काफी कम उम्र में ही टीवी जगत में अपनी अलग पहचान बना लेने वाली एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gaur) ने अपनी काफी बोल्ड तस्वीरें सोशल…
काफी कम उम्र में ही टीवी जगत में अपनी अलग पहचान बना लेने वाली एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gaur) ने अपनी काफी बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. दरअसल सीरियल ‘बालिका वधू’ में आनंदी का रोल प्ले कर लोगों का दिल जीतने वाली अविका गौर (Avika Gaur) इन दिनों मालदीव में छुट्टियां इंजॉय कर रही हैं. वेकेशन के दौरान वो समुंद्र किनारे बिकिनी पहनकर फुल मस्ती के मूड में हैं, जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है.
सीरियलों में काफी सीधी-साधी डीसेंट लेडी का रोल प्ले करने वाली अविका गौर (Avika Gaur) छुट्टियों के दौरान काफी बोल्ड हो गई हैं. वैसे भी अब अविका काफी बड़ी हो चुकी हैं. सोशल मीडिया के इस दौर में अविका भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो अपने वीडियोज और तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं, जिसे फैंस का भर-भर के प्यार मिलता है. ऐसे में हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी काफी बोल्ड तस्वीरें इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की, जिसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
मालदीव में वेकेशन इंजॉय कर रही अविका ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने बिकिनी पहन रखा है और रेत पर अंगराइयां ले रही हैं. फुल मस्ती के मूड में एक्ट्रेस का ये बोल्ड लुक फैंस को काफी इम्प्रेस कर रहा है. आप भी देखें अविका का वो वीडियो –
अविका गौर (Avika Gaur) की तस्वीरें और रील्स सोशल साइट पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. अविका के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने टीवी के पॉप्युलर सीरियल ‘बालिका वधु’ में आनंदी का किरदार निभाया था, जिसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. इसके बाद उन्होंने सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में भी काम किया. इस सीरियल में भी अविका के काम और किरदार को काफी सराहना मिली. सीरियल के अलावा अविका ने साउथ की कुछ फिल्मों में भी काम किया है.
अविका गौर (Avika Gaur) ने मात्र 11 साल की उम्र में सीरियल ‘बालिका वधु’ में छोटी आनंदी किरदार निभाया था, जिसे लोगों का भरपूर प्यार मिला. हालांकि इससे पहले अविका ‘मेरी आवाज़ को मिल गई रोशनी’, ‘राजकुमार आर्यन’, ‘करम अपना-अपना’, ‘श्श्श्श…फिर कोई है’ और ‘चलती का नाम गाड़ी’ में छोटे-मोटे किरदार निभा चुकी थीं.
आमतौर पर हम सभी जानते हैं कि आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे इंर्पोटेंट डॉक्यूमेंट्स…
"भाईसाहब, सीटी ख़राब होगी कुकर की या सेफ्टी वाल्व. प्रेशर बढ़ गया, निकल पाया नहीं……
आमिर अली (Aamir Ali) और संजीदा शेख (Sanjeeda Shaikh) क्यूटेस्ट कपल(cute couple) माना जाता था…
टीवी की खूबसूरत नागिनों में शुमार निया शर्मा अक्सर अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरों से…
बॉलीवुड के टैलेंटिड एक्टर में शुमार राजपाल यादव (Rajpal Yadav) इन दिनों 'भुलभूलैया 2' (Bhool…
हमारे देश में अधिकांश लोगों के सुबह की शुरुआत गरमा-गरम चाय के साथ होती है.…