नागिन 3 एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी फेज को एन्जॉय कर रही हैं. एन्जॉय करते हुए बीच-बीच में अपनी बेबी बंप वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में पति के साथ हॉलिडे पर निकली अनीता हसनंदानी ने अपनी कुछ तस्वीरें मीडिया पर शेयर की हैं, जो जमकर वायरल हो रही है. आइए हम भी देखते हैं-
नागिन 3 एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी जल्द ही मम्मी बनने वाली है. अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी दोनों ही अपने बच्चे का वेलकम करने के लिए तैयार हैं.
अनीता हसनंदानी अपने पति के साथ छुट्टियां के लिए अलीबाग गई है. वहीँ समंदर के किनारे से अपनी बेबी बंप वाली तस्वीरें शेयर की हैं
सोशल मीडिया पर फोटोज करते हुए अनीता ने कैप्शन दिया- 'ट्रैवल तो बनता है!!! डॉक्टर ने कहा है मुझे विटामिन डी और विटामिन Sea की जरुरत है'
पति रोहित रेड्डी के साथ छुटिट्यों मनाने निकली अनीता इन तसवीरों में काफी खुश नज़र आ रही है. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ़ दिखाई दे रहा है.
अक्सर अनीता बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं. फैंस उनके बेबी बंप वाली तस्वीरों को खूब लाइक्स और कमेंट करते हैं.
. बेबी बंप के साथ वाली इन तस्वीरों में अनीता ने वाइट ड्रेस पहनी हुई है और सिर पर हेयर बैंड लगाया हुआ हैं. इन तस्वीरों में वे प्यारी लग रही हैं.
अनीता के चेहरे पर पहली बार माँ बनने की खशी साफ दिखाई दे रही है.