Close

पति रोहित रेड्डी संग घूमने निकली अनीता हसनंदानी, तस्वीरों में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप (Pregnant Anita Hassanandani With Husband Rohit Reddy Share Travel Photos, Flaunt Her Baby Bump)

नागिन 3 एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी फेज को एन्जॉय कर रही हैं. एन्जॉय करते हुए बीच-बीच में  अपनी बेबी बंप वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में पति के साथ हॉलिडे पर निकली अनीता हसनंदानी ने अपनी कुछ  तस्वीरें  मीडिया पर शेयर की हैं, जो जमकर वायरल हो रही है. आइए हम भी देखते हैं-

नागिन 3  एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी जल्द ही मम्मी बनने वाली है. अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी दोनों ही अपने  बच्चे का वेलकम करने के लिए तैयार हैं.

Anita Hassanandani

अनीता हसनंदानी अपने पति के साथ  छुट्टियां के लिए अलीबाग  गई है. वहीँ समंदर के किनारे से अपनी बेबी बंप वाली तस्वीरें शेयर की हैं 

Anita Hassanandani

सोशल मीड‍िया पर फोटोज करते हुए अनीता ने कैप्शन दिया- 'ट्रैवल तो बनता है!!! डॉक्टर ने कहा है मुझे विटामिन डी और विटामिन Sea की जरुरत है'

Anita Hassanandani With Husband Rohit Reddy

पति रोहित रेड्डी के साथ छुटिट्यों मनाने निकली अनीता इन तसवीरों में काफी खुश नज़र आ रही है. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ़ दिखाई दे रहा है.

Anita Hassanandani

अक्सर अनीता बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं. फैंस उनके बेबी बंप वाली तस्वीरों को खूब लाइक्स और कमेंट करते हैं.

Anita Hassanandani

. बेबी बंप के साथ वाली इन तस्वीरों में अनीता ने वाइट ड्रेस पहनी हुई है और सिर पर हेयर बैंड लगाया हुआ हैं. इन तस्वीरों  में वे प्यारी लग रही हैं.

Anita Hassanandani

अनीता के चेहरे पर पहली बार माँ बनने की खशी साफ दिखाई दे रही है.

और भी पढ़ें: आदित्य नारायण श्वेता संग बंधे शादी के बंधन में, देखें बारात से लेकर फेरों तक की एक्सक्लूसिव फोटोज़ (Aditya Narayan Ties the Knot with Shweta Agarwal, See First Photos from the Wedding Ceremony)

Share this article