- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
टीवी की इन 5 एक्ट्रेस के ब्राइडल...
Home » टीवी की इन 5 एक्ट्रेस के ब्...
टीवी की इन 5 एक्ट्रेस के ब्राइडल लुक ने बनाया सबको दीवाना (Bridal Look Of These 5 TV Actresses Made Everyone Crazy)

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्रियां वैसे तो हर तरह के आउटफिट में सुंदर नजर आती हैं. फिर चाहे वो मॉडर्न लुक में हों या फिर देसी अंदाज में. उनके स्टाल लोगों को अपना दीवाना बना ही लेते हैं. वहीं सीरियलों में वो अपने किरदार के हिसाब से लुक अपनाती हैं, जिनमें कई बार वो दुल्हन भी बनती हैं और दुल्हन के रूप में भी उनकी खूबसूरती बेमिसाल लगती है, लेकिन रियल लाइफ में दुल्हन बनना हर किसी का सपना होता है और सपना ये भी होता है कि वो अपनी शादी में सबसे खूबसूरत लगे. ऐसे में आज हम आपको 5 ऐसी टीवी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके रियल लाइफ में दुल्हन लुक ने हर किसी को अपना दीवाना बनाने का काम किया था. लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते थे. तो चलिये जानते हैं उन 5 ब्यूटिफुल टीवी डिवाज के बारे में और देखते हैं दुल्हन के रूप में उनकी बेमिसाल ब्यूटी को.
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.
दिव्यांका त्रिपाठी – सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ से जबरदस्त नेम और फेम हासिल करने वाली एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने को एक्टर विवेक दहिया से शादी की थी. उन दिनों इस स्टार कपल की शादी काफी ज्यादा टॉक ऑफ द टाउन रही थी. खासकर जब दिव्यांका त्रिपाठी का ब्राइडल लुक लोगों के सामने आया तो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. दिव्यांका के ब्राइडल लुक को हर किसी ने पसंद किया था और उनके चाहनेवालों ने उनकी तारीफों के जमकर पुल बांधे थे. हालांकि विवेक दहिया भी कम हैंडसम नहीं लग रहे थे, दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही थी.
दीपिका कक्कड़ – टीवी का फेमस शो ‘ससुराल सिमर का’ की लीड एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने सीरियलों में तो कई बार दुल्हन के किरदार को निभाया, लेकिन रियल लाइफ में जब वो दुल्हन बनीं तो लोग देखते रह गए. दुल्हन के जोड़े में उनकी खूबसूरती में जैसे चार नहीं, बल्कि हजारों चांद लग गए थे. बता दें कि दीपिका ने अपने लॉन्ग-टर्म ब्यॉयफ्रेंड सोहेब इब्राहिम से शादी की थी. मुस्लिम दुल्हन के रूप में दीपिका की खूबसूरती ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था.
रुबीना दिलैक – आज के समय में रुबीना दिलैक किसी नाम की मोहताज नहीं हैं. टीवी की काफी फेमस एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का ब्राइडल लुक भी काफी ज्यादा चर्चा में रहा था. रुबीना ने अपने बॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला से शादी की थी. वैसे तो दोंनो ही काफी ज्यादा खूबसूरत और हैंडसम लग रहे थे, लेकिन रुबीना के दुल्हन लुक ने हर किसी को अट्रैक्ट किया. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तस्वीरें जमकर वायरल हुई और लोगों ने भर-भर के लाइक्स और कमेंट किये थे.
पारुल चौहान – टीवी का मशहूर सीरियल ‘सपना बाबुल का बिदाई’ में रागिनी के किरदार से घर-घर में अपनी खास पहचान बना लेने वाली एक्ट्रेस पारुल चौहान वैसे तो सीरियल में कई बार दुल्हन बनीं, लेकिन जब वो रियल लाइफ में किसी की दुल्हन बनी, तो हर किसी की निगाहें उन पर टिक गई. एक्ट्रेस ने अपनी शादी में लहंगे के बदले लाल रंग की बनारसी साड़ी पहनी थी, जिसमें उनकी खूबसूरती और भी ज्यादा बेमिसाल लग रही थी.
आमना शरीफ – टीवी का काफी फेमस सीरियल ‘कसौटी ज़िंदगी की 2’ में कोमोलिका के किरदार को निभाकर आमना शरीफ ने हर किसी के दिल में अपनी खास जगह बना ली. आमना भी सीरियलों में कई बार दुल्हन बनीं, लेकिन जो बात उनके रियल ब्राइडल लुक में नजर आई वो सीरियलों में नहीं आई. उनके दुल्हन रुप ने हर किसी को अपना दीवाना बनाने का काम किया. दुल्हन के रूप में उनका अट्रैक्टिव मेकअप टॉक ऑफ द टाउन बन गया था.