अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) बॉलीवुड के सबसे परफेक्ट कपल माने जाते हैं. बिग बी अपने क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) में कंटेस्टेंट के साथ गेम खेलते हुए उनसे ढेर सारी बातें भी करते हैं और अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी खुलासे करते रहते हैं. अब उन्होंने अपनी शादी से जुड़ा एक मज़ेदार खुलासा किया है और बताया है कि उन्होंने जया बच्चन से शादी करने का फैसला क्यों किया है.
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को 49 साल हो चुके हैं और दोनों को आइडियल कपल माना जाता है. बिग बी ने हाल ही में अपने शो केबीसी 14 में इस बात का खुलासा किया कि जया बच्चन उन्हें क्यों पसंद आई थीं.
हाल ही में ‘केबीसी 14’ (KBC 14) का नया प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में हॉट सीट पर महिला कंटेस्टेंट बैठी हुई है. बिग बी पहले उनके बालों की तारीफ करते हुए कहते हैं कि देवी जी आपके बाल बहुत सुंदर हैं और उससे रिक्वेस्ट करते हैं कि वो अपने दिखाएं. इसके बाद कंटेस्टेंट अपने बाल आगे कंधे की तरफ कर लेती है. यह देख अमिताभ बच्चन कहते हैं, “हमने अपनी पत्नी से ब्याह एक इस वजह से भी किया था क्योंकि उनके केश काफी लम्बे थे.” इतना सुनते ही सब तालियां बजाने लगते हैं.
बता दें अमिताभ और जया की प्रेम कहानी काफी फिल्मी है. आज बिग बी को महानायक बनाने का श्रेय जया बच्चन को ही जाता है. ऐसा कहा जाता है कि करियर के शुरुआती दौर में 12 फ्लॉप फिल्में देने के बाद अमिताभ ने बॉलीवुड छोड़ देने का मन बना लिया था. लेकिन उसी दौरान उन्हें फिल्म ‘जंजीर’ के लिए साइन किया गया और उनके अपोजिट जया बच्चन को लिया गया. ये वो समय था जब अमिताभ के साथ कोई भी हीरोइन काम नहीं करना चाहती थी. लेकिन जया ने उनके साथ फिल्म करने के लिए हामी भर दी. इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन की ज़िंदगी बदल दी. इस फिल्म के बाद ही दोनों ने शादी कर ली.
बता दें कि केबीसी के सेट पर बिग बी द्वारा सुनाए गए किस्से कहानियां और सीक्रेट्स दर्शकों को बहुत पसंद आता है. इसी वजह से शो को लेकर बज भी बना रहता है. दर्शक बिग बी की पर्सनल लाइफ से जुड़ी अनकही कहानियां दर्शकों को खूब एंटरटेन करती हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ऊंचाई’ रिलीज हुई है. सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी कर रही है. फिल्म की कहानी दोस्ती पर आधारित है.
हल्की सी बूंदाबांदी शुरू हो गई. वह बूंदों की सरगम पर फिर गुनगुनाने लगी. उसका…
गणपति बप्पा का विसर्जन करने के बाद अब अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन…
मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) का नाम 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार है,…
मलायका अरोरावर दुःखाचा डोंगर कोसळला आहे. तिचे वडील अनिल अरोरा यांनी आज सकाळी त्यांच्या फ्लॅटच्या…
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके पापा अनिल अरोड़ा …
उस पेड़ पर कुछ पंछी उछल-कूद रहे थे. कभी वो इस डाली पर बैठते, तो…