Entertainment

Adipurush: हनुमान जी के लिए रिज़र्व सीट की तस्वीरें वायरल, थिएटर में श्रीराम से मिलने आए साक्षात हनुमान, लोगों ने लगाए श्रीराम के नारे (Adipurush: Seat Reserved For Lord Hanuman In Theatres Goes Viral, Hanuman Ji Visits Theatre To Meet Lord Shri Ram, Fans Chant ‘Jai Shri Ram’)

ओम राउत (Om Raut) की प्रभास (Prabhas), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) फाइनली थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. फिल्म का पहला शो ही काफी धमाकेदार रहा, जहां थिएटर में फैंस जय श्रीराम के नारे लगाते हुए नजर आए. फिल्म को दर्शकों का मिक्स रिएक्शन देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन्स आने शुरू हो गए हैं. ट्विटर पर ‘आदिपुरुष’ ट्रेंड कर रही है. इस बीच लोगों ने थिएटर से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें हनुमानजी के लिए रिज़र्व की गई सीट्स की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

फिल्म की रिलीज़ से पहले ही ओम राउत ने अनाउंस किया था कि हर थिएटर में हनुमान जी के लिए एक सीट रिज़र्व की जाएगी. ये अनाउंसमेंट करते हुए ओम राउत रो पड़े थे. उन्होंने कहा था, जहां रामायण का पाठ होता है, वहां हनुमान जी ज़रूर पहुंचते हैं. इस विश्वास और मान्यता का सम्मान करते हुए हर थिएटर में एक सीट हनुमान जी के लिए होगी. उनके इस अनाउंसमेंट ने लोगों को भी इमोशनल कर दिया था.

अब थिएटर्स से हनुमान जी वाली सीट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिसमें कहीं सीट पर हनुमानजी की तस्वीर रखी गई है तो कहीं उस सीट पर फूल-माला चढ़ाई गई है. लोग बड़ी आस्था के साथ इस सीट की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं.

इतना ही नहीं ओम राउत ने कहा था कि जहां रामकथा सुनाई जाती है, वहां हनुमान जी उपस्थित ज़रूर रहते हैं, उनका ये विश्वास भी सही साबित हो रहा है, क्योंकि ‘आदिपुरुष’ देखने हनुमान जी का दूत वानर भी थिएटर में पहुंच गया है, जिसकी क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

इस वायरल क्लिप में आप देख सकते हैं कि थिएटर में स्क्रीन पर ‘आदिपुरुष’ चल रही है, इसी बीच एक वानर एक साइड छिपकर फिल्म देखते नज़र आता है. उस वानर को देखते ही लोग ‘जय श्री राम’ गाना गाने लगते हैं. लोग कहते हैं श्री राम से मिलने साक्षात हनुमान आए हैं. ये वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग हैरान रह गए हैं.

‘आदिपुरुष’ अपने पोस्टर से लेकर एडवांस बुकिंग तक, हर तरह से सुर्खियों में बनी हुई थी. दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. खैर लंबे इंतजार के बाद फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. कई लोग फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं ये वहीं कुछ को डायलॉग्स से लेकर वीएफएक्स तक कमजोर लग रहा है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli