Categories: FILMEntertainment

वायरल हुई आलिया भट्ट की नई तस्वीर, हॉटनेस ने जीता फैंस का दिल (Alia Bhatt’s New Picture Goes Viral, Hotness Won The Hearts Of Fans)

बॉलीवुड इंडस्ट्री की डीवा आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के लिए लोगों की दीवानगी सर चढ़ कर बोलती है. ‘स्टूडेंट ऑप द ईयर’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में एंट्री मारते ही तहलका मचा दिया. एक से बढ़कर एक फिल्मों में शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाली इस हसीना ने सोशल मीडिया पर अपनी एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की है, जिसे देख फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके ज्यादातर पोस्ट चर्चा का विषय बने रहते हैं. ऐसे में फिर से आलिया की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जो फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. आप भी देखें आलिया की वो वायरल तस्वीर –

ये भी पढ़ें: कपड़े की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आईं करीना कपूर, यूजर ने कहा- बूढ़ी घोड़ी लाल लगाम (Kareena Kapoor Came Under The Target Of Trollers Because Of Clothes, User Said- Old Mare Red Halter)

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी इस नई और खूबसूरत तस्वीर को पोस्ट किया है. इसमें आलिया ने ब्लू कलर की स्ट्रैपलेस बिकिनी पहन रखी है और वो नो मेकअप लुक में नज़र आ रही हैं. जिसमें वो काफी हॉट और खूबसूरत नज़र आ रही हैं. आलिया ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में अपनी बहन शाहीन भट्ट को फोटो क्रेडिट भी दिया है.

ये भी पढ़ें: स्किन की लाइलाज बीमारी से त्रस्त हैं यामी गौतम, बोलीं सालों से कर रही हूं बर्दास्त (Yami Gautam Is Suffering From Incurable Skin Disease, Said I Have Tolerating For Years)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने जैसे ही अपनी इस तस्वीर को पोस्ट किया है, देखते ही देखते वो वायरल होने लग गई. महज कुछ ही घंटों में एक्ट्रेस की इस तस्वीर पर लाखों लाइक्स आ गए. आलिया के चाहने वाले कमेंट सेक्शन में फायर इमोजी और हार्ट इमोजी बनाकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नोरा फतेही ने बोल्डनेस का लगाया जबरदस्त तड़का, पहनी ऐसी ड्रेस कि दंग रह गए फैंस (Nora Fatehi Made A Tremendous Splash Of Boldness, Wore Such A Dress That The Fans Were Stunned)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के पास फिल्मों की लंबी कतार है. वो अपनी हर फिल्म को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. तो वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. खबरों का बाज़ार इस बात को लेकर भी काफी ज्यादा गर्म है कि वो दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हांलांकि इसे लेकर किसी तरह की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है.

Khushbu Singh

Recent Posts

लेक आणि जावयाच्या पहिल्या लग्नाच्या वाढदिवसा निमित्ताने परिणीताची आई रीना चोप्रा यांनी भेट केलं स्वतः रेखाटलेलं सुंदर चित्र (Parineeti Chopra And Raghav Get Special Anniversary Gift From Her Mom Reena, And It’s ‘Hand-Painted’)

अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…

November 19, 2024

असित मोदीसोबतच्या भांडणांच्या चर्चांवर जेठालालने सोडलं मौन(Jethalal Dilip Joshi Holds Producer Asit Modi’s Collar In Massive Fight, Threatened Producer To Leave The Show, Now Jethalal Reveals The Truth)

टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…

November 19, 2024

जागतिक टेलिव्हिजन डेच्या निम्मिताने, मेघा धाडेने पत्रातून मानले टीव्हीचे आभार (Megha Dhade Write Letter for World Televsion Day)

जागतिक टेलिव्हिजन डेच्या निम्मिताने 'सावळ्याची जणू सावली' मालिकेत भैरवीची भूमिका गाजवत असेलेली अभिनेत्री मेघा धाडेने…

November 19, 2024
© Merisaheli