आलिया भट्ट ने अपनी शादी में ख़ूब एंजॉय किया इसमें कोई दो राय नहीं. उन्होंने मेहंदी की रस्म की ख़ूबसूरत लाजवाब तस्वीरें शेयर की, जिसमें पति रणबीर कपूर के साथ ख़ूब मस्ती करते हुए दिखीं. साथ ही परिवार की धूम, डांस-मस्ती भी देखने काबिल थी. एक फोटो में रणबीर कपूर को गले लगाते हुए मानो कह रही हों कि मेरा सब कुछ तुझको अर्प… आलिया की यह अदा उनके फैंस को बेहद पसंद आ रही है.
आलिया ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी के मेहंदी की रस्म की कई बेहतरीन तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें पति रणबीर कपूर के साथ की मस्त फोटो हैं, तो वहीं अपनी सहेलियों और परिवार के लोगों के साथ की शरारतें भी दिख रही हैं.
आलिया ने अपनी सास नीतू कपूर, ननद रिद्धिमा, ननदोई के साथ पति रणबीर की मज़ेदार डांस की तस्वीर भी शेयर की, जिसमें रेड कुर्ते-पाजामे में रणबीर बेहद हैंडसम लग रहे हैं. उनके साथ मां नीतू, बहन और जीजा ताल से ताल मिलाते डांस कर रहे हैं. रणबीर ने आलिया की पसंद की सभी गानों पर अपने जलवे दिखाए और अपने परफॉर्मेंस से अपनी पत्नी को ख़ुश कर दिया. वहीं आलिया के बेस्ट फ्रेंड अयान मुखर्जी ने डीजे की भूमिका निभाई.
एक तस्वीर में रणबीर कपूर ने आलिया की नाम की मेहंदी भी अपने हथेली पर लगाए हैं, जिसे देख आलिया की आंखें भर आईं. आलिया ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि अपने प्यार, दोस्तों परिवार सब का प्यार देखकर वे काफी भावुक हो गई हैं.
आइए देखते हैं आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की मेहंदी की ख़ूबसूरत, आकर्षक भावनाओं से भरी हुई तस्वीरें.
Photo Courtesy: Instagram
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा (Sidharth Chopra) शादी रचाने जा रहे…
विकी कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छावा (Chhaava) को लेकर सुर्खियों में…
नोरा फतेही आणि जेसन डेरुलो यांचे 'स्नेक' गाणे सध्या यूट्यूबवर प्रचंड चर्चेत आहे. या गाण्याने…
भारत— 6 फेब्रुवारी 2024— मूव्हीज, टीव्ही शोज व सेलिब्रिटीजवरील माहितीचा सर्वांत प्रसिद्ध व विश्वसनीय स्रोत…
श्वेताला लहानपणापासूनच प्राण्यांचे वेड. सातेक वर्षांची असताना विस्फारल्या डोळ्यांनी तिने मनीमाऊला घरच्या कोचावरच विताना पाहिले…
सलमान खान (Salman Khan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की जोड़ी ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में…