टीवी की नागिन गर्ल ने अपने सिज़लिंग हॉट अंदाज़ से सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रखी हैं. आए दिन मौनी रॉय अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, जो कुछ ही मिनटों में देखते ही देखते वायरल होने लगती हैं. मौनी रॉय ने हाल ही में डिज़ाइनर सान्या गुलाटी के कलेक्शन से ली रेड रफल साड़ी पहनी. जिसकी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं हैं. इन लेटेस्ट फोटोज में मौनी रॉय सिज़लिंग हॉट लग रही हैं. आइए एक नज़र डालते हैं इन तस्वीरों पर-
रेड कलर की रफल साड़ी मौनी ने टेसल ब्लाउज पहना. इन लुक में मौनी बहुत स्टनिंग लग रही है.
ज्वेलरी के नाम पर मौनी रॉय ने येलो डायमंड का खूबसूरत नेकलेस पहना हुआ है. मौनी के इस एलिगेंट लुक की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं
– मौनी रॉय की ये रेड कलर रफल साड़ीवाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम रही है. उन्होंने यह साड़ी डिज़ाइनर सान्या गुलाटी के कलेक्शन सेली है, जिसकी कीमत 30 हज़ार बताई जा रही है.
– मेकअप की बात करें तो मौनी रॉय ने स्मोकी आइज और डार्क रेड लिपस्टिक से अपने लुक को कम्पलीट किया है और बालों को ओपन रखा है.
– इन तस्वीरों में मौनी रॉय का अंदाज़ कमाल का है, उनके इसी अंदाज़ के तो फैंस दीवाने हैं.
– मौनी रॉय की इन तस्वीरों को देखकर यह अंदाज़ लगाया जा सकता है कि वे किसी फ्रेंड की शादी में शामिल होने के लिए ऐसे तैयार हुई थीं
फ्रेंड्स की शादी में करीबी दोस्त के साथ मौनी पोज़ देते हुए नज़र आ रही हैं.
– फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि छोटे की पॉपुलर एक्ट्रेस मौनी रॉय अब बॉलीवुड में कदम ज़माने की कोशिश कर रही हैं.
– उनकी पहली फिल्म गोल्ड थी, जिसमें उनके अपोज़िट अक्षय कुमार थे. उसके बाद मौनी रॉय ‘मेड इन चाइना’ और ‘रोमियो अकबर वाल्टर’ में भी नज़र आईं.
– हाल ही में उनकी वेब सीरीज ‘लंदन कॉन्फिडेंशियल’ रिलीज हुई है और जिसमें मौनी रॉय के काम की खूब तारीफ़ हुई.
– उनकी आने फिल्म ब्रह्मास्त्र है. इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन के साथ मौनी रॉय स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी और अयान मुखर्जी इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं.
बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन का मतलब है कि बॉडी की अंदर से सफाई करना और अंदर जमा…
प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत झुबेर आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजल खान…
महाकुंभ २०२५ मध्ये शाही स्नान केल्यानंतर, बॉलिवूड अभिनेत्री कतरिना कैफ अलीकडेच कर्नाटकातील कुक्के श्री सुब्रमण्य…
"वो मैं पूछ लूंगा." अपनी जीत पर उछलता सुशांत नीरा के आगे गर्व से इठलाया,…
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म बी हैप्पी (Be Happy) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज…
आज, स्टोअरमध्ये असो, ऑनलाइन किंवा चालता-फिरता आर्थिक व्यवहार करायचा असो #IndiaPaysDigitall ला अधिक प्राधान्य दिले…