज़ी, सेक्स अपील के कारण हमेशा ही विवादों में रही हैं. लेकिन आज वे जीवन के लिए संघर्ष कर रही हैं.
गहना वेब सीरीज़ की शूटिंग करते समय गिरकर बेहोश हो गई थीं. डॉक्टरों के अनुसार लगातार लो बीपी, डायबिटीज़ व लगातार घंटों बिना खाए-पीए शूटिंग करने के कारण उनकी यह हालाता हुई है. पिछले 36 घंटे से वे लगातार शूटिंग कर रही थीं. इस दरमियान उन्होंने केवल एनर्जी ड्रिंक्स ही लिया था. फिर अचानक अधिक काम, थकावट और सही भोजन न करने के कारण शूटिंग करते हुए वे बेहोश हो गईं. फिर उनकी स्थिति इस कदर गंभीर हो गई कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ़ होने लगी और आक्सीजन लेने के लिए उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ गया था.
गहना वशिष्ठ अक्सर कई वजहों से चर्चा में रहती हैं. कभी अपने बोल्ड शूट, वीडियो के कारण, तो कभी अपने पेड सेक्स कमेंट्स, सेक्स स्पा खोलने आदि को लेकर. बहनें सीरियल में उन्हें लोगों ने काफ़ी पसंद किया गया था. मॉडलिंग, फिल्मी दुनिया मूवी, सीरियल के साथ-साथ आइटम सॉन्ग व तेलुगु फिल्में भी की है उन्होंने. छत्तीसगढ़ की गहना के पैरेंट्स तो चाहते थे कि वे डॉक्टर या इंजीनियर बनें, पर गहना ने मॉडलिंग चुना. वैसे उनका असली नाम वंदना तिवारी है, पर सिल्वर स्क्रीन पर आने के बाद उन्होंने अपना नाम गहना वशिष्ठ रख दिया.
अजवाइन में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो शरीर के दर्द व सूजन को कम…
साराभाई वर्सेस साराभाई से पॉपुलर हुए एक्टर सतीश शाह (Satish Shah) ने एक्स (पूर्व ट्विटर)…
"तुम जितना अधिक संवेदनशील बनोगी, दुख उतने ही ज़ोर से हमला करेंगे. अक्सर हम मन…
बाॅलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) पिछले काफी समय से…
बिग बॉस-19 (Big Boss -19) के शुरू होते ही एक्ट्रेस कुनिका सदानंद (Kunika Sadanand) सुर्खियां…
भारत अपनी प्राचीन और समृद्ध संस्कृति के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. यहां की…