Categories: TVEntertainment

विक्की जैन से शादी की खबरों के बीच अंकिता लोखंडे को मिला खास गिफ्ट, होने वाली दुल्हनिया ने दिखाई तोहफे की झलक (Ankita Lokhande Got a Special Gift Amid Her Wedding Rumors With Vicky Jain, Actress Shows Glimpse of It)

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई लव बर्ड्स की शादी की खबरें लगातार सुनने को मिल रही हैं. कैटरीना कैफ-विक्की कौशल, रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, राजकुमार राव-पत्रलेखा की शादी की खबरें जहां बॉलीवुड इंडस्ट्री में सुर्खियां बटोर रही हैं तो वहीं टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी की खबरों के चलते चर्चा में हैं. खबरों की मानें तो टीवी सीरियल्स से लेकर बॉलीवुड की कई फिल्मों में एक्टिंग से अपनी खास पहचान बनाने वाली अंकिता लोखंडे जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ सात फेरे लेकर अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने वाली हैं. विक्की जैन के साथ शादी की खबरों के बीच अंकिता लोखंडे को खास गिफ्ट मिला है और होने वाली दुल्हनिया ने तोहफे के झलक अपने फैन्स को दिखाई है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बता दें कि विक्की जैन से पहले अंकिता लोखंडे काफी समय तक दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप में थी, लेकिन साल 2016 में कपल का ब्रेकअप हो गया, जिसके बाद दोनों की राहें एक-दूसरे से जुदा हो गईं. सुशांत से ब्रेकअप के बाद अंकिता की जिंदगी में विक्की जैन आए, तब से दोनों रिलेशनशिप में हैं और अब शादी करने जा रहे हैं. कई रिपोर्ट्स के अनुसार, अंकिता और विक्की अगले महीने शादी करने वाले हैं, लेकिन अपनी शादी की खबरों पर अभी तक कपल की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है. यह भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे की शादी की डेट हुई फाइनल, बॉयफ्रेंड विकी जैन के साथ दिसंबर में लेंगी सात फेरे(Ankita Lokhande Wedding Date Out: Actress To Tie The Knot To Beau Vicky Jain In December)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बात करें होने वाली दुल्हनिया के खास तोहफे की तो अंकिता ने अपनी इंस्टा स्टोरी में इसकी एक झलक फैन्स के साथ शेयर की है. अंकिता ने तीन जोड़ी सैंडल्स की फोटोज़ शेयर की हैं, जो उन्हें बतौर गिफ्ट मिली है. इन सैंडल्स में से एक स्लाइडर्स की जोड़ी थी, जिस पर होने वाली दुल्हन लिखा है और इनमें से एक बॉक्स पर हैप्पी ब्राइड लिखा हुआ नज़र आ रहा है. अंकिता ने अपने तोहफे की फोटोज़ को बिना किसी कैप्शन के शेयर किया है, लेकिन अपनी इंस्टा स्टोरी में उन्होंने ब्रांड को टैग करते हुए हाथ जोड़ने वाली इमोजी ज़रूर शेयर की है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अंकिता लोखंडे तीन साल से भी ज्यादा समय से विक्की जैन के साथ रिलेशनशिप में हैं. इससे पहले 21 सितंबर 2021 को अंकिता ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की थी, जिसमें कपल एक-दूसरे के साथ रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आ रहा है. तस्वीर में अंकिता बेबी पिंक कलर की ट्रेडिशनल साड़ी में नज़र आ रही हैं तो वहीं विक्की जैन पायजामा के साथ पेस्टल पिंक कुर्ता में दिखाई दे रहे हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हाल  ही में ई-टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया था कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी 12 से 14 दिसंबर को हो सकती है. दोनों की शादी से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, कपल की शादी की तैयारियां जोरों पर है और उनके दोस्तों व रिश्तेदारों को शादी के लिए इनवाइट भेजा जा चुका है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि दोनों डेस्टिनेशन वेडिंग के बजाय मुंबई में ही सात फेरे लेंगे. शादी के बंधन में बंधने के लिए इस कपल ने मायानगरी मुंबई को ही चुना है और वो मुंबई के ही किसी 5 स्टार होटल में शादी करने वाले हैं. यह भी पढ़ें: गुलाबी लहंगे में अंकिता लोखंडे लगीं इतनी प्यारी कि फैंस बोले- गुलाबी परी… तुम पे हम तो मरे जा रहे हैं, मिटने की ज़िद किए जा रहे हैं… (Desi Avatar: Ankita Lokhande Looks Drop Dead Gorgeous In Baby Pink Lehenga, People Saying- Angel Wearing Pink)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अंकिता लोखंडे के करियर की बात करें तो वो टीवी के हिट सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में अर्चना के किरदार के लिए घर-घर में जानी जाती हैं. ‘पवित्र रिश्ता’ के पहले सीज़न में जहां अंकिता के साथ सुशांत सिंह राजपूत मानव के किरदार में नज़र आए थे तो वहीं सीरियल के दूसरे सीज़न में मानव की भूमिका शहीर शेख ने निभाई है. अंकिता को ‘एक थी नायिका’, ‘शक्ति अस्तित्व के अहसास की’ जैसे कई सीरियल्स में भी देखा जा चुका है. टीवी के अलावा एक्ट्रेस ने ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था और आखिरी बार अंकिता को फिल्म ‘बागी 3’  में देखा गया था.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

सिनेमे चालले नाहीतर बाथरूममध्ये जाऊन रडतो शाहरुख खान, स्वत:च दिली कबुली (‘I cry a lot in my bathroom’: Shah Rukh Khan’s heartbreaking confession about failure)

बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…

November 20, 2024

प्रेमासाठी कायम तरसत राहिल्या झीनत अमान, ३ लग्न करुनही वैवाहिक आयुष्याचं सुख नाहीच ( Zeenat Aman Struggle Story For True Love)

एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…

November 20, 2024

 रवी दुबेची पत्नी आणि अबु जानी यांचे अफेअर, वाचा काय म्हणाला संगीतकार (Is Ravi Dubey’s wife Sargun Mehta Having an Affair With Jaani?)

छोट्या पडद्यावर नाव कमावल्यानंतर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीचा एक प्रसिद्ध चेहरा बनलेल्या टीव्हीच्या सुंदर अभिनेत्रींमध्ये सरगुन…

November 20, 2024
© Merisaheli