‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 16वें सीजन (KBC- Season 16) में आए इंजीनियर लड़के ने जब अविवाहित लड़की (Unmarried Women) को बताया, तो होस्ट बने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने लगा दी उनकी क्लास.
‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 16वां सीजन लेकर आए अमिताभ बच्चन ने सेट पर आए कंटेस्टेंट कृष्णा सेलुकर को अच्छा खासा पाठ पढ़ा दिया. असल में कंटेस्टेंट कृष्णा सेलुकर ने अपनी भावुक कहानी के बीच अविवाहित महिलाओं को ‘बोझ’ बता डाला बस इसी बात पर बिग बी ने उनकी क्लास लगा दी.
केबीसी सीजन 16 के हाल ही एपिसोड में इंजिनियर कृष्णा सेलुकर आए थे. इंजीनियरिंग की डिग्री होने के बाद उनके पास नौकरी नहीं है. गेम के बीच में बेरोजगार कृष्णा सेलुकर ने अपनी स्थिति की तुलना एक अविवाहित महिला कर डाली. कृष्णा ने कहा- अगर मैं कहूं कि अविवाहित लड़की घरवालों पर बोझ होती है ना सर, तो वैसे ही एक उमर होने के बाद बेरोजगार लडका भी उतना ही बोझ बन जाता है.
यह बात सुनते ही बिग बी ने कंटेस्टेंट को तुरंत टोक दिया. बोले- एक बात बताएं आपको. लड़की जो है न, वो बोझ कभी नहीं होती. बहुत बड़ी शान होती है महिला. सुपर स्टार की ये बात सुनते वहां पर बैठे ऑडियंस ने तालियां बजानी शुरू कर दी.
चैनल की तरफ से शेयर किए गए एक प्रोमो में अमिताभ कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि जो महिलाएं नौकरी नहीं करतीं वो ये बताने में संकोच करती हैं कि वे हाउस वाइफ हैं. जबकि हाउस वाइफ से ज्यादा काम और मेहनत कोई नहीं सकता. वो पूरा घर संभालती है. पति और बच्चे संभालती हैं, खान-पीना बनाती हैं, इंतजार करती हैं रात तक जब तक पति न आ जाए, बच्चे सो न जाए तब तक वह खुद खाना नहीं खातीं.
हाउस वाइफ के प्रति बिग बी की सम्मान की ये भावना देख वहां पर बैठे दर्शक जोर जोर से तालियां बजाने लगे.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…