Uncategorized

आशीष विद्यार्थी की दूसरी शादी से टूटा एक्टर की पहली पत्नी का दिल, पोस्ट शेयर कर बयां किया दिल का दर्द, लिखा- सब टूट गया (Ashish Vidyarthi’s Ex-Wife Shares A Cryptic Post Amid His Second Marriage With Rupali Barua, Writes- Do not get PUZZLED in the puzzle)

बॉलीवुड के फेवरेट विलन आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) कल से ही लगातार न्यूज़ में बने हुए हैं. एक्टर ने 60 साल की उम्र में दूसरी शादी रचाकर (Ashish Vidyarthi ties the knot at 60) सबको हैरान कर दिया है. जब से उनकी दूसरी शादी की तस्वीरें सामने आई हैं तब से बवाल सा मच गया है. सब अचानक मिली इस न्यूज़ से शॉक्ड हैं. इस शादी से सबसे ज़्यादा शॉक लगा है आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी राजोशी बरुआ (Ashish Vidyarthi’s first wife Rajoshi Barua) यानी पीलू विद्यार्थी को, जिनकी लाइफ में अचानक से तूफ़ान सा आ गया है और अब सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट (Rajoshi Barua Shares A Cryptic Post) शेयर करके उन्होंने अपने दिल का हाल बताया है.

दरअसल आशीष विद्यार्थी की शादी की न्यूज़ मिलने के बाद उनकी पहली वाइफ राजोशी ने इंस्टाग्राम पर कुछ क्रिप्टिक पोस्ट किए हैं, जिसे देखकर अंदाजा लगा रहे हैं कि वो शादी से काफी दुखी हैं. रोजोशी ने पिछले कुछ घंटों में दो पोस्ट किए हैं. पहले इंस्टा स्टोरी पोस्ट में राजोशी ने लिखा है, “सही व्यक्ति को आपको ये बताने की ज़रूरत नहीं पड़ती कि आप उनके लिए क्या मायने रखते हैं. वो कभी ऐसा कुछ नहीं करेगा जिसके बारे में वो जानता है कि उससे आपको तकलीफ होगी. इसे याद रखें.”

राजोशी ने इंस्टा स्टोरी पर एक और पोस्ट शेयर करके इसी तरह की बात लिखी है, जिसमें उन्होंने ओवरथिंकिंग से लेकर किसी इंसान को चोट पहुंचाने तक के बारे में बात की है. उन्होंने लिखा, “काश ओवरथिंकिंग और शक अभी आपके दिमाग से बाहर निकल जाए. काश स्पष्टता कन्फ्यूजन की जगह ले ले. शांति और सुकून आपके जीवन को भर दे. आप काफी लंबे समय से स्ट्रांग रहे हैं, अब आपका ब्लेस्सिंग्स मिलने का समय आ गया है. तुम इसके हक़दार हो.”

राजोशी ने अपनी इंस्टाग्राम वॉल पर एक पिक्चर भी शेयर है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “जिंदगी के पजल में उलझे नहीं, यही लाइफ है.”

बता दें कि कल आशीष विद्यार्थी ने 60 की उम्र में दूसरी बार शादी करके सबको चौंका दिया था. उन्होंने असम की रूपाली बरुआ से कोलकाता में कोर्ट गुपचुप कोर्ट मैरेज की, लेकिन उनकी शादी की फोटोज़ वायरल हो गईं और उनकी शादी चर्चा में आ गई. आशीष विद्यार्थी की दूसरी वाइफ रुपाली फैशन बिजनेस से जुड़ी हैं और दोनों की लव मैरेज है. वहीं आशीष की ये दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने राजोशी से शादी की थी, जो प्रस‍िद्ध एक्‍ट्रेस, सिंगर और थिएटर आर्स्‍ट‍िस्‍ट हैं. इस शादी से उन्हें 23 साल का एक बेटा भी है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

पौराणिक कथा- अर्जुन अपने बड़े भाई का वध कैसे करते?.. (Story- Arjun Apne Bade Bhai Ka Vadh Kaise Karte?..)

महाभारत का युद्ध पूरे ज़ोर पर था। कौरव सेनापति एक दूसरे से बढ़कर वीर और…

September 9, 2023

वाळवीचे दिग्दर्शक परेश मोकाशी यांचा नवीन सिनेमा ‘आत्मपॅम्फ्लेट’ (After Vaalvi Paresh Mokashi Aatmapamphlet Movie Teaser Out Now)

वाळवी नंतर परेश मोकाशी 'आत्मपॅम्फ्लेट' हा नवीन सिनेमा घेऊन आले आहेत. ७३ वा बर्लिन आंतरराष्ट्रीय…

September 9, 2023

नवाजच्या पत्नीला दुबई सरकारने हद्दपारीची बजावली नोटीस, घरभाडे न भरल्याचे केेले आरोप (Dubai government issues deportation notice to Nawaz’s wife Aaliya siddiqui, alleging non-payment of house rent)

बॉलिवूड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी आणि त्याची पत्नी आलिया यांची नावे गेल्या अनेक दिवसांपासून चर्चेत आहेत.…

September 9, 2023

जब सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी में विलेन बने थे शाहरुख खान, इस वजह से हुई थी लड़ाई (When Shahrukh Khan become Villain in Salman Khan and Aishwarya Rai Love Story, Know the Reason of Fight)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी जोड़ियां रही हैं, जिन्होंने कभी एक-दूसरे को टूटकर चाहा, लेकिन…

September 9, 2023

बाई लग्न करते तेव्हाच सेटल होते असे लोकांना का वाटते? (Ekta Kapoor Tv Entertainment Celebrity Angry Question On Marriage)

भारतातील टेलिव्हिजन आणि चित्रपट मनोरंजन विश्वातील मोठी सेलिब्रेटी म्हणून जिचं वर्चस्व आहे, अशी एकता कपूर…

September 9, 2023
© Merisaheli