Categories: TVEntertainment

TMKOC: दयाबेन की अनदेखी फोटो हुई वायरल, फैंस कर रहे शो में वापस आने की अपील (Dayaben’s Unseen Photo Went Viral, Fans Are Appealing To Return To The Show)

टीवी इंडस्ट्री का पॉप्युलर और धमाकेदार शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ हर किसी का पसंदीदा शो है, लेकिन जब से शो की जान दयाबेन (दिशा वकानी) ने काम करना बंद किया है हर किसी को उनकी कमी खल रही है. उन्हें शो से अलग हुए काफी वक्त गुजर गया है, लेकिन अब तक उनकी कोई रिप्लेसमेंट नहीं आ पाई है. ऐसे में उनके फैंस अब भी इस उम्मीद में हैं कि वो शो में वापस आ जाए. इसी बीच अब दिशा वकानी (दयाबेन) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वैसे भी जब से दिशा वकानी (दयाबेन) ने शो को बाय बोला है, तब से उनके फैंस उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर मौजूद उनके फोटोज और वीडियोज देख कर ही अपना काम चला रहे हैं. ऐसे में जैसे हीं एक्ट्रेस की एक तस्वीर सामने आई देखते ही देखते वो वायरल होने लगी. उनके चाहने वाले जमकर इस तस्वीर पर अपने प्यार की बरसाल करने में लगे हैं. तस्वीर में दिशा ने एक बच्चे को गोद में ले रखा है और बड़ी सी मुस्कान के साथ वो काफी खूबसूरत लग रही हैं. देखें दिशा वकानी की वायरल तस्वीर –

ये भी पढ़ें: ‘मेरी मां 10 साल से हंसना भूल गई थीं’, सारा अली खान ने मां अमृता सिंह और पापा सैफ के रिश्ते पर किया खुलासा (‘My Mother Went To Laugh For 10 Years’, Sara Ali Khan Revealed On The Relationship Between Mother Amrita Singh And Father Saif)

दिशा वकानी की इस तस्वीर को उनके एक फैन पेज के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस तस्वीर में वो अपने नॉन ग्लैमरस लुक में नज़र आ रही हैं. खुले हुए बालों में बिना मेकअप के भी वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. हालांकि कुछ यूज़र ने उनकी इस तस्वीर को देखकर कहा कि, “आप कैसी हो गई हो. दिखने में बहुत डिप्रेस्ड लग रही हो. आप शो में आ जाओ तो देखना आपको डिप्रेशन नहीं होगा.” वैसे ज्यादातर यूजर ने उनकी तारीफ ही की है. हां लेकिन हर कोई उनसे शो में वापस आने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: निया शर्मा ने फिर पार की बोल्डनेस की हद, यूजर ने कहा- क्यों पहनते हो कपड़े (Nia Sharma Again Crossed The Limit Of Boldness, The User Said- Why Do You Wear Clothes)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वैसे उनकी इस वायरल तस्वीर को देख ये नहीं कहा जा सकता है कि उनकी गोद में जो बच्चा है वो उनकी बेबी है या कोई और बच्चा. हो सकता है कि ये वायरल तस्वरी पुरानी भी हो, क्योंकि दिशा वकानी की बेबी अब 4 साल की हो चुकी हैं, लेकिन जिस बच्चे को उन्होंने अपने गोद में ले रखा है वो तो काफी छोटा/छोटी है.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी प्रकाश ने की उंचे टोन में बात, तो भड़के सलमान खान, बोले- मुझसे ऐसे बात मत करना मैडम (When Tejashwi Prakash Spoke In A High Tone, Salman Khan Was Furious, Said- Don’t Talk To me Like This, Madam)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

 गौरतलब है कि दिशा वकानी ने टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में काफी लंबे समय तक दयाबेन के किरदार को निभाया है. अपनी शानदार और दमदार एक्टिंग से उन्होंने ऑडियंस को अपना दीवाना बना लिया. हालांकि इसी बीच उन्हें मेटरनिटी छुट्टी लेनी पड़ी थी, जिसके बाद अब तक करीब 4 साल बीत चुके हैं, लेकिन वो शो में वापसी नहीं कर पाई हैं. आज भी उनके वापसी को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. उनके शो से जाने के बाद से शो में बिना किसी दयाबेन के ही अब तक मैनेज किया जा रहा है.

Khushbu Singh

Recent Posts

Yes, You can be a Millionaire

Are you lost in the financial realm of things as you juggle household expenses, children’s…

March 16, 2025

फिल्म समीक्षाः द डिप्लोमैट- भारतीय डिप्लोमैसी को सलाम… (Movie Review- The Diplomat)

“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…

March 15, 2025

आमिर खानने कसं लपवलं त्याचं तिसरं अफेअर, स्वत:च केला खुलासा (How Aamir Khan Hidden New Love Story With Gauri Spratt)

बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…

March 15, 2025

पहला अफेयर- रेत के आंसू (Love Story- Ret Ke Aansu)

“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…

March 15, 2025
© Merisaheli