Categories: FILMEntertainment

अक्षय कुमार की मां का निधन, एक्टर ने इमोशनल पोस्‍ट लिखकर शेयर की न्यूज़ (Akshay Kumar’s mother passes away; actor shares news with emotional note)

अक्षय कुमार की मां का निधन हो गया है. वो काफी समय से बीमार चल रही थीं और मुम्बई के एक हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती थीं. मां के निधन की खबर खुद अक्षय कुमार ने ट्वीटर पर दी है.

अक्षय कुमार ने आज सुबह अपनी मां अरुणा भाटिया के निधन की खबर शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट शेयर किया. अक्षय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘वह मेरी सब कुछ थी. मैं एक असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं. मेरी मां श्रीमती अरुणा भाटिया आज सुबह शांतिपूर्वक इस दुनिया से विदा हो गईं और दूसरी दुनिया में मेरे पिता से फिर मिल गईं. मैं आपकी प्रार्थनाओं का सम्मान करता हूं. मैं और मेरा परिवार दुख के दौर से गुजर रहे हैं.’

बता दें कि अक्षय कुमार की मां को कुछ दिन पहले मुंबई के हीरानंदानी हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. अक्षय, जो लंदन में अपनी फिल्म ‘सिंड्रेला’ की शूटिंग कर रहे थे, मां की तबीयत खराब होने की खबर सुनते ही इंडिया लौट आए थे. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में पहले ही दावा किया गया था कि उनकी मां की हालत क्रिटिकल है, लेकिन अक्षय के फैमिली सोर्सेस ने बताया था कि उन्हें एज रिलेटेड प्रॉबलम्स हैं.

लेकिन अक्षय ने सोमवार को जब मां की सेहत को लेकर एक इमोशनल पोस्ट किया और अपने फैंस से मां की सलामती के लिए दुआ करने की अपील की तो लगा था कि उनकी मां की हालत गम्भीर है. कल शाम उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ‘मेरी मां के लिए आपकी चिंता और शब्दों ने मेरे दिल को छू लिया है. ये मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मुश्किल वक्त है. आपकी एक-एक प्रार्थना बहुत मददगार साबित होगी.’ इस पोस्ट के साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी शेयर की थी.

ये भी पढें:

शादी के आठ साल बाद पत्नी से अलग हुए शिखर धवन, पत्नी आयशा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर बयां किया तलाक का दर्द

अक्षय कुमार की मां अरुण भाटिया की उम्र करीब 77 साल थी और कुछ दिन पहले ही उनके घुटनों की सर्जरी हुई थी. अरुणा भाटिया फिल्म प्रोड्यूसर भी थीं और उन्होंने कई फिल्में प्रोड्यूस की थीं, जिनमें हॉलीडे, नाम सबनम और रुस्तम जैसी फिल्में शामिल हैं.

बता दें कि अक्षय कुमार अपनी मां के बेहद करीब थे और उनसे बहुत प्यार करते थे. वे अक्सर ही मां के साथ फोटोज़ शेयर करते थे. चाहे वो विदेश में शूटिंग कर रहे हों या मदर्स डे हो, वो सोशल मीडिया पर मां के लिए पोस्ट शेयर करना नहीं भूलते थे. शायद यही वजह है कि मां की तबियत खराब होने की खबर मिलते ही वो लंदन में शूटिंग छोड़कर लौट आए थे.

ये भी पढें:

क्या सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल दिसंबर में करने वाले थे शादी? पर अधूरी रह गई दोनों की प्रेम कहानी 

Pratibha Tiwari

Share
Published by
Pratibha Tiwari

Recent Posts

वडील इरफान खान यांच्या पुण्यतिथी आधीच बाबिल खान ची भावूक पोस्ट (Sometimes I feel like giving up and going to Baba- Babil Khan emotional before Papa Irrfan Khan’s death anniversary)

दिवंगत अभिनेता इरफान खान याला जग सोडून बरीच वर्षे झाली असतील, पण त्याच्या आठवणी आजही…

April 25, 2024

पैर हिलाना अपशकुन नहीं, इस बीमारी का संकेत (Leg Shaking Habit Is Good Or Bad)

आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ लोगों को पैर हिलाने की आदत सी होती है.…

April 25, 2024
© Merisaheli