Entertainment

अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे संग की सगाई, फ्लॉन्ट की डायमंड रिंग (Anurag Kashyap’s Daughter Aaliyah Kashyap Gets Engaged To Beau Shane Gregoire, Flaunts Huge Diamond Ring)

गैंग्स ऑफ वासेपुर, ब्लैक फ्राइडे और देव डी जैसी फिल्में बनाने वाले बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म मेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने बाली  (इंडोनेशिया) में अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे से सगाई कर ली है. अपनी एंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते हुए आलिया कश्यप ने अपनी सगाई की अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर की है.

अपने बोल्ड और हॉट लुक को लेकर लाइमलाइट में रहने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आलिया कश्यप की खुशियां आसमान को छू रही रही हैं. हाल ही में पॉपुलर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे से सगाई कर ली है. आलिया कश्यप ने अपनी एंगेजमेंट की  रोमांटिक फोटोज़ सोशल मैदा पर शेयर की हैं.

स्टार किड ने अपने इंगेजमेंट की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में आलिया कश्यप अपने मंगेतर को  लिपलॉक करते हुए नजर आ रही है. दूसरी फोटो में आलिया कश्यप अपनी सगाई की बड़ी सी रिंग को फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही है. शेयर की गई फोटोज़ में कपल बहुत खुश नज़र आ रहा है.

बेटी की सगाई की इन तस्वीरों पर उनके पिता अनुराग कश्यप ने बेटी और दामाद को बधाई दी है. इस समय अनुराग कश्यप कान्स में है.

बेटी की सगाई की इन तस्वीरों पर उनके पिता अनुराग कश्यप ने बेटी और दामाद को बधाई दी है. इस समय अनुराग कश्यप कान्स में है. इन तस्वीरों पर आलिया के पिता ने कमेंट करते हुए पर लिखा- बधाई हो. अनन्या पाण्डे और जान्हवी कपूर सहित बहुत से बॉलीवुड सेलेब ने आलिया को सगाई की बधाई दी है. फैंस भी स्टार किड की इन तस्वीरों पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.

Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli