Categories: TVEntertainment

बहन पर किए गए भद्दे कमेंट्स और गालीगलौज पर भड़के अली गोनी, ट्विटर छोड़ने का किया फैसला (Aly Goni quits Twitter, Actor was angry after reading abusive and negative comments targeting his sister)

‘बिग बॉस 14’ और ‘यह है मोहब्बत’ फेम अली गोनी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और सोशल मीडिया के ज़रिए फैंस के साथ हमेशा कनेक्टेड रहते हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर ही अपनी और गर्लफ्रेंड जैस्मिन की फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. लेकिन अब कुछ ऐसा हो गया है कि अली गोनी ने ट्विटर छोड़ने का फैसला लिया है. ट्विटर छोड़ने से पहले एक्टर ने इसकी वजह बताते हुए कहा है कि वो फिलहाल बहुत गुस्से में हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

ट्विटर छोड़ने की वजह बताते हुए अली गोनी ने लिखा कि वे उनकी बहन इल्हाम गोनी को ट्रोल किए जाने से आहत हैं. उन्होंने बताया कि उनकी बहन पर कुछ लोग भद्दे-भद्दे कमेंट्स कर रहे थे. एक भाई होने के नाते उन्हें ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं था, इसलिए उन्होंने ट्विटर से ब्रेक लेने का फैसला किया है.

ट्विटर डिलीट करने से कुछ देर पहले अली गोनी ने ट्वीट किया,“ कुछ अकाउंट देखे, जो मेरे बहन के लिए गाली गलौज वाली भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे और नेगेटिव बातें कर रहे थे. मैं अक्सर कई बातों को नज़रअंदाज़ करता हूं, लेकिन यह एक ऐसी चीज है जिसे मैं नजरअंदाज नहीं कर सकता. यहां मेरे परिवार को घसीटने की हिम्मत मत करो. मैं अभी बहुत गुस्से में हूं मैं अपना अकाउंट डिलीट कर रहा हूं.”

इसके कुछ मिनट बाद ही एक्टर ने ट्विटर पर कहा,“ मैं ट्विटर से कुछ दिनों के लिए ब्रेक ले रहा हूं. मेरे लोगों को बहुत सारा प्यार.”

अली गोनी की गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन ने उन्हें सपोर्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा, “मैं न तो किसी को दोष दे रही हूं और न ही किसी को गलत समझ रही हूं. बस आप सभी से रिक्वेस्ट है कि पॉजिटिव और शांत रहें. जब हम भद्दी बातों का जवाब नहीं देते हैं, तो खुद खत्म हो जाती हैं. अगर आप मुझसे प्यार करते हो तो प्यार करोगे, सिर्फ प्यार.”

बता दें कि अली गोनी अपनी फैमिली से बहुत प्यार करते हैं, खासकर अपनी बहन से और उनके बार में एक शब्द भी गलत बर्दाश्त नहीं सकते. इसी वजह से उन्होंने ये स्टेप भी उठाया है. अली गोनी के फैंस भी उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं और कइयों ने तो कहा है कि आपको इस तरह के लोगों की बातों पर रिएक्ट ही नहीं करना चाहिए.

Merisaheli Editorial Team

Share
Published by
Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः द डिप्लोमैट- भारतीय डिप्लोमैसी को सलाम… (Movie Review- The Diplomat)

“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…

March 15, 2025

आमिर खानने कसं लपवलं त्याचं तिसरं अफेअर, स्वत:च केला खुलासा (How Aamir Khan Hidden New Love Story With Gauri Spratt)

बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…

March 15, 2025

पहला अफेयर- रेत के आंसू (Love Story- Ret Ke Aansu)

“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…

March 15, 2025

ये रे ये रे पैसा ३ ची घोषणा, महाराष्ट्राची हास्यजत्रामधली दिसणार स्टारकास्ट (Yeh Re Yeh Re Paisa 3 announced, Maharashtrachi Hasyajatra star cast will be seen in Movie)

ये रे ये रे पैसा ३ अखेर येत आहे. दोन ब्लॉकबस्टर चित्रपटांनंतर, हिट मराठी कॉमेडी…

March 15, 2025

कहानी- मार्केटिंग (Short Story- Marketing)

“मार्केटिंग! यानी जो दिखता है, वही बिकता है. मैं क्या कोई प्रोडक्ट हूं?” रजतजी ग़ुस्सा…

March 15, 2025
© Merisaheli