एक्ट्रेस अदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट लेकिन शॉकिंग फोटोज शेयर की हैं. अदा शर्मा के ये शॉकिंग फोटोज द केरल स्टोरी की अफगानिस्तान में हुए शूटिंग के दौरान के है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अदा ने खुलासा किया है कि अफगानिस्तान में द केरल स्टोरी की शूटिंग करते हुए उन्होंने ख़राब मौसम में 40 घंटे तक पानी नहीं पिया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म द केरल स्टोरी की सफलता को एन्जॉय कर रही है. फिल्म को रिलीज़ हुए चार सप्ताह हो गए हैं. अब तक केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से भी अधिक कमा चुकी है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अफगानिस्तान में हुए द केरल स्टोरी की शूटिंग की चौंकाने वाली तस्वीरें शेयर की हैं.
इन शॉकिंग तस्वीरों को शेयर करते हुए अदा शर्मा ने इस बात का खुलासा किया है कि जिस समय वे अफगानिस्तान में द केरल स्टोरी की शूटिंग कर रहे थे, उस वक्त वहां का मौसम बहुत ख़राब था.
शूटिंग के दौरान तापमान 16 डिग्री था. अफगानिस्तान में बहुत ठण्ड थी और ठंडी हवाएं चल रही थीं. इस खुलासे के साथ ही एक्ट्रेस ने अपने मेकअप के बारे में विस्तार से बताया है.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अदा ने कैप्शन में लिखा- “Sunkissed, After and Before from #TheKeralaStory ..मेरे इन कटे-फटे होंठो का राज़…माइनस 16 डिग्री में 40 घंटे तक पानी न पीने के कारण डिहाइड्रेशन।। #sunkissedmakeup #adahsharma @makeupbyshyam P.S.
प्रैक्टिस करने के लिए हमने गद्दे को यहाँ पर रखा है. लेकिन हमने इसे यूज नहीं किया है… #bruisedknees और छीली हुई कोहनी लेकिन ये सब करना जरुरी था.
लास्ट फोटो में अदा शर्मा बालों में खूब सारा नारियल तेल, पिन लगाकर दो टाइट चोटी बांधे हुए बहुत प्यारी लग रही है. ऐसा भी सुनने में आ रहा है द केरल स्टोरी जल्द हो ओटीटी पर रिलीज़ होगी, लेकिन मेकर्स ने अभी फिल्म को ओटीटी पर रिलीज़ करने से मना कर दिया है.
महाभारत का युद्ध पूरे ज़ोर पर था। कौरव सेनापति एक दूसरे से बढ़कर वीर और…
वाळवी नंतर परेश मोकाशी 'आत्मपॅम्फ्लेट' हा नवीन सिनेमा घेऊन आले आहेत. ७३ वा बर्लिन आंतरराष्ट्रीय…
बॉलिवूड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी आणि त्याची पत्नी आलिया यांची नावे गेल्या अनेक दिवसांपासून चर्चेत आहेत.…
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से घर-घर में पॉप्युलर हुई रीता रिपोर्टर उर्फ़ प्रिया आहूजा…
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी जोड़ियां रही हैं, जिन्होंने कभी एक-दूसरे को टूटकर चाहा, लेकिन…
भारतातील टेलिव्हिजन आणि चित्रपट मनोरंजन विश्वातील मोठी सेलिब्रेटी म्हणून जिचं वर्चस्व आहे, अशी एकता कपूर…