रिलीज़ हुआ केसरी का दमदार ट्रेलर (Akshay Kumar’s Kesari’s Trailer Released)
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म केसरी (Kesari ) का दमदार ट्रेलर (Trailer) रिलीज हो गया है. इस फिल्म का अक्षय के फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. इसमें अक्षय कुमार एक योद्धा की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. यह कहानी है उन 21 सिख जवानों की जिन्होंने १० हज़ार अफगानों से टक्कर ली थी. फिल्म में अक्षय के साथ परिणीति चोपड़ा भी हैं. फिल्म के ट्रेलर से पहले इसके कई लुक रिलीज किए जा चुके हैं. केसरी की कहानी गिरीश कोहली और अनुराग सिंह ने मिलकर लिखी है.
3 मिनट के इस ट्रेलर की शुरुआत होती है अक्षय कुमार के डायलॉग से. जहां वो कहते हैं, ”एक गोरे ने मुझसे कहा था कि तुम गुलाम हो, हिंदुस्तान की मिट्टी से डरपोक पैदा होते हैं. आज जवाब देने का वक्त आ गया है.” ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है. 21 सिख जवानों ने कैसे 10 हजार अफगानों से जंग लड़ी ये रोंगटे खड़े कर देने वाला है. ट्रेलर का बैकग्राउंड म्यूजिक जबरदस्त है.
यह फिल्म एतिहासिक युद्ध बैटल ऑफ सारागढ़ी पर आधारित है. फिल्म में अक्षय कुमार हवलदार ईशर सिंह के रोल में नजर आने वाले हैं. ईशर सिंह सिख रेजिमेंट के कमांडर थे. सारागढ़ी का युद्ध साल 1897 में लड़ा गया था. इस युद्ध में 36 सिख रेजिमेंट के 21 जवानों ने 10 हजार अफगान सैनिकों को धूल चटा दी थी.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…