Entertainment

सलमान खान और अमिताभ बच्चन के अलावा, छोटे पर्दे पर रियलिटी शोज़ को होस्ट कर मोटी कमाई करते हैं बड़े पर्दे के ये सितारे (Apart from Salman Khan and Amitabh Bachchan, These Bollywood Stars Earn Big Money by Hosting Reality Shows on TV)

एक वक्त था जब बड़े पर्दे के सितारे फिल्मों में ही अपना जलवा दिखाते थे, लेकिन अब बदलते वक्त के साथ-साथ कई बड़े सितारे छोटे पर्दे पर भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं. जी हां, पहले छोटे पर्दे पर चंद सेलेब्स ही रियलिटी शोज़ को होस्ट किया करते थे, लेकिन बीते कुछ सालों से छोटे पर्दे पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाले सेलेब्स की तादात बढ़ रही है. बेशक फिल्मों के लिए तो बॉलीवुड के सितारे मोटी फीस लेते ही हैं, लेकिन छोटे पर्दे पर रियलिटी शोज़ को होस्ट करके भी ये सेलेब्स मोटी कमाई कर रहे हैं. आइए एक नज़र डालते हैं सलमान खान और अमिताभ बच्चन के अलावा, रियलिटी शोज़ से मोटी कमाई करने वाले बॉलीवुड के सितारों पर…

सलमान खान

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अब तक रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 13 सीज़न होस्ट कर चुके हैं और हर सीज़न के साथ उनकी फीस में भी लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस सीज़न 16 के एक एपिसोड के लिए सलमान खान को 10 से 12 करोड़ रुपए की फीस दी जा रही थी. यह भी पढ़ें: आमिर खान से लेकर अजय देवगन तक, एक्टिंग के अलावा डायरेक्शन में अपना हुनर दिखा चुके हैं ये सितारे (From Aamir Khan to Ajay Devgan, These Stars Have Also Directed Films Apart from Acting)

अमिताभ बच्चन

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का छोटे पर्दे पर कई सालों से जलवा बरकरार है. बिग बी अब तक ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 12 सीज़न होस्ट कर चुके हैं. हर सीज़न के साथ बिग बी की फीस भी बढ़ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ के एक एपिसोड के लिए अमिताभ 4-5 करोड़ रुपए की मोटी फीस लेते हैं.

कंगना रनौत

बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत भी छोटे पर्दे पर अपना जलवा बिखेर रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘लॉकअप’ के एक एपिसोड को होस्ट करने के लिए कंगना एक करोड़ रुपए फीस के तौर पर लेती हैं. बड़े पर्दे के अलावा छोटे पर्दे पर भी कंगना को दर्शकों ने खूब पसंद किया है.

करण जौहर

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में बनाई हैं, लेकिन वो टीवी पर रियलिटी शोज़ को होस्ट करने के लिए भी जाने जाते हैं. खबरों की मानें तो ‘कॉफी विद करण’ के एक एपिसोड़ के लिए करण जौहर 1 से 2 करोड़ रुपए की फीस वसूलते हैं.

रोहित शेट्टी

फिल्म मेकर रोहित शेट्टी को भला कौन नहीं जानता है, बेमिसाल फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले रोहित स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के कई सीज़न को होस्ट कर चुके हैं. ऐसे में बताया जा रहा है कि पिछले सीज़न में उन्होंने एक एपिसोड के लिए 50 लाख के करीब फीस ली थी. यह भी पढ़ें: अपने सुपरस्टार माता-पिता की तरह बनना चाहते थे ये एक्टर्स, लेकिन फिल्मी करियर में नहीं मिली सफलता (These Actors Wanted to be Like Their Superstar Parents, But Did not Get Success in Film Career)

सोनू सूद

गरीबों के मसीहा और बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर सोनू सूद वैसे तो कई फिल्मों में अपने अभिनय का दम दिखा चुके हैं. बड़े पर्दे पर जलवा बिखेरने के बाद सोनू सूद भी छोटे पर्दे का रुख कर चुके हैं. आपको बता दें कि सोनू सूद ‘एमटीवी रोडीज’ को होस्ट कर रहे हैं, जिसके लिए उन्हें मोटी फीस दी जा रही है. हालांकि फीस को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli