Entertainment

Adipurush: हनुमान जी के लिए रिज़र्व सीट की तस्वीरें वायरल, थिएटर में श्रीराम से मिलने आए साक्षात हनुमान, लोगों ने लगाए श्रीराम के नारे (Adipurush: Seat Reserved For Lord Hanuman In Theatres Goes Viral, Hanuman Ji Visits Theatre To Meet Lord Shri Ram, Fans Chant ‘Jai Shri Ram’)

ओम राउत (Om Raut) की प्रभास (Prabhas), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) फाइनली थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. फिल्म का पहला शो ही काफी धमाकेदार रहा, जहां थिएटर में फैंस जय श्रीराम के नारे लगाते हुए नजर आए. फिल्म को दर्शकों का मिक्स रिएक्शन देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन्स आने शुरू हो गए हैं. ट्विटर पर ‘आदिपुरुष’ ट्रेंड कर रही है. इस बीच लोगों ने थिएटर से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें हनुमानजी के लिए रिज़र्व की गई सीट्स की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

फिल्म की रिलीज़ से पहले ही ओम राउत ने अनाउंस किया था कि हर थिएटर में हनुमान जी के लिए एक सीट रिज़र्व की जाएगी. ये अनाउंसमेंट करते हुए ओम राउत रो पड़े थे. उन्होंने कहा था, जहां रामायण का पाठ होता है, वहां हनुमान जी ज़रूर पहुंचते हैं. इस विश्वास और मान्यता का सम्मान करते हुए हर थिएटर में एक सीट हनुमान जी के लिए होगी. उनके इस अनाउंसमेंट ने लोगों को भी इमोशनल कर दिया था.

अब थिएटर्स से हनुमान जी वाली सीट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिसमें कहीं सीट पर हनुमानजी की तस्वीर रखी गई है तो कहीं उस सीट पर फूल-माला चढ़ाई गई है. लोग बड़ी आस्था के साथ इस सीट की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं.

इतना ही नहीं ओम राउत ने कहा था कि जहां रामकथा सुनाई जाती है, वहां हनुमान जी उपस्थित ज़रूर रहते हैं, उनका ये विश्वास भी सही साबित हो रहा है, क्योंकि ‘आदिपुरुष’ देखने हनुमान जी का दूत वानर भी थिएटर में पहुंच गया है, जिसकी क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

इस वायरल क्लिप में आप देख सकते हैं कि थिएटर में स्क्रीन पर ‘आदिपुरुष’ चल रही है, इसी बीच एक वानर एक साइड छिपकर फिल्म देखते नज़र आता है. उस वानर को देखते ही लोग ‘जय श्री राम’ गाना गाने लगते हैं. लोग कहते हैं श्री राम से मिलने साक्षात हनुमान आए हैं. ये वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग हैरान रह गए हैं.

‘आदिपुरुष’ अपने पोस्टर से लेकर एडवांस बुकिंग तक, हर तरह से सुर्खियों में बनी हुई थी. दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. खैर लंबे इंतजार के बाद फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. कई लोग फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं ये वहीं कुछ को डायलॉग्स से लेकर वीएफएक्स तक कमजोर लग रहा है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रंग तरंग- हाय ये कस्टमर केयर… (Rang Tarang- Haye Yeh Customer Care…)

अपने देश में हमें इस बात को अपना सौभाग्य समझना चाहिए कि बड़ी कंपनियों ने…

July 25, 2024

विक्रांत-तापसीच्या ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’चा जबरदस्त ट्रेलर (Phir Aayi Hasseen Dillruba Trailer)

बॉलीवूड अभिनेत्री तापसी पन्नू आणि अभिनेता विक्रांत मेसी यांच्या ‘हसीन दिलरुबा’ या चित्रपटाने प्रेक्षकांना अक्षरशः…

July 25, 2024

माझ्या मुलीबद्दल काही बोलाल तर याद राखा, अभिषेक बच्चनने युजर्सला दिलेली तंबी (Abhishek Bachchan Set Boundaries for Daughter Aaradhya Regarding Trolls )

मेगास्टार अमिताभ बच्चन यांचे लाडका लेक अभिषेक बच्चन गेल्या २४ वर्षांपासून बॉलिवूड इंडस्ट्रीत सक्रिय आहे.…

July 25, 2024

एअरहोस्टेसच्या हातून साराच्या कपड्यांवर चुकून सांडला ज्यूस, अभिनेत्रीने दाखवला रुद्रावतार  (Sara Ali Khan Gets Angry On Air Hostess, Watch VIDEO)

एक व्हिडिओ सोशल मीडियावर व्हायरल होत आहे. ज्यात तिचा वेगळा स्वभावही पाहायला मिळतो. व्हिडिओमध्ये ती…

July 25, 2024

परफेक्ट मिसमॅचचा प्रयोग चालू होता अन् अचानक स्टेजवर उंदीर आला…. किरण मानेंनी शेअर केला किस्सा (Kiran Mane Share Theater Memories of Perfect Missmatch Drama With Amruta Subhash )

किरण मानेंनी अमृता सुभाषसोबतचा एक आठवणीचा किस्सा शेअर केला होता. त्यात त्यांनी लिहिले की, आठ…

July 25, 2024
© Merisaheli