Categories: TVEntertainment

देखें बेबी बॉय का वेलकम करने के बाद अस्पताल से अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी की अनसीन तस्वीरें! (Anita Hassanandani And Rohit Reddy’s Unseen Photos Welcoming Baby Boy In The Hospital)

नागिन फेम एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने हाल ही बेटे का जन्म दिया है. बेटे के आगमन की खुशखबरी अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की. इस गुड न्यूज़ को शेयर करने के साथ रोहित पत्नी अनीता के साथ वाली एक फोटो शेयर की हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कुछ और तस्वीरें भी शेयर कीं, जिनमें बेबी बॉय के होने के बाद अपने बेस्ट फ्रेंड मुश्ताक शेख और एकता कपूर के साथ जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

लंबे इंतज़ार के बाद टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी के घर नन्हे बच्चे किलकारी गुंजी. मंगलवार को अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी के घर पहले बच्चे का आगमन हुआ.

इस गुड न्यूज़ की अनाउंसमेंट डैडी रोहित रेड्डी ने सोशल मीडिया पर की. गुड न्यूज़ शेयर करते हुए रोहित ने एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें अनीता को बेबी बंप  के साथ लेटा हुआ जा सकता है. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया है- “ओह बॉय”

जल्द ही अनाउंसमेंट करने के बाद रोहित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर न्यू मॉम की एक झलक साजा की है. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर में कपल को एक-दूसरे का हाथ पकडे और मुस्कुराते हुए दिखाया गया है.  पोस्ट की गई तस्वीर में कैप्शन लिखा- ” लव यू, बेबी, अब तक का सबसे खूबसूरत पल”.

.

बेटा होने की खुशी में पापा बने रोहित ख़ुशी से नाचने लगे. रोहित ने पूरे परिवार और अस्पताल के स्टाफ के तस्वीरें लीं और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया.

रोहित ही नहीं, यहां तक कि लेखक मुश्ताक शेख और एकता कपूर के करीबी दोस्तों ने भी हॉस्पिटल से इस कपल की तस्वीरें साझा की हैं.

इस तस्वीर ने अनीता के साथ उनके खास दोस्त मुश्ताक और पति रोहित रेड्डी रहे हैं.

राइटर मुश्ताक ने इस अपने इंस्टाग्राम पर लिया है साथ में कमेंट किया हैं, “इट्स ए बॉय!  प्राउड पापा और मम्मी के साथ.”

जबकि एकता ने इस तस्वीर पैर कमेंट किया है.”बधाई @rohitreddygoa n @anitahassanandani मम्मी डैडी क्लब में आपका स्वागत है !! Yayyyyy”

बता दें कि रोहित रेड्डी और अनीता हसनंदानी साल 2013 में शादी के बंधन में बंध गए थे.39 वर्षीय अनीता हसनंदानी ने पिछले साल अक्टूबर में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. जब से कपल ने प्रेग्नेंसी की घोषणा की है, तब दोनों ही अपने-अपने इंस्टाग्राम पर मजेदार और मनमोहक तस्वीरें और वीडियोज़ साझा कर रहे हैं. इन तस्वीरों और वीडियोज़ में गर्भावस्था के नौ महीनों के दौरान खाए जाने वाले स्वादिष्ट खाने  मज़ा लेते हुए, छुट्टियां मनाते हुए  और खुद को बच्चे के लिए तैयार करते हुए देखे गए.

 स्टार प्लस के टीवी शो “काकवंजलि”, “ये है मोहब्बतें” और कलर्स के “नागिन”  जैसे शो अनीता से अच्छी खासी पहचान मिली. इनके बाद तो अनीता टीवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा बन गई. अनीता ने टी शो के साथ-साथ बॉलीवुड की  “कृष्णा कॉटेज” और “रागिनी एमएमएस 2”  में एक्टिंग की है.

और भी पढ़ें: श्वेता तिवारी ने ऐसे घटाया 10 किलो वज़न, पोस्ट शेयर करके बताया फिटनेस का राज़ (Shweta Tiwari Weight Loss Journey: Shweta Tiwari Lost 10 Kg By This Fitness And Diet Secret)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli