पिछले साल फरवरी में स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद से शादी की थी और 23 सितंबर 2023 को स्वरा ने बेटी को जन्म दिया था.
स्वरा आजकल अपना मदरहुड एंजॉय करने में बिज़ी हैं और अपनी पर्सनल लाइफ़ को जी रही हैं. वो अक्सर अपनी बेटी राबिया की पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं, हालांकि बेबी का फेस उन्होंने अभी तक रिवील नहीं किया है. स्वरा ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में अपनी बेटी की एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है.
स्वरा ने ये पिक्चर अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट की है. इस तस्वीर में स्वरा की नन्ही बेटी राबिया अपने पापा फहद के साथ खेलती दिख रही है. वो पेट के बल लेटी हुई है और फहद झुककर बेटी को देख रहे हैं. ऐसा लग रहा है वो राबिया से बातें कर रहे हैं.
राबिया ने पिंक कलर का बाबा सूट पहना हुआ है जिसमें वो बहुत क्यूट लग रही हैं. वहीं फहद ने ब्लू कलर की शर्ट पहनी हुई है.
पिक्चर में बैकड्रॉप किसी गार्डन या पार्क का लग रहा है. पीछे हरियाली और पेड़ दिख रहे हैं. राबिया मैट पर लेटी हुई है.
इस तस्वीर के साथ स्वरा ने नज़रबट्टू, हार्ट और स्टार्स के ईमोजी डालें हैं, साथ ही बेबी का फेस फ्लावर से ढका हुआ है. फ़ैन्स को इंतज़ार है कि कब बेबी का चेहरा वो देख पाएंगे.
स्वरा लंबे अरसे से फ़िल्मों से दूर हैं, सोशल मीडिया पर वो अक्सर अपने बयानों को लेकर ट्रोल भी होती रही हैं. आख़िरी बार उन्हें मायमासा में देखा गया था, वो एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं इसलिए फ़ैन्स को इंतज़ार है उनके कमबैक का, फ़िलहाल स्वरा अपनी पैरेंट ड्यूटी करने में व्यस्त हैं.
* डेंगू में खून में प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाता है, बॉडी में प्लेटलेट्स को…
"… मैं नहीं कहती कि शोभा या रंजिता भाभी घर से बाहर मौज-मस्ती करने जाती…
बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…
बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…
एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को करीब 10 बार प्यार…