TV

विवादित रही है अविनाश सचदेव की लव लाइफ, शफक नाज को डेट करने के बाद अब छोटी बहन फलक नाज के प्यार में हुए गिरफ्तार (Avinash Sachdev’s Love Life has been Controversial, After Dating Shafaq Naaz, Now Actor Fall in Love with Younger Sister Falaq Naaz)

होस्ट सलमान खान के विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का हर सीज़न दर्शकों के बीच खूब सुर्खियां बटोरता है. फिलहाल ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ चल रहा है, जिसमें कंटेस्टेंट्स के तौर पर शामिल होने वाले कई सेलेब्स चर्चा में हैं. इन सबके बीच ‘छोटी बहू’ फेम अविनाश सचदेव खासा लाइमलाइट में हैं. अविनाश सचदेव टीवी एक्ट्रेस फलक नाज के साथ बढ़ती नज़दीकियों की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो शफक नाज को डेट करने के बाद अब अविनाश उनकी छोटी बहन फलक नाज के प्यार में गिरफ्तार हो गए हैं. आइए एक नज़र डालते हैं एक्ट्रेस की विवादित लव लाइफ पर…

आपको बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में नज़र आ रहे अविनाश सचदेव ने हाल ही में बिग बॉस के घर में एक्ट्रेस फलक नाज के लिए अपनी प्यार भरी फीलिंग बयां की थी. अविनाश ने अपना हाल-ए-दिल बयां करते हुए फलक से कहा था कि तुम मुझे अच्छी लगती हो, लेकिन फलक ने तुंरत उन्हें ना कह दिया था. यह भी पढ़ें: जब बॉयफ्रेंड से मिलने पर शिवांगी जोशी की हुई थी पिटाई, एक्ट्रेस ने बताया किस उम्र में हुआ था पहली बार प्यार (When Shivangi Joshi was beaten up after meeting her Boyfriend, Actress told at What Age She Fell in Love for the First Time)

फलक नाज से दिल की बात शेयर करने वाले अविनाश को लेकर अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि उन्होंंने फलक नाज की बड़ी बहन शफक नाज को भी डेट किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि अविनाश और शफक नाज कभी रिलेशनशिप में थे.

बताया जाता है कि अविनाश और शफक की मुलाकात ‘तेरी मेरी लव स्टोरीज’ की शूटिंग के दौरान हुई थी. साथ काम करते-करते दोनों में दोस्ती हो गई थी और जल्द ही दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था. कहा जाता है कि करीब 6 महीने तक रिलेशनशिप में रहने के बाद अविनाश पीछे हट गए और उनका ब्रेकअप हो गया.

हालांकि अपनी छोटी बहन फलक नाज के लिए अविनाश सचदेव की इस फीलिंग्स और हाल एक दिल बयां करने को लेकर एक्ट्रेस शफक नाज की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. एक्ट्रेस ने अब तक इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. आपको बता दें कि अविनाश और शफक रिलेशनशिप में थे या नहीं, इसे लेकर ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है.

अविनाश की लव लाइफ काफी कंट्रोवर्शियल रही है, शफक नाज के बाद फलक नाज के प्यार में गिरफ्तार हुए अविनाश सचदेव की शादी शालमली देसाई के साथ हुई थी. बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ सीज़न 2 की शूटिंग के दौरान हुई थी. सेट पर ही दोनों का प्यार परवान चढ़ा था, इसके बाद साल 2015 में दोनों ने शादी की, लेकिन फिर साल 2017 में दोनों का तलाक हो गया. यह भी पढ़ें: हर्षवर्द्धन राणे संग एक्स वाइफ संजीदा शेख की कोज़ी फोटोज हुईं वायरल, लवबर्ड के अफेयर पर आमिर अली ने तोड़ी चुप्पी, बोले- कोई आईडिया नहीं कौन है? (Aamir Ali Breaks Silence On Ex-Wife Sanjeeda Sheikh’s Affair Rumours With Harshvardhan Rane After Their Cosy Photos Went Viral, Says- Have No Idea Who Is?)

गौरतलब है कि अविनाश सचदेव ने एक्ट्रेस रुबीना दिलैक को भी डेट किया था. ‘छोटी बहू’ के सेट पर दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ था, लेकिन उनका ब्रेकअप अच्छे नोट पर नहीं हुआ. वो एक्ट्रेस पलक पुरसवानी के साथ भी रिलेशनशिप में थे और दोनों की सगाई भी हो गई थी, लेकिन फिर ये रिश्ता टूट गया. पलक ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में भी नज़र आई थीं, लेकिन जल्द ही वो घर से बेघर हो गईं और घर से बाहर आने के बाद उन्होंने अविनाश पर चीटिंग सहित कई आरोप भी लगाए थे.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

करीना कपूर- सैफ कहते हैं कि एसी के इस तरह के मुद्दे को लेकर कई तलाक़ होते हैं… (Kareena Kapoor- Saif Kahte Hain Ki AC Ke Iss Tarah Ke Mudde Ko Lekar Kai Talaq Hote Hain…)

फिल्म ‘क्रू’ और ‘बकिंघम मर्डर्स’ में करीना कपूर के दिलचस्प क़िरदार को सबने ख़ूब पसंद…

September 26, 2024

कहानी- समझ (Short Story- Samajh)

मैं आहत थी, थोड़ा कट गई… उसे भी जुड़े रहने में हानि ही दिखी होगी,…

September 26, 2024

लेकीच्या जन्मानंतर रणवीरने पहिल्यांदाच शेअर केला त्याचा फोटो, चाहतेही झाले चकित (New Daddy Ranveer Singh Shared Photo For The First Time After Birth of His Daughter)

बॉलीवूडचे पॉवर कपल दीपिका पदुकोण आणि रणवीर सिंग यांच्या घरी ८ सप्टेंबर रोजी बाळाचे आगमन…

September 26, 2024

‘येक नंबर’मध्ये पाहायला मिळणार एका सामान्य तरुणाची असामान्य कहाणी ( Raj Thackeray Special Appearnce In Yek Number Movie )

ज्या चित्रपटाची प्रेक्षक आतुरतेने वाट पाहात आहेत, त्या झी स्टुडिओज आणि नाडियाडवाला ग्रँडसन एंटरटेनमेंट प्रस्तुत…

September 26, 2024

करियरमध्ये यशाच्या शिखरावर असताना तृप्ती डीमरी निवृत्त होऊन पर्वतांच्या सानिध्यात आयुष्य घालवू इच्छिते (Triptii Dimri’s Retirement Plans: Leaving Bollywood for a Life in the Mountains)    

रणबीर कपूरच्या ॲनिमल या चित्रपटाने अभिनेत्री तृप्ती डिमरीला स्टार बनवले आहे. या चित्रपटात तृप्ती आणि…

September 26, 2024
© Merisaheli