Categories: FILMEntertainment

अनन्या पांडे मालदीव में एन्जॉय कर रही हैं वेकेशन, बिकनी में दिखा एक्ट्रेस का हॉट अंदाज़ (Ananya Panday Enjoying Vacation in Maldives, Her Hot Bikini Photos Goes Viral on Internet)

बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी और एक्ट्रेस अनन्या पांडे नए साल का जश्न मनाने के लिए इन दिनों मालदीव वेकेशन पर हैं, जहां वो अपने वेकेशन को खूब एन्जॉय कर रही हैं. अपनी खूबसूरती और अपनी दिलकश अदायगी से लोगों को दीवाना बनाने वाली अनन्या पांडे का नाम बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में शुमार है, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अनन्या के चाहने वाले उनकी फोटोज़ का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. इस बीच अनन्या की मालदीव वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं, जिनमें अनन्या बिकनी पहनकर अपना हॉट अंदाज़ दिखा रही हैं.

अनन्या ने अपने मालदीव वेकेशन की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिनमें उनका हॉट अवतार देखते ही बन रहा है. उनकी तस्वीरों को फैन्स न सिर्फ पसंद कर रहे हैं, बल्कि अपना प्यार भी लुटा रहे हैं.

अनन्या की तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे उन्होंने मालदीव को अच्छी तरह से एक्सप्लोर कर लिया है और बिकिनी पहनकर वो बीच के किनारे चिल आउट करती दिख रही हैं. इन फोटोज़ को लेकर अनन्या काफी सुर्खियां बटोरी रही हैं. यह भी पढ़ें: 2020: टीवी की इन 20 एक्ट्रेसेस ने अपनी बिकिनी फोटोज़ से बढ़ाया इंटरनेट का पारा, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए इनके बिकिनी फोटोज़ (Most Popular ‘Bikini Girl-2020’ On Tv, See Their Hot And Sexy Bikini Photos)

अपनी लेटेस्ट बिकिनी फोटोज़ में अनन्या समंदर के किनारे बैठी हैं और सुकून भरे लम्हों को आनंद ले रही हैं. इसके अलावा कुछ तस्वीरों में उनका मस्ती भरा अंदाज़ भी दिख रहा है और वो बर्गर खाती हुई नज़र आ रही हैं. अनन्या के फैन्स उनकी इन हॉट तस्वीरों को न सिर्फ लाइक कर रहे हैं, बल्कि कमेंट्स करके अपना प्यार भी जता रहे हैं. उनका ये खूबसूरत अंदाज़ फैन्स को दीवाना बना रहा है.

अनन्या बॉलीवुड की उन चंद यंग एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्हें फैन्स शुरू से ही काफी पसंद करते हैं. इतना ही नहीं उनके चाहने वालों में कई ऐसे भी हैं जो उन्हें स्टॉक भी करते हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर अनन्या के फैन्स की भरमार है, जो उनकी लेटेस्ट तस्वीरों का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं.

बता दें कि चुलबुली और नटखट सी नज़र आने वाली अनन्या पांडे अपनी फिटनेस को लेकर काफी सीरियस हैं और वो अपनी सेहत व फिटनेस का खास ख्याल रखती हैं. उन्हें अक्सर जिम के बाहर स्पॉट किया जाता है. फिट रहने के लिए घंटों जिम में पसीना बहाने वाली अनन्या अपनी डायट का भी खास ख्याल रखती हैं, लेकिन मालदीव वेकेशन पर वो सब कुछ भूलाकर बस एन्जॉय कर रही हैं. यह भी पढ़ें: सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक, ये हैं बॉलीवुड के दिलफेंक आशिक, एक की तो 10 से ज्यादा गर्लफ्रेंड हैं (Stories Of Bollywood Lover Boys)

जानकारी के लिए बता दें कि अनन्या के साथ ईशान खट्टर भी मालदीव में नज़र आए हैं. शाहिद कपूर के भाई और एक्टर ईशान ने मालदीव पहुंचने के बाद अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमे वो अपनी बॉडी दिखा रहे हैं. तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है, जैसे उन्हें अनन्या ने क्लिक की है. अनन्या और ईशान खट्टर साल 2020 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘खाली-पीली’ में साथ नज़र आए थे, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई थी.

बहरहाल, अनन्या के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2019 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था और उनकी पहली फ़िल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ थी, जिसमें टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया भी नज़र आए थे. अपनी डेब्यू फ़िल्म से ही अनन्या फैन्स के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाने में कामयाब रहीं. इस फ़िल्म के बाद अनन्या ने ‘खाली-पीली’, ‘पति-पत्नी और वो’ में काफी सराहनीय काम किया था. ख़बर है कि जल्द ही अनन्या दीपिका पादुकोण और सिद्धार्थ चतुर्वेदी के साथ शकुन बत्रा की फ़िल्म में नज़र आएंगी.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

गौहर खान दुसऱ्यांदा आई होणार : पती जैदसोबत नाचताना बेबी बंपचे केले प्रदर्शन (Gauahar Khan And Zaid Darbar Announce Second Pregnancy)

अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…

April 10, 2025

अखेर पटले! (Short Story: Alher Patle)

आई येता जाता लग्न कसे महत्त्वाचे आहे हे तिला समजावून सांगणाचा क्षीण प्रयत्न करीत होती.…

April 10, 2025

कोण होतीस तू, काय झालीस तू! मालिकेसाठी अभिनेत्री गिरीजा प्रभू घेतेय लाठीकाठीचं प्रशिक्षण ( Actress Girija Prabhu is undergoing training of lathikathi For Kon Hotis Tu Kay zalis Tu Serial)

स्टार प्रवाहवर २८ एप्रिलपासून सुरु होणाऱ्या कोण होतीस तू, काय झालीस तू या मालिकेतून प्रेक्षकांची…

April 10, 2025

कहानी- मन की गुल्लक (Short Story- Mann Ki Gullak)

"मैं 45 साल का हो गया हूं. मनमौजी ज़िंदगी जीता हूं. अच्छा दोस्त बनने का…

April 10, 2025
© Merisaheli