Categories: TVEntertainment

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने सेलिब्रेट की अपने रिलेशनशिप की तीसरी सालगिरह, कपल ने शेयर किया रोमांटिक वीडियो (Ankita Lokhande and Vicky Jain Celebrate 3rd Anniversary of Their Relationship, Couple Shares a Romantic Video)

सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में अर्चना का किरदार निभाकर लोगों के दिलों की जीतने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि आज अंकिता लोखंडे बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ अपने रिलेशनशिप की तीसरी सालगिरह सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर कपल ने एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है, जो तेज़ी से फैन्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. दरअसल, अपने रिश्ते के तीन साल पूरे होने पर अंकिता और विक्की जैन एक-दूसरे के साथ रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आए और साथ होने की खुशी उनके चेहरे पर साफ-साफ दिखाई दे रही है.

Photo Credit: Instagram
Photo Credit: Instagram

बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ रिलेशनशिप के तीन साल पूरे होने की खुशी में अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अंकिता पिंक साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं, जबकि विक्की जैन सफेद कुर्ते में काफी जंच रहे हैं. कपल बॉलीवुड के एक रोमांटिक सॉन्ग पर एक-दूसरे के साथ डांस करते हुए नज़र आ रहा है. अंकिता ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- ‘तीन साल… 3 ईयर्स ऑफ टूगेदरनेस…’ यह भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे ने खेली बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग होली, सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स ने किया ट्रोल (Ankita Lokhande Trolled by SSR Fans For Playing Holi With Boyfriend Vicky Jain)

अंकिता ने जैसे ही वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, वैसे ही उनके चाहने वाले और फैन्स ने बधाई देना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट करके अंकिता और विक्की को अपने रिलेशनशिप के तीन साल पूरे करने पर शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही कई फैन्स ने कपल से यह भी पूछा है कि वो शादी कब करेंगे? इस बीच एक्ट्रेस निशा रावल ने लिखा- ‘सो स्वीट मुबारक हो स्वीटहार्ट’, जबकि अंकिता की बेस्ट फ्रेंड रश्मि देसाई ने भी उनके वीडियो पर हार्ट इमोजी के ज़रिए प्यार लुटाया है.

Photo Credit: Instagram
Photo Credit: Instagram

आपको बता दें कि अंकिता और उनके बॉयफ्रेंड विक्की जैन तीन सालों से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों के बीच हर गुज़रते दिन के साथ रिश्ता और भी मज़बूत होता जा रहा है. कपल को कई खास मौकों पर एक-दूसरे के साथ देखा जाता है, जबकि अंकिता को कई बार विक्की के साथ वेकेशन एन्जॉय करते हुए भी देखा गया है. त्योहारों से लेकर हर महत्वपूर्ण इवेंट पर दोनों एक-दूजे के साथ नज़र आते हैं और सोशल मीडिया पर भी दोनों की तस्वीरों की भरमार है.

Photo Credit: Instagram
Photo Credit: Instagram

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली अंकिता लोखंडे भी अक्सर अपने बॉयफ्रेंड के साथ खास लम्हों को कैमरे में कैद करके अपने फैन्स के साथ शेयर करती हैं. इससे पहले होली के खास मौके पर भी अंकिता को विक्की जैन के साथ देखा गया था. होली पर अंकिता अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के रंग में सराबोर होकर मस्ती में झूमती हुई नज़र आई थीं और एक्ट्रेस ने होली सेलिब्रेशन का वीडियो भी शेयर किया था. यह भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे ने फ्रेंड श्रद्धा आर्या के साथ शेयर किया ये वीडियो, कहा जब ‘पवित्र रिश्ता’ मिला ‘कुमकुम भाग्य’ से, एकता कपूर ने कहा, क्यूटीज़ (Ankita Lokhande Shares Video With Friend Shraddha Arya, Says When Pavitra Rishta Meets Kundali Bhagya)

Photo Credit: Instagram
Photo Credit: Instagram

गौरतलब है कि दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद अंकिता बिल्कुल तन्हा हो गई थीं, लेकिन आगे चलकर उनकी ज़िंदगी में विक्की जैन आए और दोनों के रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से हुई, फिर दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे. अब अंकिता के चाहने वाले उन्हें दुल्हन के रूप में देखने को बेताब है, इसलिए उनसे पूछ भी रहे हैं कि आखिर वो शादी कब करेंगी?

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

सिकंदरच्या सेटवर सलमान खानने बालकलाकारांना केलं खुश, छोटी छोटी स्वप्न केली साकार(Salman Khan Fulfills Dreams Of Kids During Shoot of Sikandar, Buys Gifts For Them)

सलमान खानचा 'सिकंदर' हा चित्रपट निर्मात्यांच्या आणि स्वतः भाईजानच्या अपेक्षांवर खरा उतरला नाही. चित्रपटाचा खर्च…

April 11, 2025

सुष्मिता सेनची वहिनी ऑनलाईन विकतेय कपडे, आर्थिक परिस्थितीमुळे सोडावी लागली मुंबई (Sushmita Sen’s ex-bhabhi Charu Asopa sells clothes online, leaves Mumbai )

राजीव सेनपासून घटस्फोट घेतल्यानंतर, सुष्मिता सेनची वहिनी चारू असोपाने मुंबईला निरोप दिला आहे. आर्थिक संकटामुळे,…

April 11, 2025

“मिशन मुंबई” ॲक्शन चित्रपटाच्या चित्रीकरणाला सुरुवात (Shooting of action film “Mission Mumbai” begins)

ॲक्शन चित्रपटाची क्रेझ साउथ चित्रपटांसोबतच बॉलिवूड मध्येही असते. आता ती मराठी चित्रपटात पाहायला मिळेल. “मिशन…

April 11, 2025

समर हेल्थ: गर्मी के मौसम में ऐसे रखें अपना ख़्याल (Summer Health: Take care of yourself in summer season)

समर में चिलचिलाती धूप और बढ़ती गर्मी की वजह से स्वास्थ्य बिगड़ने में ज़्यादा देर…

April 11, 2025

‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ या चित्रपटाची ३०वर्षांनंतरही जादू कायम (Shah Rukh Khan, Kajol’s Dilwale Dulhania Le Jayenge statue to be unveiled at Leicester Square in London)

बॉलिवूडच्या इतिहासातील एक अजरामर प्रेमकथा ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ (DDLJ) आता अधिक खास बनली आहे.…

April 11, 2025
© Merisaheli