गैंग्स ऑफ वासेपुर, ब्लैक फ्राइडे और देव डी जैसी फिल्में बनाने वाले बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म मेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने बाली (इंडोनेशिया) में अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे से सगाई कर ली है. अपनी एंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते हुए आलिया कश्यप ने अपनी सगाई की अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर की है.
अपने बोल्ड और हॉट लुक को लेकर लाइमलाइट में रहने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आलिया कश्यप की खुशियां आसमान को छू रही रही हैं. हाल ही में पॉपुलर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे से सगाई कर ली है. आलिया कश्यप ने अपनी एंगेजमेंट की रोमांटिक फोटोज़ सोशल मैदा पर शेयर की हैं.
स्टार किड ने अपने इंगेजमेंट की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में आलिया कश्यप अपने मंगेतर को लिपलॉक करते हुए नजर आ रही है. दूसरी फोटो में आलिया कश्यप अपनी सगाई की बड़ी सी रिंग को फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही है. शेयर की गई फोटोज़ में कपल बहुत खुश नज़र आ रहा है.
बेटी की सगाई की इन तस्वीरों पर उनके पिता अनुराग कश्यप ने बेटी और दामाद को बधाई दी है. इस समय अनुराग कश्यप कान्स में है.
बेटी की सगाई की इन तस्वीरों पर उनके पिता अनुराग कश्यप ने बेटी और दामाद को बधाई दी है. इस समय अनुराग कश्यप कान्स में है. इन तस्वीरों पर आलिया के पिता ने कमेंट करते हुए पर लिखा- बधाई हो. अनन्या पाण्डे और जान्हवी कपूर सहित बहुत से बॉलीवुड सेलेब ने आलिया को सगाई की बधाई दी है. फैंस भी स्टार किड की इन तस्वीरों पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.
लाखों दिलों की धड़कन बन चुके कार्तिक आर्यन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी…
"मोरया मोरया मी बाळ तान्हेतुझीच सेवा करू काय जाणेअन्याय माझे कोट्यानुकोटीमोरेश्वरा बा तू घाल पोटीगणेश…
कल यानी 19 सितंबर से पूरे देशभर में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 23) मनाई जाएगी.…
बॉलीवुड के किंग खान की बेटी सुहाना खान इन दिनों किसी सीक्रेट जगह पर छुट्टियां…
स्वरा भास्कर जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस…
इस लड़की को कभी कोई चाह क्यों नहीं होती! कभी कोई असंतोष क्यों नहीं व्यापता?…