Entertainment

एमी जैक्सन: पहले बॉयफ्रेंड संग सगाई के बाद बन गई थीं मां, फिर टूटा रिश्ता, अब नए बॉयफ्रेंड संग की सगाई, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें (Amy Jackson and Ed Westwick host dreamy engagement dinner party in London, share romantic PICs)

बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन (Amy Jackson) ने दोबारा इंगेजमेंट कर लिया है. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड संग सगाई कर ली है और इंगेजमेंट पार्टी की बेहद खूबसूरत और रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. 

फिल्म ‘एक दीवाना था’ से चर्चा में आईं एक्ट्रेस एमी जैकसन (Amy Jackson) सिंह इज ब्लिंग, आई, क्रैक जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं और हॉलीवुड के भी कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं. भारत से लेकर विदेशों तक में उनके फैंस हैं. सोशल मीडिया पर भी अच्छी फैन फॉलोइंग है. हालांकि अपनी सगाई (Amy Jackson’s engagement) की गुड न्यूज उन्होंने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थी और अब एमी ने एंगेजमेंट डिनर पार्टी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.

एमी ने अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर एड वेस्टविक (Ed Westwick) के साथ सगाई की है. इंगेजमेंट के बाद उन्होंने एक डिनर पार्टी भी होस्ट की. अब ड्रीमी एंगेजमेंट डिनर पार्टी (Amy Jackson and Ed Westwick host dreamy engagement dinner party) की तस्वीरें शेयर कर उन्होंने फैंस के साथ अपनी खुशियां बांटी हैं. 

एमी जैक्सन की डिनर पार्टी किसी मैजिकल मोमेंट से कम नहीं थी. इसमें वो अपने मंगेतर संग रोमांटिक होती नजर आ रही हैं. इस पार्टी में कपल ने डांस भी किया और एक दूसरे को किस करते हुए पोज़ दिया. वहीं एक तस्वीर में एमी अपने बेटे का हाथ थामे नजर आ रही हैं. उनकी ये एंगेजमेंट डिनर पार्टी की तस्वीरें आते ही छा गई हैं. फैंस लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं और कपल पर प्यार बरसा रहे हैं. 

एमी और एड पिछले दो साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की पहली मुलाकात रेस ट्रैक पर हुई थी, जहां एक्टर ने उन्हें कॉफी के लिए पूछा था. एड ने उन्हें  स्विट्जरलैंड में डायमंड रिंग पहनाई थी और घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया और एमी ने तुरंत हां कर दी थी.

बता दें कि एमी की इससे पहले एक बार और सगाई हो चुकी है. मार्च 2019 में एमी ने George Panayiotou से लंदन में एक ग्रैंड पार्टी में सगाई की थी. पहले बॉयफ्रेंड से एमी को एक बेटा भी है. 2019 में वो मां बनी थीं. कपल ने 2020 में डेस्टिनेशन वेडिंग करने की प्लानिंग की थी. लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया था, जिसके बाद वो एड के साथ रिलेशनशिप में आईं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

पेट संबंधी तमाम तकलीफों से राहत के लिए 11 पावरफुल योगासन (11 Powerful Yoga Practice for Relieving All Stomach Issues)

पाचन संबंधी परेशानियां कॉमन हैं, जिसमें गैस और कब्ज़ की समस्या होना आम बात है.…

June 25, 2025

कहानी- सौतेला पति (Short Story- Sautela Pati)

"आपके हिसाब से तो पत्नी भी सौतेली हो सकती है." "बिल्कुल! मैं भी तो इन्हें…

June 25, 2025
© Merisaheli