बॉलीवुड इंडस्ट्री में खिलाड़ी कुमार के नाम से फेमस एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हमेशा से ही हर मामले में परफेक्ट रहे हैं. टैलेंटेड और अट्रैक्टिव पर्सनालिटी के मालिक अक्षय के लिए शुरुआत से ही लोगों की दीवानगी सर चढ़कर बोलती रही है. आम लड़कियां तो उनकी दीवानी रही है ही. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेस भी इंडस्ट्री के इस हैंडसम स्टार पर जान छिड़कती रही हैं. उनमें से कुछ ऐसी एक्ट्रेस के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जिन्हें लेकर खिलाड़ी कुमार का नाम मीडिया में काफी ज्यादा चर्चा में रहा.
रेखा – बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे चर्चित अफेयर में से एक रहा है एक्ट्रेस रेखा और अक्षय कुमार का अफेयर. हालांकि इनमें से किसी ने भी कभी इसे एक्सेप्ट नहीं किया, लेकिन रविना टंडन ने मीडिया में एक बयान दिया था कि रेखा को अपनी हद पता होनी चाहिए. बता दें कि उन दिनों रवीना टंडन अक्षय कुमार के साथ रिलेशनशिप में थीं. रवीना का ये बयान काफी समय तक सुर्खियों में बना रहा था. कहा जाता है कि फिल्म ‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी’ के दौरान रेखा को अक्षय से प्यार हो गया था. ऐसे में रवीना ने रेखा से कथित तौर पर अक्षय से डिस्टेंस मेंटेन करने को भी कहा था. रवीना का कहना था कि इन सबमें अक्षय की कोई गलती नहीं थी, बल्कि उनसे करीबी रिश्ते बनाने की कोशिश रेखा ही कर रही थीं.
आयशा जुल्का – अक्षय और आयशा जुल्का के बीच प्यार की खबर ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी. हालांकि दोनों ने कभी भी इस रिश्ते पर कुछ नहीं बोला. दोनों की पहली फिल्म ‘खिलाड़ी’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी. ऐसे में दोनों के बीच की कैमिस्ट्री को देखते हुए अफेयर की खबरें फैलना कोई बड़ी बात नहीं थी. धीरे-धीरे ये अफवाह खत्म हो गई. लेकिन आज के समय में भी कहा जाता है कि, कभी अक्षय कुमार और आयशा जुल्का के बीच प्यार हुआ करता था.
रवीना टंडन – 90 के दशक के सबसे फेमस स्टार्स में एक हैं अक्षय कुमार और रवीना टंडन. दोनों ने साथ में फिल्म ‘मोहरा’ में काम किया था, जिसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों तीन साल तक रिलेशनशिप में रहे थे. फैंस दोनों की शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. यहां तक कि खुलेआम रवीना ने कह दिया था कि अक्षय ने उनसे शादी करने का प्रॉमिस किया है. यहां तक की दोनों को लेकर ये भी कहा गया था कि, दोनों ने मंदिर में शादी कर ली है. लेकिन फैंस को झटका देते हुए दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए. इसके पीछे कारण ये बताया जाता है कि अक्षय के दिल फेक होने के कारण दोनों के बीच रिश्ते में दरार आ गई थी. रवीना तो पूरी वफादार थीं. लेकिन अक्षय का दिल हर दूसरी एक्ट्रेस पर आ जाता था.
पूजा बत्रा – अक्षय के फिल्मों में एंट्री से पहले ही आयशा जुल्का उनके प्यार में पड़ गई थीं. उन दिनों पूजा फेमस मॉडल हुआ करती थीं, जबकि अक्षय स्ट्रगल ही कर रहे थे. शुरुआती दिनों में आयशा जुल्का अक्षय कुमार की काफी ज्यादा मदद किया करती थीं. हालांकि बाद में दोनों के रास्ते अलग हो गए.
ये भी पढ़ें: फेम मिलते ही पहले प्यार को छोड़ दिया इन 5 स्टार्स ने (These 5 Stars Left The First Love As Soon As They Got Fame)
शिल्पा शेट्टी – शिल्पा शेट्टी के साथ भी अक्षय कुमार के प्यार के चर्चे खूब रहे. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार एक ही समय में ट्विंकल खन्ना और शिल्पा शेट्टी दोनों को डेट कर रहे थे. अक्षय ने शिल्पा से डेटिंग तो की, लेकिन शादी उन्होंने ट्विंकल खन्ना से की. अक्षय कुमार की इस बेवफाई ने शिल्पा को काफी हर्ट किया था, जिसकी वजह से वो काफी डिप्रेशन में भी चली गई थीं. कई बार शिल्पा ने अक्षय के खिलाफ बयान भी दिया था. अक्षय ने शिल्पा को लेकर कहा था कि उन्हें मीडिया में रिश्ते सार्वजनिक नहीं करने चाहिए. तो वहीं शिल्पा ने इसके जवाब में कहा था कि, “ऐसी अक्षय की सोच है, अगर उन्होंने गलत किया है तो वो सबके सामने आना चाहिए.” इन सबके बाद ट्विंकल खन्ना और शिल्पा शेट्टी की दोस्ती भी खत्म हो गई थी.
कटरीना कैफ – फिल्म ‘हमको दीवाना कर गए’, ‘सिंह इज किंग’, ‘नमस्ते लंडन’ और ‘वेलकम’ जैसी फिल्मों को साथ में करने के बाद कटरीना कैफ के साथ भी अक्षय कुमार का नाम काफी समय तक टॉक ऑफ द टाउन बना रहा था. हालांकि दोनों ने बाद में इसे मात्र अफवाह ही बताया था.
प्रियंका चोपड़ा – अक्षय ने जब ट्विंकल से शादी कर ली, तो हर किसी को लगने लगा कि अब अक्षय कुमार का नाम किसी एक्ट्रेस के साथ नहीं जुड़ेगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. शादी के कुछ सालों बाद की ही बात है, जब प्रियंका चोपड़ा के साथ अक्षय का नाम जुड़ गया. हालांकि दोनों ने इसपर कभी कोई बयान नहीं दिया. बाद में खबर ये भी आई कि ट्विंकल खन्ना ने अक्षय को प्रियंका के साथ काम करने से साफतौर पर मना कर दिया.
सुषमा मुनीन्द्र कई कुरूप हुए हैं, जिन्होंने अपने क्षेत्र में नाम कमाया. इतना नाम कमाया…
आम आदमी की तरह बॉलीवुड सेलेब्स और विदेशी लोग भी महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) में…
महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) में श्रद्धा की डुबकी लगाने आम लोग ही नहीं, बॉलीवुड और…
सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाले 2 वर्षीय अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बीती…
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल है.…
Mix contemporary style with chic, desi looks and you’ll soon have heads turning in awe!…