Categories: FILMTVEntertainment

अंकिता लोखंडे को महिला दिवस पर पति से मिला नायाब तोहफा (Ankita Lokhande Got A Unique Gift From Her Husband On Women’s Day)

हर साल 8 मार्च को पूरी दुनिया में महिला दिवस मनाया जाता है. इस खास दिन पर हर कोई अपनी मां, बहन, पत्नी और दोस्तों को स्पेशल फील करवाने की पूरी कोशिश करते हैं. ऐसे में बॉलीवुड और टीवी सितारे तो इस मामले में और भी ज्यादा आगे रहते हैं. ऐसे में कई सितारों ने महिला दिवस के खास अवसर पर पोस्ट शेयर किया है, जिनमें से अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. विकी ने अंकिता को आज के दिन बहुत ही स्पेशल गिफ्ट दिया है, जिसे पाकर एक्ट्रेस की खुशी का ठिकाना नहीं है.

डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दरअसल अंकिता और विक्की मे इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसके जरिये वो दोनो सभी महिलाओं को इस खास दिन की बधाई दे रहे हैं. वीडियो में पहले तो अंकिता सबको विश करती हैं और फिर कहती हैं कि आज मेरे पति आपसे कुछ कहना चाहते हैं. फिर विक्की वीडियो में आकर कहते हैं, “हैप्पी वुमन्स डे आप सबको. आज मैंने अपनी पत्नी के लिए बहुत सुंदर गिफ्ट सोचा है और मैं चाहता हूं कि ऐसा हर पति अपनी पत्नि के लिए करे… क्या” इतना कहकर विक्की अपने मुंह पर उंगली रखते हुए चुप रहने का इशारा देते हैं. आप भी देखें दोनों का मजेदार वीडियो –

इसके बाद विक्की कहते हैं, “चुप रहना. आज सारे पति अपनी पत्नियों को कुछ नहीं कहेंगे. आज सब चुप रहेंगे. वो जो करेंगी करने देंगे. उनकी ही सुनेंगे.” विक्की की इस बात से अंकिता खुश हो जाती हैं और हंसते हुए बोलती हैं, “क्या बात है, इसे कहते हैं हसबैंड, जो सुनता अपनी बीवी की है.”

ये भी पढ़ें: टीवी की इन 5 एक्ट्रेस के ब्राइडल लुक ने बनाया सबको दीवाना (Bridal Look Of These 5 TV Actresses Made Everyone Crazy)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अंकिता ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “महिला दिवस पर मेरे पति ने सबसे कीमती गिफ्ट दिया है. सभी प्यारी महिलाओं को हमारी तरफ से महिला दिवस की शुभकामनाएं.” विक्की और अंकिता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस को उनका ये अंदाज काफी ज्यादा पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें: आशा भोसले की ज़िंदगी से जुड़ी ये रोचक बातें नहीं जानते होंगे आप (You Might Not Know These Interesting Things Related To The Life Of Asha Bhosle)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि पिछले साल 14 दिसंबर को अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने शादी की थी. दोनों की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब छाई, जिसपर फैंस ने जमकर प्यार की बरसात की थी. वैसे विक्की के तोहफे के बारे में आपका क्या ख्याल है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

ये भी पढ़ें: पांच साल से सीरियल से दूर हैं दिशा वकानी फिर भी करती हैं जमकर कमाई, जानें कहां से आता है पैसा (Disha Wakani Is Away From The Serial For Five Years, Still Earns A Lot, Know Where Money Comes From)

Khushbu Singh

Recent Posts

बधाई हो: राजकुमार राव-पत्रलेखा ने दी पैरेंट्स बनने की ख़ुशख़बरी (Congratulations: Rajkumar Rao-Patralekha gave the good news of becoming parents)

राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…

July 9, 2025

पर्सनल और टॉप-अप लोन में क्या है अंतर? (What is the difference between personal and top-up loans?)

ज़िंदगी को आसान और आरामदायक बनाने के लिए लोग अब बैंक लोन पर तमाम सुविधाएं…

July 9, 2025

कहानी- एक जन्मदिन ऐसा भी (Short Story- Ek Janamdin Aisa Bhi)

भावनाओं के कशमकश में तनी दूर्वा सोच रही थी कि काल्पनिक पात्रों के कारण सजीव…

July 9, 2025

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025
© Merisaheli