Categories: Uncategorized

बड़े मियां छोटे मियां के प्रमोशंस के दौरान अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के होली प्रैंक का वीडियो हुआ वायरल, वीडियो देख नेटीजेंस की छूटी हंसी (Akshay Kumar And Tiger Shroff’s Holi Prank Goes Viral Amidst ‘Bade Miyan Chote Miyan’ Promotions)

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के प्रमोशंस में बिजी हैं. प्रमोशन के दौरान अक्षय और टाइगर ने होली सेलिब्रेशन के बीच एक ऐसा प्रैंक किया सबकी हंसी छूट रही है. बड़े मियां छोटे मियां का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अक्षय कुमार ने हाल ही में होली के दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फनी विडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो क्लिप में अक्षय शरारती अंदाज में बड़े मजे से टहलते हुए टाइगर श्रॉफ के पास जाते हैं. टाइगर गेट के बाहर रंग से भरी पानी की बाल्टी लेकर खड़े होते हैं.

अक्षय जब टाइगर के पास पहुंचते हैं तो इसके बाद जो होता उसे देखकर यूजर्स और सेलेब्स की हंसी छूट जाती है.

दरअसल अक्षय अपने हाथों में एक नारियल छिपाकर लाते हैं और जैसे ही टाइगर उन पर रंग से पानी की बाल्टी डालते हैं तभी अक्षय नारियल से मारने के लिए तैयार हो जाते हैं.टाइगर के रिएक्शन यूजर्स और सेलेब्स अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा है – बुरा ना मानो होली है. सभी को हैप्पी होली. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देख फैंस हंसी से लोटपोट हो रहे है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

‘पीकू’ की दोबारा रिलीज़ पर इमोशनल नोट के साथ दीपिका पादुकोण ने इरफान खान को याद किया… (Deepika Padukone remembers Irrfan Khan with an emotional note on the re-release of ‘Piku’…)

अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, इरफान खान स्टारर फिल्म ‘पीकू’ साल 2015 में आई थी. पिता-पुत्री…

April 19, 2025

कहानी- आसमान साफ़ है (Short Story- Aasman Saaf Hai)

"हमेशा अपने बच्चों की मां बनकर जीने के अलावा नारी को कभी-कभी अपने पति की…

April 19, 2025
© Merisaheli