Categories: FILMEntertainment

पति निखिल जैन से अलग होने के बाद भी नुसरत जहां की मांग में सिंदूर देख भड़क गए लोग, कहा- अब ये ढोंग क्यों? (Actress & MP Nusrat Jahan Gets Trolled For Applying Sindoor In Her Latest Photo)

एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ़ को लेकर काफ़ी सुर्ख़ियों में हैं. नुसरत ने अपनी शादी को अमान्य बताकर सबको चौंका दिया था और साथ ही ये खबर भी आई कि नुसरत मां बननेवाली हैं. इसके बाद लोग लगातार नुसरत से सवाल कर रहे हैं. यहां तक कि निखिल जैन ने भी कहा कि उनको नुसरत की प्रेग्नेंसी की कोई खबर नहीं और चूंकी वो दोनों पिछले कई महीनों से अलग रह रहे हैं तो ये बच्चा उनका नहीं.

अपनी निजी ज़िंदगी में इतनी उथल-पुथल के बाद भी नुसरत सोशल मिडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने अपने बेबी बंप की तस्वीरें भी कुछ समय पहले पोस्ट की थीं…

लेकिन अब जिस बात को लेकर वो ट्रोल हो रही हैं उसकी वजह ये है कि कुछ रोज़ पहले ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर उनके द्वारा किए गए एक एड की पिक्चर पोस्ट की है. यह एड गर्भ निरोधक गोली का है. इस एड की तस्वीर में नुसरत ने साड़ी पहनी हुई है, माथे पे बिंदी है और मांग में सिंदूर भरा है. बस इसी को देख लोगों का ग़ुस्सा भड़क गया.

कुछ लोगों ने उन पर सिंदूर के अपमान का आरोप लगाया तो कुछ ने कहा कि ये भावनाओं से खिलवाड़ है.

एक यूज़र ने लिखा कि सिंदूर लगा कि किस दुःख में सिंदूर लगा रखा है, किसी ने कहा कि जब शादी अमान्य है तो सिंदूर लगाकर ढोंग क्यों कर रही हो… लोग ये भी कह रहे हैं कि तुमने तो कहा था कि तुम शादीशुदा नहीं हो, तो अब ये सिंदूर क्यों?

ट्रोल्स का कहना है कि इस तरह तुमने सिंदूर का अपमान व हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ किया है… दरअसल नुसरत तभी से लोगों के निशाने पर हैं जबसे उन्होंने ये कहा कि भारत में उनकी शादी अमान्य है.

Photo Credit: Social Media

नुसरत ने निखिल से साल 2019 में तुर्की में शादी की थी, लेकिन पश्चिम बंगाल के चुनाव के वक़्त उनका नाम बंगाली फ़िल्मों के अभिनेता व बीजेपी नेता यश दासगुप्ता के साथ जुड़ा और उनके अफ़ेयर की चर्चा काफ़ी हुई. फ़िलहाल नुसरत और निखिल की शादी टूटने के कगार पर है और इसीलिए लोगों का कहना है कि जब शादी को मानती ही नहीं तो सिंदूर लगा के ड्रामा क्यों कर रही है नुसरत, आख़िर वो साबित क्या करना चाहती है!

नुसरत ने अपने इंस्टा से पति निखिल जैन संग जो भी तस्वीरें थीं वो भी डिलीट कर दी हैं और अब वो जो भी पिक्चर्स शेयर करती हैं उनमें न तो उनकी मांग में सिंदूर नज़र आटा है और न ही वो शादीशुदा लगती हैं.

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: अनुराग कश्यप से बेटी आलिया ने पूछा, अगर मैं प्रेग्नेंट हो गई तो क्या करोगे? ऐसा था पिता का रिएक्शन… इसके अलावा शादी से पहले सेक्स, शराब व कई मुद्दों पर बेटी को दी बेबाक़ राय! (Anurag kashyap Reacts To His Daughter Aaliyah kashyap’s Questions On Pregnancy & Premarital sex)

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षा: सनी देओल की ‘जाट’ ने मचाया हर तरफ़ गदर… (Movie Review: Jaat)

सनी देओल की बुलंद आवाज़ और एक्शन के दीवानों के लिए बेहतरीन तोहफ़ा है जाट…

April 11, 2025

रणवीर सिंह- आज मैं जहां भी हूं, इन सबकी वजह से हूं… (Ranveer Singh- Aaj main Jahan bhi hoon, in sabki vajah se hoon…)

- मेरी ज़िंदगी में महिलाओं की अहम् भूमिका रही है. मेरी नानी, मां-बहन, पत्नी, सास…

April 11, 2025

पाकिस्तानच्या रेव्ह पार्टीत डान्स करतानाचा करीना कपूरचा व्हिडीओ होतोय व्हायरल… (Kareena Kapoor Khan Dance At Rave Party In Karachi AI Avatar Video Viral On Social Media)

बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान हिचा एक व्हिडीओ सध्या सोशल मीडियावर तुफान व्हायरल होत आहे.…

April 11, 2025
© Merisaheli