Categories: FILMEntertainment

आदित्य नारायण ने वाइफ श्वेता के साथ हनीमून की फोटो शेयर की, बहुत क्यूट लग रही हैं इनकी पिक्चर्स (Aditya Narayan Shares A Cute Picture With Wife Shweta Agarwal From Their Honeymoon In Kashmir)

मशहूर बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से हाल ही में शादी की है. कोरोना काल के चलते इनकी शादी बहुत धूमधाम से नहीं हो सकी, लेकिन सोशल मीडिया पर आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल की शादी की खूब धूम रही और इनकी शादी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. अब ये क्यूट कपल हनीमून के लिए निकल पड़ा है. आदित्य नारायण ने वाइफ श्वेता के साथ सेल्फी शेयर करके इस बात की खबर दी है कि वो हनीमून के लिए कश्मीर निकल चुके हैं. आदित्य नारायण ने सोशल मीडिया पर अपने हनीमून की पहली सेल्फी शेयर करते हुए लिखा ये…

आदित्य नारायण ने शेयर की अपने हनीमून की पहली सेल्फी
बता दें कि आदित्य नारायण वाइफ श्वेता के साथ हनीमून के लिए कश्मीर निकल चुके हैं. आदित्य नारायण ने सोशल मीडिया पर अपने हनीमून की पहली सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, “हनीमून शुरू! धरती के स्वर्ग की यात्रा पर, पहली बार कश्मीर, अतुल्य भारत!” आदित्य नारायण की इस पोस्ट पर उनके फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. इस सेल्फी में ये कपल बहुत क्यूट लग रहा है.

एक नहीं तीन जगहों पर घूमने जाएंगे आदित्य और श्वेता
जहां तक आदित्य और श्वेता के हनीमून प्लान की बात है, तो बता दें कि ये कपल एक नहीं, तीन जगहों पर घूमने जाने वाला है. हाल ही में आदित्य ने एक इंटरव्यू में अपने हनीमून प्लान के बारे में बताते हुए कहा, “मैं और श्वेता हनीमून के लिए एक और दो जगह नहीं, बल्कि तीन जगहों पर घूमने के लिए जाएंगे.” आदित्य ने बताया कि वो दोनों तीन छोटे-छोटे वेकेशन पर जाएंगे. बता दें कि आदित्य और श्वेता श‍िलिम, सुला वाइनयार्ड्स और गुलमर्ग, इन तीन खूबसूरत जगहों पर घूमने जाएंगे.

यह भी पढ़ें: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अभिनेत्री शिरीन सेवानी ने बाॅयफ्रेंड उदयन सचान संग रचाई शादी, देखें उनकी शादी की खूबसूरत तस्वीरें (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Actress Shirin Sewani Gets Married To Boyfriend Udayan Sachan)

बता दें कि आदित्‍य नारायण और श्‍वेता अग्रवाल एक-दूसरे को पिछले 10 सालों से जानते हैं. दोनों लंबे समय से डेट कर रहे थे, फिर परिवारों की रज़ामंदी से दोनों ने शादी कर ली. अब ये क्यूट कपल अपने हनीमून पर है.

Kamla Badoni

Recent Posts

 नागाअर्जूनने दिली लेकाच्या दुसऱ्या लग्नाची माहिती ( Chaitanya and Sobhita Dhulipala Get Married, Father Nagarjuna Shared All Details)

साउथ चित्रपटातील कलाकार नागा चैतन्य आणि शोभिता धुलिपाला यांची या वर्षी ऑगस्ट महिन्यात एंगेजमेंट झाली…

November 23, 2024

इन छोटे-छोटे हेल्थ सिग्नल्स को न करें इग्नोर (Don’t Ignore These Small Health Signals)

महिलाएं आमतौर पर अपनी हेल्थ की केयर नहीं करतीं. कई बार वो कुछ स्वास्थ्य समस्याओं…

November 23, 2024

‘शका लका बूम बूम’फेम संजू अडकला विवाहबंधनात, कोरिओग्राफर गर्लफ्रेंडशी केलं लग्न (Shaka Laka Boom Boom actor Kinshuk Vaidya ties the knot with girlfriend Diiksha Nagpal )

'शका लका बूम बूम' या लोकप्रिय टीव्ही शोचा संजू आठवतोय? संजूची भूमिका करून घराघरात प्रसिद्ध…

November 23, 2024

कहानी- बॉबी का निर्णय (Short Story- Bobby Ka Nirnay)

"कैसे हो बॉबी?" फोन विनोद का था. दोनों ओर के हालचाल का आदान-प्रदान होने के…

November 23, 2024
© Merisaheli