कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की बहन आरती सिंह (Arti Singh) इन दिनों अपने ज़बरदस्त ट्रांसफ़ॉरमेशन (transformation) को लेकर चर्चा में है. आरती अपने भाई ( brother) कृष्णा के भी बेहद क़रीब हैं और इतना ही नहीं वो अपनी भाभी कश्मीरा (Kashmera shah) के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं.
बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला संग अपनी दोस्ती को लेकर भी वो काफ़ी सुर्ख़ियों में थीं और उसके बाद उन्होंने सिड से ऐसी दूरी बनाई कि बात तक करनी बंद कर दी थी. सिड की मौत के बाद जब आरती से इसकी वजह पूछी गई थी तो उन्होंने कहा कि मुझ पर सिड को शहनाज़ से अलग करने के आरोप लग रहे थे इसलिए उन्होंने अपने दोस्त से दूरी बना ली थी लेकिन काश वो ऐसा न करतीं.
फ़िलहाल आरती अपने लुक्स और वेटलॉस को लेकर काफ़ी वाहवाही बटोर रही हैं. आरती ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर भाई कृष्णा अभिषेक संग प्यारी तस्वीरें शेयर कीं जिनमें दोनों भाई-बहन की प्यारी बॉन्डिंग साफ़ झलक रही है.
आरती ने पिक्चर्स पे कैप्शन में लिखा- सिक्योरिटी… कुछ चीज़ों में से एक जो मुझे पता है वह हमेशा के लिए है … थैंक यू कृष्णा हर चीज़ के लिए. मैं उसे सबसे ज़्यादा ढील देती हूं, बिना उसे खोने के डर के. आरती सिम्पल ब्लैक सलवार-सूट में नज़र आ रही हैं और कृष्णा वाइट टी शर्ट और पैंट में, कृष्णा ने स्टाइलिश बूट्स भी पहन रखे हैं. दूसरी तस्वीर में दोनों का क्लोज़ अप है और वो स्माइल कर रहे हैं.
इससे पहले भी कृष्णा ने जब महंगी कार ख़रीदी थी तब आरती ने पिक्चर्स शेयर की थी और कहा था मैं फ़िलहाल इतनी महंगी कार नहीं ख़रीद सकती… कृष्णा ने तब लिखा था कि ये कार तेरी ही है.
मामा गोविन्दा को लेकर भी आरती ने कहा था कि वो तो मुझसे भी बात नहीं कर रहे. आरती ने कहा था कि मैंने कृष्णा को कहा कि तुझे ही पहल करनी होगी.
फैंस काफ़ी कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि दोनों को नज़र न लगे… एक ने लिखा- बहन-प्रा दोनों कितने चंगे लग रहे हैं. एक और यूज़र ने लिखा सबसे खूबसूरत रिश्ता…
Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) जल्द ही सिनेमाघरों…
बीती शाम को सोशल मीडिया पर सिंगर सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar) की एक पोस्ट वायरल…
छोटे पर्दे पर 'शक्तिमान' बने मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने हाल ही में दिए अपने…
- पूजा हेगड़े के साथ पापा (डेविड धवन) के निर्देशन में बन रही ’है जवानी…
पिछले दिनों ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन (Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan) को एक फैमिली…