एेश्वर्या राय के फैन्स के ख़ुशखबरी, तो प्रियंका के चाहनेवालों के लिए एक और लंबा इंतज़ार. जी हां, काफ़ी दिनों से बॉलीवु़ड सिल्वर स्क्रीन से गायब रहनेवाली प्रियंका चोपड़ा के फैन्स को अभी और लंबा इंतज़ार करना पड़ेगा. जी हां, सुनने में आया है कि जानी-मानी ब्यूटीशियन शहनाज़ हुसैन की ज़िंदगी पर बन रही फिल्म में शहनाज़ का रोल एेश्वर्या निभानेवाली हैं. आपको बता दें कि पहले यह रोल प्रियंका चोपड़ा करनेवाली थीं, लेकिन अब यह फिल्म एेश्वर्या की झोली में आ गई है.
फिल्मकार बॉबी बेदी की भतीजी पूजा बेदी ब्यूटी शहनाज़ हुसैन पर बायोपिक बनाने जा रही हैं, वे इस फिल्म में प्रियंका को लेना चाहती थीं.लेकिन अगले दो साल तक प्रियंका के बिजी शेड्यूल को देखते हुए उन्हें ये फैसला बदलना पड़ा है. प्रियंका के बिजी शेड्यूल के बाद फिल्म की डायरेक्टर पूजा ने ऐश्वर्या को फिल्म के लिए अप्रोच किया है.
एक अख़बार में दिए इंटरव्यू में फिल्म का स्क्रिप्ट लिखने वाले कमलेश पांडे ने कहा है कि ऐश्वर्या हमेशा से उनकी पहली पसंद थी. फिल्म में शहनाज के रोल के लिए उर्दू की अच्छी जानकारी होनी चाहिए. ऐश्वर्या ने ऐ दिल है मुश्किल में काफी अच्छी उर्दू बोली है.
बता दें कि यह बायोपिक शहनाज़ हुसैन की बेटी नीलोफर की किताब Flame: The Inspiring Life Of My Mother पर आधारित होगी. फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे एक मुस्लिम रूढ़िवादी परिवार की लड़की ब्यूटी इंडस्ट्री में सक्सेसफुल बिजनेस वुमन बनती है. हालांकि अभी इस पर ऐश्वर्या की हां का इंतजार किया जा रहा है. फिलहाल ऐश्वर्या फन्ने खां की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म में वह राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी.
ये भी पढ़ेंः फिल्म रिव्यूः मिस्ट्री थ्रिलर है मनोज वाजपेयी की ‘रुख’
[amazon_link asins=’B018VRR7RW,B00NMGQV7K,B00791DUSC,B06XQVZVX5′ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’392ac3df-baff-11e7-bccc-4fbdb28a6855′]
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…