कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जो हमेशा ही याद रहती हैं.. फिल्म का विषय, गाने सब कुछ इतने प्रभावशाली और बेहतरीन होते हैं कि दिलोदिमाग़ पर छाए रहते हैं.. इसी तरह की फिल्म रही है दम लगा के हईशा.. आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर के लाजवाब अभिनय के साथ-साथ इस फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों ने ज़बर्दस्त एक्टिंग की थी. फिल्म को 6 साल पूरे होने पर आयुष्मान खुराना ने ख़ूबसूरत वीडियो शेयर की.
आयुष्मान खुराना ने फिल्म की क्लिपिंग के साथ वीडियो शेयर करते हुए कहा कि यह फिल्म उनके दिल के बेहद क़रीब है. इसी फिल्म के बाद वे फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित हुए. फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक कामयाब फिल्म देते चले गए. अंधाधुन, ड्रीम गर्ल, बरेली की बर्फी, बधाई हो फिल्मों के ज़रिए अलग-अलग विषयों पर ज़बर्दस्त क़िरदार निभाते हुए उन्होंने अपने अभिनय का जलवा दिखाया. उन्होंने फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा, मनीष शर्मा और डायरेक्टर शरत कटारिया का भी आभार प्रकट किया.
वाकई में यह ख़ूबसूरत फिल्म बनी थी और उसका काॅन्सेप्ट भी नया था, जो लोगों को ख़ूब पसंद आया. आयुष्मान की शादी एक पढ़ी-लिखी मोटी लड़की भूमि के साथ कर दी जाती है. दोनों में बन नहीं पाती है. एक दिन झगड़ा होने के बाद भूमि घर छोड़कर अपने मायके चली आती है. वह अपने ससुरजी को भी काफ़ी सुनाती है कि उन्होंने बेटे को यह नहीं सिखाया कि महिलाओं के साथ कैसा बर्ताव करना चाहिए. कैसे रहना चाहिए. फिल्म कुछ यूं आगे बढ़ती है- तलाक़ की अर्जी, जज का दोनों को छह महीने साथ रहने के लिए कहना, फिर उनका क़रीब आना, दम लगा के हईशा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने और जीतने के साथ पति-पत्नी एक-दूसरे का दिल भी जीत लेते हैं.
जहां पर 6 साल पहले फिल्म की शूटिंग हुई थी, वहां से जुड़े वीडियो फिल्म की एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने शेयर किए. घर के सीन और ख़ासकर गंगाजी का किनारा, घाट की सीढ़ियां.. इसका ज़िक्र करते हुए भूमि ने बताया कि यहां वे और आयुष्मान बैठे रहते थे. साथ ही उन्होंने सीमा भार्गव का भी ज़िक्र किया कि कैसे पति को रिझाना चाहिए. उन्होंने दम लगा के हईशा से जुड़े कलाकार, तकनीशियन सबको धन्यवाद कहा. भूमि ने आयुष्मान के लिए भी ख़ास बात कही कि वह उनके लिए हमेशा ही उनके हीरो नंबर वन रहेंगे…
विकी डोनर से लेकर शुभ मंगल ज़्यादा सावधान तक आयुष्मान खुराना ने अलग-अलग क़िरदारों में बेहतरीन अदाकारी से हर किसी को प्रभावित किया. वे युवाओं के रोल मॉडल बनते जा रहे हैं. गीत-संगीत, गायकी के साथ अपने प्रभावशाली अभिनय से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली है. बधाई हो, अंधाधुन, आर्टिकल 15, ड्रीम गर्ल, शुभ मंगल ज़्यादा सावधान, बाला फिल्मों की कामयाबी ने उन्हें शिखर पर ला दिया है.
क्या आप आयुष्मान से जुड़े इन दिलचस्प बातों को जानते हैं. नहीं, तो आइए उनसे ही उनकी ज़िंदगी से जुड़ी कई मज़ेदार बातों को जानते हैं.
Photo Courtesy: Instagram
राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…
ज़िंदगी को आसान और आरामदायक बनाने के लिए लोग अब बैंक लोन पर तमाम सुविधाएं…
छोटे परदे के सेलिब्रेट कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने साल 2023 में बेबी…
भावनाओं के कशमकश में तनी दूर्वा सोच रही थी कि काल्पनिक पात्रों के कारण सजीव…
माही विज और जय भानुशाली के तलाक की खबरों में कितनी सच्चाई है ये मालुम…
अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…