Entertainment

रिलीज़ हुआ केसरी का दमदार ट्रेलर, देखें अक्षय का ज़बरदस्त एक्शन (Akshay Kumar Starrer Kesari Trailer Released)

रिलीज़ हुआ केसरी का दमदार ट्रेलर (Akshay Kumar’s Kesari’s Trailer Released)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म केसरी (Kesari ) का दमदार ट्रेलर (Trailer) र‍िलीज हो गया है. इस फिल्म का अक्षय के फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. इसमें अक्षय कुमार एक योद्धा की भूमिका न‍िभाते नजर आ रहे हैं. यह कहानी है उन 21 सिख जवानों की जिन्होंने १० हज़ार अफगानों से टक्कर ली थी. फिल्म में अक्षय के साथ परिणीति चोपड़ा भी हैं. फिल्म के ट्रेलर से पहले इसके कई लुक र‍िलीज किए जा चुके हैं. केसरी की कहानी गिरीश कोहली और अनुराग सिंह ने मिलकर लिखी है.

3 मिनट के इस ट्रेलर की शुरुआत होती है अक्षय कुमार के डायलॉग से. जहां वो कहते हैं, ”एक गोरे ने मुझसे कहा था कि तुम गुलाम हो, ह‍िंदुस्तान की मिट्टी से डरपोक पैदा होते हैं. आज जवाब देने का वक्त आ गया है.” ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन द‍िखाया गया है. 21 सिख जवानों ने कैसे 10 हजार अफगानों से जंग लड़ी ये रोंगटे खड़े कर देने वाला है. ट्रेलर का बैकग्राउंड म्यूज‍िक जबरदस्त है.

यह फिल्म एतिहासिक युद्ध बैटल ऑफ सारागढ़ी पर आधारित है. फिल्म में अक्षय कुमार हवलदार ईशर सिंह के रोल में नजर आने वाले हैं. ईशर सिंह सिख रेजिमेंट के कमांडर थे. सारागढ़ी का युद्ध साल 1897 में लड़ा गया था. इस युद्ध में 36 सिख रेजिमेंट के 21 जवानों ने 10 हजार अफगान सैनिकों को धूल चटा दी थी.

यह भी पढ़ें: पापा सैफ की तरह गिटार बजाते हैं छोटे नवाब तैमूर, देखें वीडियो (Taimur Playing Guitar Reminds Us Of Saif Ali Khan)

यह भी पढ़ें: कॉफी विद करणः करीना ने प्रियंका को दी चेतावनी, जानिए इसकी वजह (Kareena Kapoor Warns Priyanka Chopra, Know The Reason)
Aneeta Singh

Share
Published by
Aneeta Singh

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli