Categories: TVEntertainment

बहन पर किए गए भद्दे कमेंट्स और गालीगलौज पर भड़के अली गोनी, ट्विटर छोड़ने का किया फैसला (Aly Goni quits Twitter, Actor was angry after reading abusive and negative comments targeting his sister)

‘बिग बॉस 14’ और ‘यह है मोहब्बत’ फेम अली गोनी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और सोशल मीडिया के ज़रिए फैंस के साथ हमेशा कनेक्टेड रहते हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर ही अपनी और गर्लफ्रेंड जैस्मिन की फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. लेकिन अब कुछ ऐसा हो गया है कि अली गोनी ने ट्विटर छोड़ने का फैसला लिया है. ट्विटर छोड़ने से पहले एक्टर ने इसकी वजह बताते हुए कहा है कि वो फिलहाल बहुत गुस्से में हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

ट्विटर छोड़ने की वजह बताते हुए अली गोनी ने लिखा कि वे उनकी बहन इल्हाम गोनी को ट्रोल किए जाने से आहत हैं. उन्होंने बताया कि उनकी बहन पर कुछ लोग भद्दे-भद्दे कमेंट्स कर रहे थे. एक भाई होने के नाते उन्हें ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं था, इसलिए उन्होंने ट्विटर से ब्रेक लेने का फैसला किया है.

ट्विटर डिलीट करने से कुछ देर पहले अली गोनी ने ट्वीट किया,“ कुछ अकाउंट देखे, जो मेरे बहन के लिए गाली गलौज वाली भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे और नेगेटिव बातें कर रहे थे. मैं अक्सर कई बातों को नज़रअंदाज़ करता हूं, लेकिन यह एक ऐसी चीज है जिसे मैं नजरअंदाज नहीं कर सकता. यहां मेरे परिवार को घसीटने की हिम्मत मत करो. मैं अभी बहुत गुस्से में हूं मैं अपना अकाउंट डिलीट कर रहा हूं.”

इसके कुछ मिनट बाद ही एक्टर ने ट्विटर पर कहा,“ मैं ट्विटर से कुछ दिनों के लिए ब्रेक ले रहा हूं. मेरे लोगों को बहुत सारा प्यार.”

अली गोनी की गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन ने उन्हें सपोर्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा, “मैं न तो किसी को दोष दे रही हूं और न ही किसी को गलत समझ रही हूं. बस आप सभी से रिक्वेस्ट है कि पॉजिटिव और शांत रहें. जब हम भद्दी बातों का जवाब नहीं देते हैं, तो खुद खत्म हो जाती हैं. अगर आप मुझसे प्यार करते हो तो प्यार करोगे, सिर्फ प्यार.”

बता दें कि अली गोनी अपनी फैमिली से बहुत प्यार करते हैं, खासकर अपनी बहन से और उनके बार में एक शब्द भी गलत बर्दाश्त नहीं सकते. इसी वजह से उन्होंने ये स्टेप भी उठाया है. अली गोनी के फैंस भी उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं और कइयों ने तो कहा है कि आपको इस तरह के लोगों की बातों पर रिएक्ट ही नहीं करना चाहिए.

Merisaheli Editorial Team

Share
Published by
Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

गदर २, द कश्मिर फाइल्स हिट होणं म्हणजे भावी पिढीचं नुकसान, नसीरुद्दीन शाह यांच वक्तव्य चर्चेत (Naseeruddin Shah Calls Gadar 2, The Kerala Story Success Disturbing)

'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिसवर जबरदस्त कमाई केली आहे. या चित्रपटाच्या यशाने संपूर्ण बॉलिवूड खूश…

September 11, 2023

काव्य- वसुधैव कुटुंबकम… (Poetry- Vasudhaiva Kutumbakam)

वैश्विक धरातल परभारत की उपस्थितिवसुधैव कुटुंबकम की स्वीकृतिधरा के संरक्षण की संस्तुतिसांस्कृतिक विरासत कीअद्भुत सुवासयह…

September 11, 2023

जब डाकुओं को देख खिलाड़ी अक्षय कुमार का हुआ था बुरा हाल, एक्टर ने ऐसे बचाई थी अपनी जान (When Player Akshay Kumar Felt Bad After Seeing Bandits, Actor Saved his Life Like This)

अक्षय कुमार को बॉलीवुड इंडस्ट्री में खिलाड़ियों का खिलाड़ी कहा जाता है, जो रियल लाइफ…

September 11, 2023

कहानी- तुम्हारा साथ (Short Story- Tumhara Sath)

“जब हम दोनों ने एक-दूसरे के प्रति पूर्ण समर्पण कर दिया, तो फिर हमारा वजूद…

September 11, 2023
© Merisaheli