बॉलीवुड की गॉर्जियस और राइजिंग स्टार अनन्या पांडे (Ananya Pandey) पिछले 5 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में हैं. हालांकि अब तक उनकी कोई भी फिल्म बहुत ज्यादा सक्सेसफुल नहीं हुई है. लेकिन उनके चाहनेवालों की संख्या करोड़ों में हैं, जिनके दिल को उन्हें देखने भर लेने से सुकून मिल जाता है. चाहे जिम लुक हो या कैजुअल एयरपोर्ट, ट्रेडिशनल लुक हो या ग्लैमरस पार्टी लुक, अनन्या के हर लुक पर फैंस प्यार लुटाते हैं.
अनन्या पांडे पिछले काफी समय से आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) के साथ अपने ब्रेकअप (Ananya Pandey breakup) की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, इस बीच उनका नाम कभी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के साथ तो कभी मिस्ट्री मैन के साथ जोड़ा जा रहा है. वहीं अब ब्रेकअप की खबरों के बीच अनन्या पांडे शिव भक्ति (Ananya Pandey Peforms Shiv Pooja) में लीन दिखाई दी.
आज देशभर में श्रावण के सोमवार (Shrawan Somwaar) पर भक्त व्रत उपवास कर रहे हैं और भगवान शिव की पूजा अर्चना कर रहे हैं. ऐसे में आज अनन्या पांडे ने भी आज श्रावण के सोमवार को भगवान शिव की पूजा आराधना की जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस मौके पर अनन्या एकदम सिंपल लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने सिंपल सा सलवार कमीज पहन रखा है और बिलकुल नो मेकअप लुक में दिख रही हैं.
उन्होंने दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अनन्या ने कितने विधिविधान से पूजा की है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “श्रावण सोमवार.” साथ ही त्रिशूल और हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी शेयर की है.
फैंस को अनन्या का भोलेनाथ की भक्ति में डूबा ये अवतार पसंद आ रहा है और वे उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स उन्हें कई तरह के सवाल कर रहे हैं. कुछ तो जानना चाह रहे हैं कि उन्होंने श्रावण सोमवार का व्रत आदित्य रॉय कपूर के लिए रखा है या हार्दिक पंड्या के लिए. या फिर वो किसी और की तलाश के लिए भोलेशंकर को खुश करना चाहती हैं.
महाराष्ट्रातील प्रत्येक प्रांतात एक बोली भाषा बोलली जाते. महाराष्ट्राच्या विदर्भात बोलली जाणारी वऱ्हाडी ही मराठीची अत्यंत महत्त्वाची…
आईआईफा 2025 में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अपने दिवंगत दादाजी और शोमैन…
मैं तो सच में मदहोश हो गई. गाने के हर लफ़्ज़ के साथ जैसे एक…
कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ (Celebrity MasterChef) भले ही टीआरपी की रेस में थोड़ा पीछे…
अभिनेते शरद पोंक्षे यांनी नुकतेच मुंबईच्या लोकसंख्या वाढीवर आपले मत व्यक्त केले आहे. सोबतच त्यांनी…
तुम जब मेरे क़रीब आए, तुमने जब मेरे हाथों को छुआ तो मुझे भी एक…