Shayeri

काव्य- कुछ बूंदें (Poem- Kuch Bunaden)

मेरी पलकों पर कुछ बूंदें टिकी हैं 
क्या गुज़रे हुए लम्हों से गुज़र रहा हूं
कहीं ऐसा तो नहीं अपनी ज़िंदगी में 
ख़ुद के भीतर दर्द से गुज़र रहा हूं
जाने दो कभी कभी 
ख़ुशी के आंसू भी तो छलकते हैं
यकीनन बूंदें पलकों पे टिकी हैं 
तो कुछ कहने उतरी हैं
दिल से बाहर आ कर  
मेरे चेहरे से गुज़रते हुए
बहुत देर तो नहीं रुकेगी
कितनी भी कोशिश कर लूं
पानी बन गालों पे ढुलक जाएंगी

अभी ऐसा नहीं हुआ कि
आंसुओं के स्वाद
ख़ुशी के लिए मीठे हो गए हों 
कैसे पता करूं कि
मेरे दिल के बाहर
ये बूंदें क्यों उतर आई हैं
बस कुछ नहीं 
ये कुछ बोलती नहीं हैं 
इनकी आदत है जब दिल पर 
कोई बोझ बढ़ जाता है
तो ख़ुद ब ख़ुद उसे हल्का करने
ये बाहर छलक आती हैं 
कौन है ये बूंदें जिन्हें देखने वाले
आंसू कहते हैं और इंसान के दिलों के
हालात पढ़ लेते हैं मगर नहीं
जब इंसान अकेला होता है
तो उसके आंसू किसी को नहीं दिखते 
ऐसा भी नहीं कि तमाम भीड़ 
किसी के आंसू देख ले
वह कोई अपना होता है जो दिल से गुज़र कर 
चेहरे पर उतरे आंसुओं की 
इबारत पढ़ बता देता है
यह ख़ुशी के आंसू हैं या दर्द के
कोई अपना होता है जो जानता है 
इन आंसुओं की क़ीमत
हो सके तो ढूंढ़ लेना उन्हें
जो समेट लें तुम्हारे आंसू बिना कुछ कहे
चुपचाप अपने दामन में
क्योंकि हर इंसान 
नहीं जानता नहीं पहचानता 
तुम्हारे सुख दुख और दर्द को…

मुरली मनोहर श्रीवास्तव

यह भी पढ़े: Shayeri


Photo Courtesy: Freepik


अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

खास महिलांसाठी नवा कार्यक्रम ‘सोहळा सख्यांचा’ (“Sohala Sakhyancha” Is A New Ladies Special Show)

सन मराठी आपल्या प्रेक्षकांसाठी घेऊन येत आहे एक अनोखा कार्यक्रम  – ‘सोहळा सख्यांचा’! हा कार्यक्रम…

October 9, 2024

दुर्गा पूजा- भारतीय संस्कृति को संजोता पर्व… (Durga Pooja- Bharatiya Sanskriti Ko Sanjota Parv…)

आश्विन माह के शुक्ल पक्ष में आता ये त्योहार है, दुर्गा पूजा कहते जिसको पूजे…

October 9, 2024

वडिलांना राष्ट्रीय पुरस्कार स्विकारताना पाहून भावुक झाली यामी गौतम, शेअर केले अभिमानास्पद फोटो (Yami Gautam gets emotional as her father wins his first National Film Award)

यामी गौतम ही बॉलिवूडमधील सर्वात सुंदर आणि प्रतिभावान अभिनेत्रींपैकी एक आहे. त्याचा उत्कृष्ट अभिनय आणि…

October 9, 2024

आबासाहेबांच्या आयुष्याविषयी कुतूहल निर्माण करणारा ‘कर्मयोगी आबासाहेब’ (‘Karmayogi Abasaheb’Movie which creates curiosity about Abasaheb’s life)

सोलापूरच्या सांगोला मतदारसंघातून गणपतराव देशमुख तब्बल ११ वेळा आमदार म्हणून निवडून आलेले, राज्याचे कॅबिनेट मंत्री…

October 9, 2024
© Merisaheli