Categories: FILMEntertainment

अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन को क्यों बनाया था अपनी दुल्हन, शादी के 49 साल बाद बताई मज़ेदार वजह (Amitabh Bachchan reveals one of the reasons why he married Jaya Bachchan, Reveals interesting secret in KBC show)

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) बॉलीवुड के सबसे परफेक्ट कपल माने जाते हैं. बिग बी अपने क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) में कंटेस्टेंट के साथ गेम खेलते हुए उनसे ढेर सारी बातें भी करते हैं और अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी खुलासे करते रहते हैं. अब उन्होंने अपनी शादी से जुड़ा एक मज़ेदार खुलासा किया है और बताया है कि उन्होंने जया बच्चन से शादी करने का फैसला क्यों किया है.

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को 49 साल हो चुके हैं और दोनों को आइडियल कपल माना जाता है. बिग बी ने हाल ही में अपने शो केबीसी 14 में इस बात का खुलासा किया कि जया बच्चन उन्हें क्यों पसंद आई थीं.

हाल ही में ‘केबीसी 14’ (KBC 14) का नया प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में हॉट सीट पर महिला कंटेस्टेंट बैठी हुई है. बिग बी पहले उनके बालों की तारीफ करते हुए कहते हैं कि देवी जी आपके बाल बहुत सुंदर हैं और उससे रिक्वेस्ट करते हैं कि वो अपने दिखाएं. इसके बाद कंटेस्टेंट अपने बाल आगे कंधे की तरफ कर लेती है. यह देख अमिताभ बच्चन कहते हैं, “हमने अपनी पत्नी से ब्याह एक इस वजह से भी किया था क्योंकि उनके केश काफी लम्बे थे.” इतना सुनते ही सब तालियां बजाने लगते हैं.

बता दें अमिताभ और जया की प्रेम कहानी काफी फिल्मी है. आज बिग बी को महानायक बनाने का श्रेय जया बच्चन को ही जाता है. ऐसा कहा जाता है कि करियर के शुरुआती दौर में 12 फ्लॉप फिल्में देने के बाद अमिताभ ने बॉलीवुड छोड़ देने का मन बना लिया था. लेकिन उसी दौरान उन्हें फिल्म ‘जंजीर’ के लिए साइन किया गया और उनके अपोजिट जया बच्चन को लिया गया. ये वो समय था जब अमिताभ के साथ कोई भी हीरोइन काम नहीं करना चाहती थी. लेकिन जया ने उनके साथ फिल्म करने के लिए हामी भर दी. इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन की ज़िंदगी बदल दी. इस फिल्म के बाद ही दोनों ने शादी कर ली.

बता दें कि केबीसी के सेट पर बिग बी द्वारा सुनाए गए किस्से कहानियां और सीक्रेट्स दर्शकों को बहुत पसंद आता है. इसी वजह से शो को लेकर बज भी बना रहता है. दर्शक बिग बी की पर्सनल लाइफ से जुड़ी अनकही कहानियां दर्शकों को खूब एंटरटेन करती हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ऊंचाई’ रिलीज हुई है. सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी कर रही है. फिल्म की कहानी दोस्ती पर आधारित है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli