अनन्या पांडे (Ananya Pandey) बॉलीवुड की उभरती ऐक्ट्रेस में से एक हैं. कुछ ही साल पहले शुरू हुए उनके फिल्मी करियर ने काफी कम समय में उन्हें बेहद फेम दिलाया है. ऐक्ट्रेस फैंस से लेकर पैपराजी तक की फेवरेट बन गई हैं. आज अनन्या कई बड़े एक्टर्स के साथ काम कर रही हैं, लेकिन उनके फेवरेट एक्टर्स कौन है शायद आप ये नहीं जानते होंगे. तो आइए जानते हैं कौन हैं अनन्या के फेवरेट एक्टर और एक्ट्रेस.
शाहरुख नहीं बल्कि ये हैं अनन्या के फेवरेट एक्टर – अनन्या पांडे के बारे में अक्सर कहा गया है कि वो बॉलीवुड में शाहरुख खान को सबसे बेस्ट मानती हैं. चूंकि शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान उनकी बेस्ट फ्रेंड हैं इसलिए वो शाहरुख को अंकल बुलाती हैं. ऐसे में वो उन्हें प्रेरणा के तौर पर मानती हैं, लेकिन वहीं बात करें बॉलीवुड के यंग स्टार्स की तो अनन्या रणवीर सिंह के स्टाइल और वरुण धवन के डांस की दीवानी हैं. वो दोनों एक्टर्स के साथ काम भी करना चाहती हैं. खैर ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि बड़े पर्दे पर आखिर कब अनन्या रणवीर और वरुण के साथ रोमांस करती हैं.
बेस्ट के पापा जैसा ब्वॉयफ्रेंड चाहिए – अनन्या यूं तो अभी अपने कैरियर पर फोकस कर रही हैं और फिलहाल उनका स्टेट्स सिंगल है. लेकिन वो एक इंटरव्यू में कह चुकी हैं कि उन्हें रियल लाइफ में शाहरुख खान जैसा लड़का चाहिए. उन्हें किंग खान की तरह प्यार करने और आंखों में आंखें डालकर देखने वाला इंसान पसंद है’. बता दें शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग ऑफ रोमांस कहा जाता है.
कार्तिक और ईशान खट्टर को कर चुकी हैं डेट – अनन्या पांडे कार्तिक आर्यन और ईशान खट्टर को डेट कर चुकी हैं. हालांकि दोनों ही रिलेशनशिप को बारे में उन्होंने खुलकर कभी रिवील नहीं किया, लेकिन कहा जाता है कि ईशान खट्टर के साथ वो लगभग दो साल तक रिश्ते में थीं. वहीं कार्तिक के साथ कुछ महीने तक साथ थीं.
शोपोहॉलिक हैं अनन्या पांडे – वैसे तो आज के समय में हर लड़की को शॉपिंग करना पसंद है ठीक उसी तरह अनन्या भी शॉपिंग की दीवानी हैं. वो जब भी इंडिया या विदेश यात्रा करती हैं वहां से काफी ज्यादा शॉपिंग करती हैं. स्टाइलिश अनन्या के पास दुनिया के कई बड़े ब्रैंड्स के कपड़े, बैग्स और जूतों के भारी कलेक्शन है.
करण की स्टूडेंट बनकर हुई थीं बड़े पर्दे पर एंट्री- अनन्या ने साल 2019 में करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ से बॉलिवुड में एंट्री ली थी. इस फिल्म में वो टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया के साथ नजर आईं थीं. फिल्म खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन इस फिल्म के लिए अनन्या को बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.
टीवी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन से उनके हसबैंड पराग त्यागी बेहद टूट गए हैं.…
टीवी शो भाबीजी घर पर हैं (bhabiji ghar par hai) फेम शुभांगी अत्रे (shubhangi atre)…
हाल ही में तमिल एक्टर विष्णु विशाल (Tamil Actor Vishnu Vishal) और बैडमिंटन चैंपियन ज्वाला…
तब वह अपने पति के भटके कदमों को बांधने में सफल हुई थी. पर उसके…
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ में बैलेंस बनाकर चलती…
राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…