बैकअप प्लान न रखना: बिज़नेस प्लान में बैकअप प्लान न रखने की ग़लती अक्सर लोग करते हैं, जिसके कारण बिज़नेस की एक कड़ी कमज़ोर पड़ने से पूरे बिज़नेस पर उसका बुरा प्रभाव पड़ता है. इसलिए आप यह ग़लती न दोहराएं और बैकअप प्लान ज़रूर बनाएं.
इमर्जेंसी फंड न बनाना
बिज़नेस के शुरुआत में ही इमर्जेंसी फंड न रखने की ग़लती भी अक्सर वही लोग दोहराते हैं, जो बैकअप प्लान नहीं रखते. पर कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो प्लान तो बनाते हैं, पर फंड नहीं रखते. अब आप ही सोचिए, बिना इमर्जेंसी फंड के आप अपने बैकअप प्लान को पूरा कैसे करेंगे? इसलिए इमर्जेंसी फंड बनाइए, क्योंकि मुसीबत के व़क्त यही आपको डूबने से बचाएगा.
स़िर्फ रिज़ल्ट्स पर फोकस करना
जिस तरह मज़बूत इमारत बनाने के लिए नींव को मज़बूत बनाना पड़ता है, ठीक उसी तरह बिज़नेस को सफल बनाने के लिए उसे सही और मज़बूत स्टार्ट अप देना होता है. बिज़नेस सभी पैसा कमाने के लिए ही करते हैं, पर शुरू-शुरू में उसमें आपको मेहनत करनी पड़ती है, बहुत से त्याग करने पड़ते हैं, तब कहीं जाकर बिज़नेस मज़बूत होता है. इसलिए स़िर्फ शाम तक क्या रिज़ल्ट आया, इस पर फोकस करने की बजाय, महीने के अंत तक आपका बिज़नेस कितना बढ़ा, कहां कमियां हैं और उन्हें कैसे सुधारा जा सकता है, इस पर फोकस करें.
बिज़नेस प्लान को फॉलो न करना
नए-नए बिज़नेस के उत्साह में कुछ लोग बिज़नेस प्लान तो बना लेते हैं, पर बाद में उसे फॉलो नहीं करते और बार-बार प्लान बदलते रहते हैं, जिससे बेवजह की उलझनें पैदा होती हैं और काम भी ठीक तरह से नहीं होता. इसलिए आपने जो बिज़नेस प्लान शुरू में बनाया था, उसी को फॉलो करें.
बहुत ज़्यादा लोेगों की राय में उलझना
जब हम कोई काम शुरू करते हैं, तो अपने अनुभवों के आधार पर सलाह देना हर कोई अपना अधिकार समझता है, पर एक सफल बिज़नेसमैन वही होता है, जो सुनता सबकी है, पर करता वही है, जो उसे अपने बिज़नेस के लिए सही लगता है. अगर आप भी बहुत ज़्यादा लोगों से प्रभावित होते हैं, तो ध्यान रखें, बिज़नेस में कुछ सावधानियां बरतनी पड़ती हैं.
और भी पढ़ें: नए बिज़नेस के लिए स्टार्ट अप प्लान
और भी पढ़ें: सफल होने के सक्सेस मंत्र
– सुनीता सिंह
बॉलिवूडमधील रणबीर कपूर, विकी कौशल, अक्षय कुमार, शाहरुख खान यांसारखे अनेक कलाकार आहेत की जे…
रेटिंग: 3 *** रणबीर कपूर एक बार फिर एनिमल में छा गए अपने इमोशनल व…
वेगवेगळ्या छटा असलेल्या भूमिका साकारायला मिळाव्यात हे प्रत्येक कलाकाराचं स्वप्न असतं. कलाकार ती भूमिका फक्त…
‘अग, ऐकलंस का?’ असं म्हणून एखादी मैत्रीण आपल्या मैत्रिणीला आपली नणंद-भावजय, सासू-सासरे किंवा शेजारणीचं एखादं…
रणदीप हुड्डा गेल्या अनेक दिवसांपासून त्याच्या लग्नामुळे चर्चेत होता. अखेर रणदीपने 29 नोव्हेंबर रोजी त्याची…
1 दिसम्बर को प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अपनी शादी की पांचवीं सालगिरह मना रहे…