Shayeri

काव्य- कुछ बूंदें (Poem- Kuch Bunaden)

मेरी पलकों पर कुछ बूंदें टिकी हैं 
क्या गुज़रे हुए लम्हों से गुज़र रहा हूं
कहीं ऐसा तो नहीं अपनी ज़िंदगी में 
ख़ुद के भीतर दर्द से गुज़र रहा हूं
जाने दो कभी कभी 
ख़ुशी के आंसू भी तो छलकते हैं
यकीनन बूंदें पलकों पे टिकी हैं 
तो कुछ कहने उतरी हैं
दिल से बाहर आ कर  
मेरे चेहरे से गुज़रते हुए
बहुत देर तो नहीं रुकेगी
कितनी भी कोशिश कर लूं
पानी बन गालों पे ढुलक जाएंगी

अभी ऐसा नहीं हुआ कि
आंसुओं के स्वाद
ख़ुशी के लिए मीठे हो गए हों 
कैसे पता करूं कि
मेरे दिल के बाहर
ये बूंदें क्यों उतर आई हैं
बस कुछ नहीं 
ये कुछ बोलती नहीं हैं 
इनकी आदत है जब दिल पर 
कोई बोझ बढ़ जाता है
तो ख़ुद ब ख़ुद उसे हल्का करने
ये बाहर छलक आती हैं 
कौन है ये बूंदें जिन्हें देखने वाले
आंसू कहते हैं और इंसान के दिलों के
हालात पढ़ लेते हैं मगर नहीं
जब इंसान अकेला होता है
तो उसके आंसू किसी को नहीं दिखते 
ऐसा भी नहीं कि तमाम भीड़ 
किसी के आंसू देख ले
वह कोई अपना होता है जो दिल से गुज़र कर 
चेहरे पर उतरे आंसुओं की 
इबारत पढ़ बता देता है
यह ख़ुशी के आंसू हैं या दर्द के
कोई अपना होता है जो जानता है 
इन आंसुओं की क़ीमत
हो सके तो ढूंढ़ लेना उन्हें
जो समेट लें तुम्हारे आंसू बिना कुछ कहे
चुपचाप अपने दामन में
क्योंकि हर इंसान 
नहीं जानता नहीं पहचानता 
तुम्हारे सुख दुख और दर्द को…

मुरली मनोहर श्रीवास्तव

यह भी पढ़े: Shayeri


Photo Courtesy: Freepik


अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

गोंधळेकर (Short Story: Gondhalekar)

तुम्हाला खरंच सांगतो. परतपरत सांगतो. मी गोंधळेकर आहे. मी गोंधळ घालतो आणि मी असेच गोंधळ…

November 6, 2024

इतका माज कसला, विमानतळावरच्या त्या व्हिडिओमुळे करिना कपूर ट्रोल (What Is The Reason for So Much Attitude…’ Seeing Kareena Kapoor’s Behavior With a Fan at Airport)

बॉलीवूडच्या टॉप अभिनेत्रींमध्ये करीना कपूर खानच्या नावाचा समावेश होतो, ज्यांनी आपल्या करिअरमध्ये आतापर्यंत अनेक ब्लॉकबस्टर…

November 6, 2024

‘पुष्पा २’ चित्रपटामध्ये‘ही’ अभिनेत्री करणार अल्लू अर्जुनबरोबर आयटम साँग; घेतलं ‘इतकं’ मानधन (Pushpa 2 Exclusive: Not Shraddha Or Triptii Dimri, Sreeleela To Join Allu Arjun For A Dance Number)

अल्लू अर्जुनच्या ‘पुष्पा २’च्या प्रदर्शनाची तारीख अखेर जाहीर झाली आहे. सुकुमार दिग्दर्शित ‘पुष्पा: द रूल’…

November 6, 2024
© Merisaheli