Entertainment

अनन्या पांडे-आदित्य कपूर फिर बांहों में बांहे डाले आए नजर, देर रात डिनर डेट पर जताया खुल्लमखुल्ला प्यार (Ananya Panday caught getting cosy with Aditya Roy Kapur, leans on his shoulders and holds his arm, Video goes viral)

ग्लैमर गर्ल अनन्या पांडे (Ananya Panday) पिछले काफी समय से बॉलीवुड के हैंडसम हंक आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) को डेट कर (Ananya Panday-Aditya Roy Kapur dating) रही हैं. हालांकि दोनों ने इस रिश्ते को पब्लिकली कन्फर्म नहीं किया है. लेकिन दोनों को अक्सर एक साथ इवेंट्स और रोमांटिक डिनर पर स्पॉट किया जाता है, जहां दोनों साथ टाइम स्पेंड करते नज़र आ जाते हैं. अब एक बार फिर बीती रात दोनों को एक साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया, जिसकी वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल (Ananya Panday-Aditya Roy Kapur’s viral video) हो रही हैं. 

अनन्या पांडे और आदित्य रॉय (romoured couple Ananya Panday-Aditya Roy Kapur) फ्राइडे नाइट को मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुए. दोनों डिनर डेट के लिए वहां पहुंचे थे. हालांकि दोनों अपनी अपनी कार में रेस्टोरेंट पहुंचे, लेकिन बाद में रेस्टोरेंट का एक इनसाइड वीडियो वायरल हो गया, जिसमें अनन्या कभी आदित्य के कंधे पर सिर टिकाए नजर आईं तो कभी उनका हाथ थामे दिखाई दीं. इस वायरल वीडियो ने एक तरह से दोनों के रिलेशनशिप में होने की बात कन्फर्म कर दी है. 

वीडियो में दोनो ब्लैक कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आए. दोनों सामने खड़े किसी शख्स से बातचीत में मशगूल हैं और रोमांटिकली खड़े हैं. अनन्या के बॉडी लैंग्वेज से साफ लग रहा है कि वो आदित्य संग प्यार में हैं. हालांकि आदित्य पब्लिकली इस तरह खड़े होने को लेकर थोड़ा अनकंफर्टेबल दिखाई दे रहे हैं. वो एक बार अनन्या से हाथ छुड़ाने की कोशिश करते भी दिखे.

इस वजह से अनन्या ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गई हैं. लोगों का कहना है कि अनन्या जबरदस्ती आदित्य के क्लोज आने की कोशिश कर रही हैं, जबकि आदित्य को ये पसंद नहीं आ रहा है. एक यूजर ने लिखा कि वो अनन्या को इग्नोर कर रहा है, और अनन्या जबरदस्ती उससे चिपकने की कोशिश कर रही है. कुछ यूजर्स इसे कैमरे के सामने की नौटंकी भी कह रहे हैं. हालांकि कुछ यूजर्स को दोनों की जोड़ी पसंद भी आ रही है और वे कॉमेंट सेक्शन में लव इमोजी भेजकर इस रूमर्ड कपल पर प्यार बरसाते भी नजर आ रहे हैं. 

बता दें आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे के रिश्ते की खबरें काफी वक्त से आ रही हैं. कुछ महीने पहले दोनों स्पेन में वेकेशन मनाते भी दिखे थे, जहां से दोनों की रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थीं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli