‘बालिका वधू’ की आनंदी यानी अविका गौर की बिन ब्याही मां बनने और सीक्रेट चाइल्ड की ख़बरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है उनके BFF मनीष रायसिंघन ने, अविका ने भी अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की.
‘ससुराल सिमर का’ सीरियल में अविका गौर के साथ काम करने वाले एक्टर मनीष रायसिंघन और अविका के अफेयर और सीक्रेट चाइल्ड की ख़बरें इन दिनों काफी चर्चा में हैं. ख़बरों के अनुसार अविका गौर और मनीष रायसिंघन का लंबे समय से अफेयर चल रहा है. खबर ये भी है कि दोनों का एक बच्चा भी है, जिसे उन्होंने छुपाकर रखा है.
अविका गौर के साथ अपने रिश्ते पर मनीष रायसिंघन ने कहा ये…
अविका गौर की बिन ब्याही मां बनने और सीक्रेट चाइल्ड की ख़बरों पर उनके BFF मनीष रायसिंघन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और अविका के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है.
ईटाइम्स को दिए अपने इंटरव्यू में मनीष रायसिंघन ने कहा, “अविका और मेरी दोस्ती के बारे में हमने जो बातें सुनी हैं, वो बेहद बेतुकी हैं. क्या दो लोग अच्छे दोस्त नहीं हो सकते? क्या उनका रिलेशनशिप में होना ज़रूरी है? पहली बात तो ये कि मैं अविका से 18 साल बड़ा हूं. वो मिनिंद चंदवानी के साथ रिलेशनशिप में बेहद खुश है और मेरी भी शादी हो चुकी है. (बता दें कि मनीष रायसिंघन ने जून 2020 में संगीता चौहान से शादी कर ली है)
अविका और मैं हमेशा से अच्छे दोस्त रहे हैं और वो हमेशा मेरी अच्छी दोस्त रहेगी. हां, पहले मेरी वाइफ को भी ऐसा ही लगता था था कि मैं और अविका कपल हैं, फिर जब मैं और संगीता डेट करने लगे, तो मैंने उसे समझाया कि हम दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. तब संगीता ने मुझसे कहा था कि तुम दोनों की केमिस्ट्री देखकर किसी को भी ग़लतफ़हमी हो जाएगी कि तुम दोनों कपल हो. लेकिन अब मैं और मेरी वाइफ जब ये अफवाहें सुनते हैं, तो हमें हंसी आती है.”
मनीष रायसिंघन के साथ अपने रिश्ते पर अविका गौर ने कहा ये…
आरजे सिद्धार्थ कनन को दिए अपने इंटरव्यू में अविका गौर ने मनीष रायसिंघन के साथ अपने रिश्ते और सीक्रेट चाइल्ड पर खुलकर बात की. अविका गौर ने कहा, “हमने ऐसे कई आर्टिकल्स देखे, जिनमें मेरे और मनीष के अफेयर की ख़बरों के साथ ये खबर भी थी कि हमारा एक बच्चा भी है, जिसे हमने छुपाकर रखा है. पहले तो हम इन ख़बरों से परेशान हुए, हमने कुछ दिनों तक एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखी, लेकिन जब ऐसी ख़बरों का सिलसिला रुका नहीं, तो हमने इन पर ध्यान देना बंद कर दिया. अब तो हमें ऐसी ख़बरों पर हंसी आती है.
मनीष उम्र में मुझसे 18 साल बड़े हैं इसलिए ऐसा होना नामुमकिन है, वो मेरे पापा थोड़े ही छोटे हैं. मनीष मेरे सबसे करीबी दोस्त हैं और वो मेरी ज़िंदगी में ख़ास जगह रखते हैं. ऐसी अफवाहों से हमें अब कोई फर्क नहीं पड़ता.”
अविका गौर और मनीष रायसिंघन की केमिस्ट्री आपको कैसी लगती है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…