बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार करीब एक महीने के लिए लंदन रवाना हो गए हैं. बताया जा रहा है कि वो फैमिली के साथ वहीं पर कुछ समय क्वालिटी टाइम स्पैंड करेंगे. अब चुकी उनकी फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप हो रही है, तो ट्रोलर्स उन्हें निशाने पर लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में इंडिया से दूर लंदन में रिलैक्स करने का ऑप्शन उन्होंने चुना है. वैसे लंदन जाने के पीछे उनका एक और मकसद है और वो है उनकी वाइफ ट्टिंकल खन्ना.
मिली जानकारी के अनुसार, कॉलमनिस्ट और ऑथर ट्विंकल खन्ना अपनी उपल्बधियों में एक और उपलब्धि जोड़ने जा रही हैं. दरअसल वो लंदन मास्टर डिग्री करने जा रही हैं और वो भी फिक्शन राइटिंग में. इसी के लिए ट्विंकल ने यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन में एडमिशन लिया है.
पत्नी को छोड़ने लंदन गए खिलाड़ी कुमार – अक्षय अपनी पूरी फैमिली के साथ, यानी कि बेटे, बेटी और पत्नी के साथ लंदन गए हैं. अक्षय कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “लोग अपने बच्चों को कॉलेज छोड़ने जाते हैं, लेकिन मैं अपनी वाइफ को लंदन यूनिवर्सिटी छोड़ने जा रहा हूं, क्योंकि वो फिक्शन राइटिंग में मास्टर करने जा रही है.”
गौरतलब है कि ट्विंकल खन्ना ने कई शानदार किताबें लिखी हैं, जिनमें Pyjamas Are Forgiving, Mrs Funnybones और The Legend Of Lakshmi Prasad को काफी पसंद किया जाता है.
अब मास्टर डिग्री के लिए उन्होंने लंदन यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लिया है तो उन्हें तब तक के लिए वहीं रहना होगा, जबतक वो डिग्री हासिल नहीं कर लेतीं. ऐसे में अक्षय उन्हें वहां छोड़ने के ख्याल से तो गए ही हैं, साथ ही खुद भी रिलैक्स हो लेंगे. क्योंकि उनकी लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों की वजह से वो काफी ज्यादा परेशान हैं, इसलिए फिल्मों से कुछ समय का ब्रेक उनके लिए बेहतर होगा. यही सोचकर पूरी फैमिली के साथ उन्होंने लंदन में बिताना सही समझा.
वहीं अगर अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्मों में ‘कठपुतली’ OTT पर 2 सितंबर को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा उनके पास ‘सेल्फी’, ‘राम सेतु’, ‘OMG 2’, ‘Jolly LLB’ और ‘Soorarai Pottru’ का हिंदी रीमेक भी है.
* डेंगू में खून में प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाता है, बॉडी में प्लेटलेट्स को…
"… मैं नहीं कहती कि शोभा या रंजिता भाभी घर से बाहर मौज-मस्ती करने जाती…
बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…
बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…
एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को करीब 10 बार प्यार…