Categories: TVEntertainment

आरती सिंह ने भाई कृष्णा अभिषेक संग शेयर की प्यारी तस्वीरें, भाई को बताया अपना सुरक्षा कवच, पिक्चर्स में नज़र आ रही है भाई-बहन की ज़बरदस्त बॉन्डिंग (Arti Singh Shares Sweet Pictures With Brother Krushna Abhishek, Fans Say- Most Beautiful Relationship)

कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की बहन आरती सिंह (Arti Singh) इन दिनों अपने ज़बरदस्त ट्रांसफ़ॉरमेशन (transformation) को लेकर चर्चा में है. आरती अपने भाई ( brother) कृष्णा के भी बेहद क़रीब हैं और इतना ही नहीं वो अपनी भाभी कश्मीरा (Kashmera shah) के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं.

बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला संग अपनी दोस्ती को लेकर भी वो काफ़ी सुर्ख़ियों में थीं और उसके बाद उन्होंने सिड से ऐसी दूरी बनाई कि बात तक करनी बंद कर दी थी. सिड की मौत के बाद जब आरती से इसकी वजह पूछी गई थी तो उन्होंने कहा कि मुझ पर सिड को शहनाज़ से अलग करने के आरोप लग रहे थे इसलिए उन्होंने अपने दोस्त से दूरी बना ली थी लेकिन काश वो ऐसा न करतीं.

फ़िलहाल आरती अपने लुक्स और वेटलॉस को लेकर काफ़ी वाहवाही बटोर रही हैं. आरती ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर भाई कृष्णा अभिषेक संग प्यारी तस्वीरें शेयर कीं जिनमें दोनों भाई-बहन की प्यारी बॉन्डिंग साफ़ झलक रही है.

आरती ने पिक्चर्स पे कैप्शन में लिखा- सिक्योरिटी… कुछ चीज़ों में से एक जो मुझे पता है वह हमेशा के लिए है … थैंक यू कृष्णा हर चीज़ के लिए. मैं उसे सबसे ज़्यादा ढील देती हूं, बिना उसे खोने के डर के. आरती सिम्पल ब्लैक सलवार-सूट में नज़र आ रही हैं और कृष्णा वाइट टी शर्ट और पैंट में, कृष्णा ने स्टाइलिश बूट्स भी पहन रखे हैं. दूसरी तस्वीर में दोनों का क्लोज़ अप है और वो स्माइल कर रहे हैं.

इससे पहले भी कृष्णा ने जब महंगी कार ख़रीदी थी तब आरती ने पिक्चर्स शेयर की थी और कहा था मैं फ़िलहाल इतनी महंगी कार नहीं ख़रीद सकती… कृष्णा ने तब लिखा था कि ये कार तेरी ही है.

मामा गोविन्दा को लेकर भी आरती ने कहा था कि वो तो मुझसे भी बात नहीं कर रहे. आरती ने कहा था कि मैंने कृष्णा को कहा कि तुझे ही पहल करनी होगी.

फैंस काफ़ी कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि दोनों को नज़र न लगे… एक ने लिखा- बहन-प्रा दोनों कितने चंगे लग रहे हैं. एक और यूज़र ने लिखा सबसे खूबसूरत रिश्ता…

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli