Entertainment

स्पेन में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं अवनीत कौर, बिकिनी की तस्वीरें शेयर कर लगा रही हैं इंटरनेट पर आग, आपने देखी उनकी हॉट तस्वीरें (Avneet Kaur enjoys vacation in Spain, sets the internet on fire with her hot bikini pictures)

एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) इन दिनों वेकेशन मोड पर हैं और पेरिस में छुट्टियां एंजॉय (Avneet Kaur enjoying vacation in Spain) कर रही हैं. पेरिस से वो लगातार अपनी वेकेशन फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. इन तस्वीरों में बिकिनी पहने अवनीत इतनी हॉट लग रही हैं कि उनकी तस्वीरों ने इंटरनेट पर आग लगा दी है. फैंस की नजरें उनकी तस्वीरों से हट ही नहीं रही हैं.

अवनीत ने स्पेन वेकेशन से लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें स्ट्राइप्स बिकनी और व्हाइट रेप अराउंड स्कर्ट में वो कयामत ढा रही हैं.

पूल के किनारे बिकनी में अवनीत ने अलग अलग पोज़ देते हुए कई सारी तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें सेक्सी लुक में वो कयामत ढा रही हैं.

अवनीत के बोल्ड अवतार ने इंटरनेट का टेंपरेचर बढ़ा दिया है.

इससे पहले अवनीत ने येलो कलर के स्ट्रैपलेस ब्रालेट में बेहद हॉट तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में खुले बाल और न्यूड मेकअप में अवनीत फुल स्वैग में नजर आ रही हैं.

अवनीत कौर लगातार स्पेन से तस्वीरें शेयर कर रही हैं. स्पेन पहुंचते ही अवनीत ने ब्रैलेट में तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में अवनीत कौर व्हाइट बिकिनी में किलर लग रही हैं. अवनीत की इन तस्वीरों पर फैंस हॉट, ब्यूटीफुल, हे हॉटी कहकर उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

टीवी सीरियलों में नजर आने वाली अवनीत अब बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं. अवनीत हाल ही में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के साथ फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ (Tiku Weds Sheru) के जरिए बॉलीवुड करियर की शुरुआत की इस फिल्म में अवनीत की एक्टिंग को काफी सराहा गया. अपनी डेब्यू फिल्म की सक्सेस के बाद अब अवनीत कौर स्पेन में छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं, जहां से उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli