Others

सोशल मीडिया पर बचें इन 15 ग़लतियों से (Avoid These 15 Social Media Mistakes)

पल-पल की ख़बर देनेवाला सोशल मीडिया (Social Media) आज युवाओं के जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है. इसके प्रभाव से कोई भी अछूता नहीं है. सोशल मीडिया जहां एक ओर हमें जोड़ने का काम करता है, वहीं कुछ धोखेबाज़ व आपराधिक क़िस्म के लोग इसका दुरुपयोग अपने फ़ायदे के लिए भी करते हैं, इसलिए सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते समय ऐसी ग़लतियां न करें, जिनका ख़ामियाज़ा आपको भविष्य में भुगतना पड़े.

  1. सोशल मीडिया पर एकसाथ ढेरों फोटोज़ शेयर न करें. अक्सर लोग इस तरह की ग़लतियां करते हैं. किसी के पास इतना समय नहीं होता है कि वह आपकी इतनी फोटोज़ के लिए ख़ास समय निकाले. आपके फ्रेंड्स व रिश्तेदार भी केवल चुनिंदा और अच्छी फोटोज़ देखना ही पसंद करते हैं.
  2. सोशल साइट पर अपने अंतरंग व भद्दे फोटोज़ शेयर न करें, जिससे आपके फ्रेंड्स व रिश्तेदार असहज महसूस करें.
  3. अक्सर लोग घूमने के लिए जाते समय सोशल मीडिया पर अपना स्टेटस डालते हैं, जो बहुत बड़ी ग़लती है. हो सकता है, कुछ आपराधिक क़िस्म के लोग आपके स्टेटस पर अपनी पैनी नज़र रखे हों. आपके स्टेटस को पढ़कर आपकी गैरहाज़री में वे आपके घर पर किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं.
  4. अक्सर लोग सोशल मीडिया (फेसबुक आदि) पर धर्म व भगवान के नाम की पोस्ट शेयर करते हैं. इस तरह की पोस्ट को लाइक करने की ग़लती न करें. जैसे ही आप उस पोेस्ट को लाइक करेंगे, पोस्ट करनेवाले को नोटिफिकेशन मिलेगा और वह आपके नाम पर ‘क्लिक’ करके आपका प्रोफाइल देख सकता है. फोटो सेक्शन में जाकर आपकी अच्छी फोटोज़ को ‘सेव’ करके अश्‍लील वेबसाइट पर अपलोड करके उनका दुरुपयोग कर सकता है.
  5. इसके अलावा आपकी फोटो के साथ अश्‍लील व गंदे टाइटल लगाकर भी वह अश्‍लील वेबसाइट पर अपलोड कर सकता है.
  6. कुछ धोखेबाज़ व घटिया मानसिकतावाले लोग फोटोशॉप में जाकर आपकी फोटो को आपत्तिजनक स्थिति में लगाकर भी दूसरी साइट्स पर अपलोड कर सकते हैं.
  7. सोशल मीडिया पर धर्म से जुड़ी बातें/शहीद सैनिक/कोई प्यारा-सा बच्चा, जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित बताया जाता है, इस तरह की पोस्ट को लाइक और शेयर करने की भूल न करें.
  8. इस तरह की पोस्ट आपकी भावनाओं का लाभ उठाने के लिए की जाती है. आप इमोशनल होकर या देशभक्ति की भावना दिखाने के उद्देश्य से इन पोस्ट को लाइक और शेयर करके भूल जाते हैं, लेकिन इस तरह की पोस्ट करनेवाले धोखेबाज़ लोगों व कंपनियों को आपका प्रोफाइल मिल जाता है और वे आपकी फोटोज़ को सेव करके उनका दुरुपयोग भी कर सकते हैं.
  9. कुछ फ़र्जी कंपनियां अपनी मार्केटिंग के लिए आपकी फोटोज़ का दुरुपयोग कर सकती हैं. इन कंपनियों का कंटेंट कुछ ख़ास नहीं होता, लेकिन विज्ञापन होने की वजह से ये कंपनियां भरपूर कमाई करती हैं. इसलिए अपनी सेटिंग में अपनी फोटोज़ को ‘पब्लिक’ करने की ग़लती न करें.
  10. इसी तरह से सोशल मीडिया पर सस्ते दर पर लोन लेने और घर ख़रीदनेवाली पोस्ट्स आती रहती हैं. इन पोस्ट्स को लाइक और शेयर करने से बचें.
  11. न ही अपने जानकारों व रिश्तेदारों के साथ इन पोस्ट्स को शेयर करें.
  12.  इस तरह की पोस्ट में आपकी पर्सनल डिटेल्स (नाम, पता, मोबाइल नंबर, बैंक
    अकाउंट नंबर, पिन नंबर आदि) मांगी जाती हैं और आपके द्वारा पर्सनल डिटेल्स शेयर करने पर सारी जानकारी उनके डाटा बेस में चली जाती है. फिर वे बार-बार एसएमएस भेजकर परेशान करते हैं.
  13. अकाउंट नंबर और पिन नंबर शेयर करने पर फ्रॉड लोग आपके अकांउट से रुपए भी निकाल सकते हैं.
  14. सोशल मीडिया पर अंजानी डेटिंग साइट्स की भरमार रहती है. इन साइट्स पर ग़लती से भी क्लिक न करें. ये फेक डेटिंग साइट्स लड़कियों व महिलाओं की फोटो को सेव करके उनका मिसयूज़ करती हैं.
  15. सोशल साइट्स पर कोई विवादास्पद फोटो शेयर न करें, जिससे किसी की भावनाएं आहत हों.
[amazon_link asins=’B01FM7GGFI,B072LNVPMN,B01LZKSUXF,B0756VP793′ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a8eddee0-baf3-11e7-b096-efe86ad8d658′]
यह भी पढ़ें: महिलाओं के लिए ख़ास सेफ्टी ऐप्स
सोशल मीडिया अलर्ट
  • ध्यान रखें, अपनी फोटो को केवल अपने फैमिली व फ्रेंड्स के साथ ही शेयर करें.
  • इसी तरह से आपकी पुरानी फोटोज़ का दुरुपयोग न हो सके, उनकी शेयरिंग को भी ‘फ्रेंड्स’ कर दें.
  • फैमिली व पर्सनल फोटोज़ को स़िर्फ ‘कस्टमाइज़्ड’ ग्रुप में ही शेयर करें.
  • हमेशा अपनी फोटोज़ और जानकारियां पोस्ट करते समय ‘फ्रेंड्स’ सिलेक्ट करें ‘पब्लिक’ नहीं.
  • अनजान फोटोज़ या पोस्ट पर लाइक, शेयर या कमेंट न करें.
  • इस तरह की पोस्ट को नज़रअंदाज़ करें.
  • अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को भी इस तरह की पोस्ट पर लाइक, शेयर या कमेंट करने के लिए मना करें.
  • उन्हें भी इस तरह की पोस्ट या मैसेज को आगे फॉरवर्ड करने से रोकें.
  • सोशल साइट्स पर अपनी पर्सनल डिटेल्स किसी के साथ शेयर न करें.
  • ऑनलाइन शॉपिंग करते समय पर्सनल डिटेल्स सोच-समझकर शेयर करें.
  • शेयर करने से पहले कंपनी की विश्‍वसनीयता ज़रूर जांच लें.
  • ऐसे पोस्ट व मैसेज आगे शेयर न करें, जिसमें ज़रूरत से ज़्यादा कम क़ीमत पर सामान बेचने का दावा किया जा रहा हो.
  • अगर किसी अंजान नंबर से कोई मैसेज आया हो, तो उसे तुरंत ब्लॉक कर दें.
– पूनम नागेंद्र शर्मा

यह भी पढ़ें: सुस्त कंप्यूटर को तेज़ बनाने के आसान टिप्स

Aneeta Singh

Recent Posts

मराठीतील विक्रमी चित्रपट ‘माहेरची साडी’चे निर्माते विजय कोंडके यांचा ३४ वर्षानंतर नवा चित्रपट ‘लेक असावी तर अशी’ (‘Lek Asavi Tar Ashi’ Is New Film Of Producer- Director Vijay Kondke : His Comeback After 34 Years Of Blockbuster Film ‘Maherchi Sadi’)

मोठमोठ्या कलाकारांना एकत्र घेऊन चांगल्या दर्जाचा सिनेमा बनवणं हे निर्माता दिग्दर्शकांसाठी मोठं आव्हान असतं. काही…

April 18, 2024

‘मन धागा धागा जोडते नवा’ मालिकेत स्मिता तांबेची वकिलाच्या भूमिकेत एन्ट्री (Actress Smita Tambe Enters As A Lawyer In “Man Dhaga Dhaga Jodte Nava” Serial)

स्टार प्रवाहवरील ‘मन धागा धागा जोडते नवा’ मालिकेत सार्थक-आनंदीचं नातं अतिशय नाजूक वळणावर आहे. काही…

April 18, 2024

वळवाचा पाऊस (Short Story: Valvacha Pause)

निशा नंदन वर्तक हा अचानक आलेला वळवाचा पाऊस !! अवंतिकेचा उदासपणा कुठच्या कुठे पळून गेला..…

April 18, 2024
© Merisaheli