Entertainment

शुरू हुई अनुराग कश्यप की बेटी की आलिया की हल्दी की रस्म, होने वाले दूल्हा-दुल्हन पर हुई फूलों की बरसात (Anurag Kashyap’s Daughter, Aaliyah’s Haldi Ceremony Begins, To-Be Bride And Groom Drench In Flowers)

बॉलीवुड मेकर और एक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है. अनुराग कश्पय ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी आलिया की हेल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं.

अनुराग कश्पय की बेटी आलिया कश्यप अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. आलिया कश्यप की शादी की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज शुरू हो चुकी हैं.

8 दिसंबर को आलिया की हल्दी सेरेमनी थी. बेटी की हेल्दी सेरेमनी की तस्वीरें अनुराग कश्पय ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

शेयर की गई में फोटो में होने वाली दूल्हा-दुल्हन पर हल्दी लगी हुई है. उन पर फूलों की वर्षा हो रखी है. आसपास उनके दोस्त बैठे हुए हैं.

इस तस्वीर में आलिया येलो कलर की खूबसूरत आउटफिट में बहुत प्यारी लग रही है. जबकि शेन ने सफेद धोती पहनी हुई थी.

इन तस्वीरों में ख़ुशी कपूर भी नजर आ रही है. येलो कलर के हॉल्टर-नेक लहंगा, ब्लश-टोन्ड मेकअप, बिंदी और खूबसूरत हेयरस्टाइल में खुशी बेहद प्यारी लग रही है.

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनुराग ने कैप्शन में रेड कलर का दिल वाला इमोजी बनाया है. सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें वायरल हो रही है.

आलिया कश्यप और शेन ग्रेगोइरे की हल्दी सेरेमनी आज हो गई है और 11 दिसंबर को यह कपल अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रहा है.

बता दें कि आलिया कश्यप और शेन काफी समय से रिलेशनशिप में हैं, दोनों ने लॉकडाउन के समय से एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. साल 2023 में दोनों ने सगाई की थी और अब 11 दिसंबर को दोनों सात फेरे लेने जा रहे हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

7 TLC Winter‑Skincare Tips

Just because hot and sweaty summers are behind us doesn’t mean skincare should take a…

December 8, 2024

फिल्म समीक्षाः पुष्पा 2 द रूल- वाइल्ड फायर (Movie Review- Pushpa 2 The Rule)

अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म 'पुष्पा' से ही इस कदर छा गए थे कि उनके श्रीवल्ली……

December 7, 2024
© Merisaheli