Entertainment

अदा शर्मा ने शेयर कीं अफगानिस्तान में हुए द केरल स्टोरी की शूटिंग के दौरान चोट लगने की तस्वीरें, 40 घंटे तक नहीं पिया पानी, ख़राब मौसम में भी किया शूट- एक्ट्रेस ने किया खुलासा (Adah Sharma Shares Bruised Photos From The Afghanistan Shoot Of The Kerala Story, Reveals Did Not Drink Water For 40 Hour)

एक्ट्रेस अदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट लेकिन शॉकिंग फोटोज शेयर की हैं. अदा शर्मा के ये शॉकिंग फोटोज द केरल स्टोरी की अफगानिस्तान में हुए शूटिंग के दौरान के है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अदा ने खुलासा किया है कि अफगानिस्तान में द केरल स्टोरी की शूटिंग करते हुए उन्होंने ख़राब मौसम में 40 घंटे तक पानी नहीं पिया.

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म द केरल स्टोरी की सफलता को एन्जॉय कर रही है. फिल्म को रिलीज़ हुए चार सप्ताह हो गए हैं. अब तक  केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से भी अधिक कमा चुकी है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अफगानिस्तान में हुए द केरल स्टोरी की शूटिंग की चौंकाने वाली तस्वीरें शेयर की हैं.

इन शॉकिंग तस्वीरों को शेयर करते हुए अदा शर्मा ने इस बात का खुलासा किया है कि जिस समय वे अफगानिस्तान में द केरल स्टोरी की शूटिंग कर रहे थे, उस वक्त वहां का मौसम  बहुत ख़राब था.

शूटिंग के दौरान तापमान 16 डिग्री था. अफगानिस्तान में बहुत ठण्ड थी और ठंडी हवाएं चल रही थीं.  इस खुलासे के साथ ही एक्ट्रेस ने अपने मेकअप के बारे में विस्तार से बताया है.

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अदा ने कैप्शन में लिखा- “Sunkissed, After and Before from #TheKeralaStory ..मेरे इन कटे-फटे होंठो का राज़…माइनस 16 डिग्री में 40 घंटे तक पानी न पीने के कारण डिहाइड्रेशन।। #sunkissedmakeup #adahsharma @makeupbyshyam P.S.

प्रैक्टिस करने के लिए हमने गद्दे को यहाँ पर रखा है. लेकिन हमने इसे यूज नहीं किया है… #bruisedknees और छीली हुई कोहनी लेकिन ये सब करना जरुरी था.

लास्ट फोटो में अदा शर्मा बालों में खूब सारा नारियल तेल, पिन लगाकर दो टाइट चोटी बांधे हुए बहुत प्यारी लग रही है. ऐसा भी सुनने में आ रहा है द केरल स्टोरी जल्द हो ओटीटी पर रिलीज़ होगी, लेकिन मेकर्स ने अभी फिल्म को ओटीटी पर रिलीज़ करने से मना कर दिया है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli