Categories: FILMEntertainment

लता मंगेशकर की आत्मा की शांति के लिए आशा भोसले की पोती ने की पूजा, शिव की आराधना करते हुए शेयर की तस्वीरें(Asha Bhosle’s granddaughter Zanai holds pooja for Lata Mangeshkar, offers prayer ‘For her peace’)

लीजेंड्री सिंगर, स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं हैं, इस बात पर अब भी यकीन नहीं हो रहा. उनके निधन से पूरा देश सदमे में है. स्वर कोकिला के दुनिया को यूं अलविदा कह जाने से फैंस को बड़ा झटका लगा है. देश-विदेश से लोग लता जी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. लता जी के परिवारवालों के लिए भी ये बहुत मुश्किल समय है और वे इस सदमे से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच आशा भोसले की ग्रैंड डॉटर जनाई भोसले ने भी दिवंगत लता जी की आत्मा की शांति के लिए पूजा-अर्चना की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

जनाई भोसले आशा भोसले के बेटे आनंद भोसले की बेटी हैं. इस तरह वो दिवंगत लता मंगेशकर और आशा भोसले की पोती हुई. अपनी दादी लता जी को खोकर जनाई भोसले भी बेहद दुखी हैं और हाल ही में उन्होंने लता जी की आत्मा की शांति के लिए पूजा-अर्चना की, जिसकी दो तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जनाई अपनी दादी लता मंगेशकर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रही हैं. तस्वीरों में वे शिवलिंग पर दूध चढ़ाते और पंडित के साथ भगवान शिव की आराधना करती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना.’ उनकी इस पोस्ट पर कमेंट कर फैंस भी लता जी की आत्मा की शांति के लिए दुआएं कर रहे हैं.

लता मंगेशकर के निधन के बाद भी जनाई भोसले ने उनके साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर करके लता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की थी. इस फोटो में वह लता दीदी की गोद में बैठी थीं. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ”हमको मिली है आज ये घड़िया बहुत नसीब से, इतने शानदार संगीत के लिए थैंक यू, ढेर सारे प्यार के लिए आपको थैंक यू. उम्मीद करती हूं कि मैं आपको प्राउड फील कराऊंगी. हमने बहुत कुछ खो दिया है लेकिन ईश्वर ने नाइटेंगल ऑफ इंडिया को पा लिया है. आपका हिस्सा होने से ज़्यादा गर्व की बात मेरे लिए हो ही नहीं सकती. हमेशा हमेशा बहुत सारा प्यार.”

आशा भोसले के बेटे आनंद भोसले की बेटी जनाई भोसले सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्हें भी संगीत से बहुत लगाव है. उन्होंने बहुत छोटी उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था और वो भी अपने परिवार के पदचिन्हों पर चलते हुए सिंगिंग में करियर बना रही हैं.

Pratibha Tiwari

Share
Published by
Pratibha Tiwari

Recent Posts

कहानी- मां की सीख (Short Story- Maa Ki Seekh)

राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कहने लगा, "मां, कई वर्षो…

November 19, 2024

लेक आणि जावयाच्या पहिल्या लग्नाच्या वाढदिवसा निमित्ताने परिणीताची आई रीना चोप्रा यांनी भेट केलं स्वतः रेखाटलेलं सुंदर चित्र (Parineeti Chopra And Raghav Get Special Anniversary Gift From Her Mom Reena, And It’s ‘Hand-Painted’)

अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…

November 19, 2024

असित मोदीसोबतच्या भांडणांच्या चर्चांवर जेठालालने सोडलं मौन(Jethalal Dilip Joshi Holds Producer Asit Modi’s Collar In Massive Fight, Threatened Producer To Leave The Show, Now Jethalal Reveals The Truth)

टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…

November 19, 2024

जागतिक टेलिव्हिजन डेच्या निम्मिताने, मेघा धाडेने पत्रातून मानले टीव्हीचे आभार (Megha Dhade Write Letter for World Televsion Day)

जागतिक टेलिव्हिजन डेच्या निम्मिताने 'सावळ्याची जणू सावली' मालिकेत भैरवीची भूमिका गाजवत असेलेली अभिनेत्री मेघा धाडेने…

November 19, 2024
© Merisaheli