Categories: TVEntertainment

कोकिला बेन के बाद अब गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी की होनेवाली है शो से विदाई (After Kokilaben Gopi Bahu Aka Devoleena Bhattacharjee to Exit From Saath Nibhaana Saathiya 2)

साथ निभाना साथिया- 2 में कोकिला बेन के अलविदा कहने के बाद गोपी बहू यानि देवोलीना भट्टाचार्जी भी सीरियल में नज़र नहीं आएंगी. वे केवल 23 नवंबर तक ही शो में दिखाई देंगी. ख़बरों के अनुसार देवोलीना के साथ मोहम्मद अज़ीम और वंदना विठनाली भी शो छोड़ने वाले हैं.

जब नए और पुराने कलाकारों के साथ शो ‘साथ निभाना साथिया-2’ की शुरुआत हुई थी, तो फैंस में उन्हें देखने का बहुत उत्साह था. इस शो ने रिलीज़ होने के बाद टीआरपी की लिस्ट में टॉप-5 में अपनी जगह बना ली थी. लेकिन अब अब शो के प्रशंसकों और बाकि स्टार्स को झटका तब लगा, जब यह खबर आई  कि कोकिला बेन यानी रूपल पटेल शो का हिस्‍सा नहीं रहेंगी.

इतना ही नहीं अब एक बुरी खबर यह ही सुनने में आ रही है रूपल पटेल की विदाई के बाद गोपी बहु यानि देवोलीना भट्टाचार्जी भी शो से बाहर होने वाली है. इस शो में वे आखिरी बार 23  नवंबर के एपिसोड में नज़र आएंगी.

उनके साथ ही देवोलीना के साथ मोहम्मद अज़ीम और वंदना विठनाली भी शो छोड़ने वाले हैं.

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार गोपी बहू, कोकिला बेन और अज़ीम को केवल कुछ समय के लिए शो में पेश किया जाएगा, ताकि वे फैंस का न्यू फैमिली से परिचय करवा सकें. इन सभी ने सीरियल का आखिरी एपिसोड शूट कर लिया, लेकिन देसाई परिवार  का सफर जारी रहेगा.

 शो के मेकर्स ने यह निर्णय लिया हैं कि सीरियल में मोदी परिवार के सदस्य को कम करने का मन बनाया. सीरियल में 2 परिवार-  मोदी और देसाई हैं और मोदी परिवार की कहानी देसाई परिवार पर हावी पर हो रही है. लेकिन अब सिर्फ देसाई परिवार की कहानी दिखाई जाएगी. इसलिए मोदी परिवार से जुड़े कलाकार अब शो छोड़ रहे हैं. 

शो के मेकर्स अब देसाई फैमिली पर ही फोकस करना चाहते हैं. महत्वपूर्ण बात यह है कि मोदी परिवार को आरंभ से फैंस का प्यार मिला है, लेकिन अब देखना है कि मेकर्स का निर्णय कितना सही होगा, यह तो आने वाला समय ही बताएगा.

और भी पढ़ें: टीवी के ये 6 सेलेब्स फैट से हुए फिट, जबर्दस्त ट्रांसफॉर्मेशन कर फैंस को किया हैरान (Amazing Fat To Fit Transformations Of Tv Celebs)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli