Entertainment

प्रेग्नेंट हो क्या? इस बिन ब्याही एक्ट्रेस की फोटोज़ को देख लोगों ने लगाए प्रेग्नेंसी के कयास, हसीना ने ऐसे किया रिएक्ट (Are you pregnant? Seeing Photos of This Unmarried Actress, People Speculated About Her Pregnancy)

पर्दे पर अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों पर जादू चलाने वाले सेलेब्स को लेकर अक्सर कई तरह की गॉसिप्स सोशल मीडिया पर चलती रहती हैं. कभी किसी सेलेब के अफेयर की खबरें सुर्खियां बटोरती है तो कभी ब्रेकअप की. इस बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, बॉलीवुड के जानेमाने फिल्म मेकर और एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की साली अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज़ शेयर की हैं, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने बंप को फ्लॉन्ट किया है, जिसे देख लोग प्रेग्नेंसी (Pregnancy) के कयास लगाते हुए एक्ट्रेस से पूछ रहे हैं कि क्या वो प्रेग्नेंट हैं?

जैसे ही अनुषा दांडेकर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी कुछ फोटोज़ शेयर कीं, वैसे ही कमेंट सेक्शन में कमेंट्स की बाढ़ सी आने लगी. अपनी फिटनेस के लिए मशहूर अनुषा की इन तस्वीरों को देखकर लोग लगातार उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: अनुषा दांडेकर ने बताई करण कुंद्रा से ब्रेकअप की असली वजह, जानें क्यों कपल हुए एक-दूजे से अलग (Anusha Dandekar Reveals the Real Reason of Breakup With Karan Kundra, Know Why Couple Separated From Each Other)

इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है- ‘मुझे ऐसा लग रहा है कि आप ऐलान कर रही हो’, जिस पर एक्ट्रेस ने रिएक्ट करते हुए कहा कि ‘क्या आपको ऐसा लग रहा है?’ बस फिर क्या था, देखते ही देखते लोगों के कमेंट्स की झड़ी लग गई. एक यूजर ने लिखा कि ‘क्या वो प्रेग्नेंट हैं?’ वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- ‘आपकी प्रेग्नेंसी पर बधाई.’ तीसरे यूजर ने लिखा- ‘फ्लॉन्ट करने का तरीका थोड़ा कैजुअल है.’

आपको बता दें कि करण कुंद्रा की एक्स अनुषा दांडेकर काफी समय तक ‘हीरामंडी’ के एक्टर जेसन शाह के साथ रिलेशनशिप में थीं. हालांकि दोनों का रिश्ता अब खत्म हो चुका है, जिसका ऐलान खुद जेसन ने किया था. इस वेब सीरीज़ में फिटनेस मॉडल व एक्टर जेसन शाह ने ब्रिटिश अफसर कार्टराइट का किरदार निभाया है.

जेसन शाह ने एक इंटरव्यू में अनुषा दांडेकर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर कहा था कि ये जल्दबाजी में उठाया गया कदम था. इस रिलेशनशिप में मौजूद दूसरा शख्स मुझे एक इमोशमल बॉक्स में फिट करने की कोशिश कर रहा था, जो किसी भी हाल में मुमकिन नहीं था. यह भी पढ़ें: करण कुंद्रा से ब्रेकअप के चंद महीनों बाद ही फिर प्यार हुआ अनुषा दांडेकर को (Anusha Dandekar has found love again just After few months of breakup with Karan Kundrra)

गौरतलब है कि बिन ब्याही अनुषा दांडेकर की तस्वीरों को देखकर लोगों द्वारा प्रेग्नेंसी के कयास पर एक्ट्रेस ने फिलहाल कोई रिएक्शन नहीं दिया है. अनुषा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और समय-समय पर खुद से जुड़े अपडेट्स फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. बहन शिबानी दांडेकर के साथ भी अक्सर उनकी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- खेल खेल में (Short Story- Khel Khel Mein)

"एक महीना… मतलब दादी?..” दोनों हैरानी से बोले. “मतलब ये कि तुम दोनों मुझे अपना…

March 20, 2025

‘सुका सुखी’ मध्ये साजरा करण्यात आला प्रसिद्ध दिग्दर्शक व अभिनेते महेश मांजरेकरांचा मुलगा सत्या मांजरेकरचा वाढदिवस (Satya Manjrekar’s Birthday Celebration In Suka-Sukhi)

प्रसिद्ध दिग्दर्शक व अभिनेते महेश मांजरेकरांचा मुलगा सत्या मांजरेकरचा बुधवारी (१९ मार्च रोजी) वाढदिवस होता.…

March 20, 2025

याच वर्षी विवाहबंधनात अडकणार तेजस्वी प्रकाश अन् करण कुंद्रा, अभिनेत्रीच्या आईनेच दिली हिंट (Karan Kundrra-Tejasswi Prakash To Tie Knot This Year, Actress Mother Confirmed On Celebrity Master Chef Show)

टीव्ही जगतातून अशी आनंदाची बातमी येत आहे की गेल्या अनेक वर्षांपासून एकमेकांना डेट करणारे करण…

March 20, 2025

Tame Your Kid’s Tantrum

You are in a place where you want your child to be on his best…

March 20, 2025
© Merisaheli