गाँव मिट जायेगा शहर जल जायेगा
ज़िन्दगी तेरा चेहरा बदल जायेगा!!
कुछ लिखो मर्सिया मसनवी या ग़ज़ल
कोई काग़ज़ हो पानी में गल जायेगा!!
अब उसी दिन लिखूँगा दुखों की ग़ज़ल
जब मेरा हाथ लोहे में ढल जायेगा!!
मैं अगर मुस्कुरा कर उन्हें देख लूँ
क़ातिलों का इरादा बदल जायेगा!!
आज सूरज का रुख़ है हमारी तरफ़
ये बदन मोम का है पिघल जायेगा!!
पत्नी धर्म पूरी तरह निभा कर भी, घर के सब दायित्वों का निर्वाह करके भी.…
हाल ही में श्वेता तिवारी ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटोज़ शेयर की हैं.…
ग्लोबल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा काफी दिनों से बॉलीवुड के डार्क साइड का खुलासा…
'साराभाई वर्सेस साराभाई' (Sarabhai vs Sarabhai) की एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyay) की मौत की…
साराभाई vs साराभाई एक ऐसा शो है जिसके किरदार आज भी हमारे ज़ेहन में ज़िंदा…
“मैं होश में ही हूं, अमित मैं तुम्हें साफ़-साफ़ बता देना चाहती हूं कि निशा…