Categories: FILMEntertainment

मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए रवाना हुआ कपल (Anushka Sharma-Virat Kohli Spotted At Mumbai Airport For Their New Year Celebrations)

न्यू ईयर के लिए बस कुछ ही दिन बाकी हैं. नया साल मनाने के लिए बॉलीवुड सेलेब्रिटी अपने फेवरेट डेस्टिनेशन पर रवाना हो चुके हैं. पहले करीना कपूर-सैफ अली खान अपने दोनों बच्चों-तैमूर और जेह के साथ गस्ताद पहुँच चुकी हैं और अब अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भी बेटी वामिका के साथ किसी अज्ञात प्लेस पर नया साल मनाने  के लिए रवाना हो चुके हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली साल 2023 का स्वागत करने के लिए किसी अनजान जगह  पर रवाना हो चुके हैं. हाल ही में पावर कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

सोशल मीडिया पर कई पैपराज़ी अकाउंट द्वारा विराट और अनुष्का के हॉलिडे पर रवाना होने का वीडियो शेयर किया गया. इस वीडियो में कपल मुंबई एयरपोर्ट पर कैमरे में एक साथ तस्वीरें क्लिक करवाते नजर आ रहे हैं.

वायरल हुए वीडियो से ये तो स्पष्ट है कि विराट और अनुष्का न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए कहीं जा रहे हैं, लेकिन कौन-से डेस्टिनेशन पर जा रहे हैं, फिलहाल इस बात की जानकारी कपल ने नहीं दीं.

एयरपोर्ट पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दोनों ही बेहद कैज़ुअल लुक में नज़र आए. विराट कोहली इस दौरान वाइट स्वेटशर्ट और ब्लैक कैजुअल डेनिम पहने हुए नज़र आए. साथ ही क्रिकेटर ने वाइट कलर की बेसबॉल कैप पहनी हुई थी. जबकि अनुष्का शर्मा ब्लैक टर्टल नेक वाले स्वेटर टॉप और जींस में दिखाई दीं. एक्ट्रेस ने हाथ में फ्लफी जैकेट कैरी किया हुआ था. अपने लुक को एक्ट्रेस ने स्लिंग बैग के साथ कम्पलीट किया.

एयरपोर्ट के बाहर पैपराजी को पोज़ देते हुए विराट और अनुष्का ने सभी को हैप्पी न्यू ईयर और हैप्पी हॉलिडे कहकर विश किया. जैसे ही कपल का ये वीडियो मीडिया पर वायरल होने लगा, तो कपल के चाहने वाले उनसे सवाल पूछने लगे कि उनकी बेटी वामिका कहां है.

बता दें कि विरूष्का अपनी नन्ही बेटी वामिका  की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए उसको लाइमलाइट से दूर रखना चाहते हैं. अनुष्का और विराट दोनों ही इस बात का खास ख्याल रखते हैं. इसलिए कपल ने अभी तक सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की कोई तस्वीर या वीडियो शेयर नहीं किया है.

प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो बता दें कि अनुष्का शर्मा की आगामी फिल्म चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग ख़त्म हो चुकी हैं और जल्द ही ये फिल्म नेटफ्लिक्स रिलीज़ होगी.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- रिश्ता (Short Story- Rishta)

"… आख़िर कौन लगती है वह तुम्हारी? क्या रिश्ता है उससे तुम्हारा?"सुनील को ग़ुस्सा तो…

September 17, 2023

बिना मतलब मल्टीविटामिन खाना हो सकता है नुक़सानदेह (Side Effect Of Multi vitamins)

टीवी पर देखे विज्ञापन, गूगल बाबा की जानकारी और लोगों की सुनीसुनाई बातों पर विश्वास…

September 17, 2023

सनाया ईरानी ने एक्टिंग के लिए छोड़ दी एमबीए की पढ़ाई, अपनी मां के कहने पर बनीं एक्ट्रेस (Sanaya Irani Left Her MBA Studies for Acting, Became an Actress on the Advice of Her Mother)

टीवी इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस को जहां अपना करियर बनाने के लिए परिवार से बगावत…

September 17, 2023

सरते शेवटी रुबीनाने गुड न्यूज दिलीच… पती अभिनव शुक्लासोबत शेअर केला बेबी बंपचा फोटो (Rubina Dilaik Confirms Pregnancy, Flaunts Baby Bump With Abhinav Shukla)

टीव्हीवरील 'छोटी बहू' फेम रुबिना दिलैक प्रेग्नंट असल्याची चर्चा सोशल मीडियावर बऱ्याच दिवसांपासून सुरू होती.…

September 17, 2023

पंखुरी आणि गौतमने आपल्या जुळ्या मुलांसह घेतले इस्कॉन मंदिरात दर्शन, पाहा सुंदर फोटो (Pankhuri Awasthy and Gautam Rode visit ISKCON temple with newborns for first time)

छोट्या पडद्यावरील सर्वात लोकप्रिय जोडपे पंखुरी अवस्थी आणि गौतम रोडे सध्या त्यांच्या आयुष्यातील सर्वोत्तम क्षणांचा…

September 17, 2023
© Merisaheli