Categories: FILMEntertainment

आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप को एक-दूसरे के साथ पूरे हुए 20 साल, ताहिरा ने अपने प्यार को याद करते हुए शेयर किया ये स्पेशल वीडियो (Ayushmann Khurrana And Tahira Kashyap Celebrates 20 Years Of Togetherness, Tahira Shares A Special Video)

आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप को एक-दूसरे के साथ 20 साल पूरे हो गए हैं. इस ख़ास मौके पर ताहिरा ने अपने प्यार को याद करते हुए ये स्पेशल वीडियो शेयर किया है…

आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने हमेशा अलग तरह के रोल किए हैं और बहुत कम समय में ही अपनी एक अलग पहचान बना ली है. आयुष्मान खुराना ने शुभ मंगल सावधान, गुलाबो सिताबो, आर्टिकल 15, अंधाधुन जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम करके ये साबित कर दिया है कि वो हर तरह की एक्टिंग कर सकते हैं.

आज आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप की लव लाइफ को 20 साल पूरे हो गए हैं और इस ख़ास मौके पर ताहिरा ने एक ख़ास वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में ताहिरा ने थ्रोबैक फोटोज का इस्तेमाल किया गया है और फोटोज़ के माध्यम से अपनी लव लाइफ जर्नी को शेयर किया है.

इस वीडियो में ताहिरा ने आयुष्मान खुराना और होने दोनों बच्चों की बहुत प्यारी तस्वीरें शेयर की है, साथ ही बताया है कि 20 सालों के इस सफर में ज़िंदगी ने उन्हें क्या-क्या सिखाया है. अपने इस वीडियो के साथ ताहिरा ने बहुत इमोशनल कैप्शन भी लिखा है. ताहिरा ने लिखा हैं ‘नफरत करने वालों को ये अजीब लग सकता है. पहले मैं भी ऐसी ही सोच रखती थी. लेकिन अब इस तरफ होना अमेजिंग है. बिना किसी उम्मीद के मैं तुम्हारे प्यार में हूं.’ अपने इस कैप्शन के साथ ताहिरा ने आयुष्मान खुराना को टैग किया है और एनीवर्सरी की बधाई दी है.

बता दें कि आयुष्मान और ताहिरा पहली बार टीनएज़ में ट्यूशन क्लासेज़ में मिले थे और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था. हालांकि इस बात को स्वीकार करने में उन्हें समय लगा था, लेकिन फिर दोनों ने ज़िंदगीभर के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया. आज इसके प्यार को 20 साल पूरे हो गए हैं. ये क्यूट कपल हर सुख-दुःख में साथ खड़ा रहा और दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामे रखा. समय के साथ साथ इन दोनों का एक दूसरे के लिए प्यार बढ़ता ही जा रहा है.

आपको ये भी बता दें कि आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने कैंसर को हराकर ये साबित कर दिया है कि महिलाएं मन से और तन से भी बहुत स्ट्रॉन्ग होती हैं. बता दें कि आयुष्मान खुराना की बीवी ताहिरा कश्यप एक राइटर हैं. इनके विराजवीर और वरुष्का नामक दो बच्चे भी हैं.

आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप को हमारी तरफ से इनके 20 साल के प्यार के लिए ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं!

Kamla Badoni

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः छावा- वीर संभाजी महाराज की वीरता की अद्भुत गाथा… (Movie Review- Chhaava)

रेटिंग: *** इतिहास के पन्ने तमाम पराक्रमी योद्धाओं से भरे हैं, लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज…

February 15, 2025

व्हॅलेंटाईन डेच्या दिवशी कंगना रणौतने स्वप्न केलं साकार, मनालीत उघडलं हॉटेल (Kangana Ranaut Inaugurates Her Manali Cafe The Mountain Story On Valentines Day)

कंगना राणौतने प्रथम बॉलिवूडमध्ये आणि नंतर राजकारणात प्रवेश केला. आता तिने तिच्या अन्न आणि पेय…

February 15, 2025

कहानी- क़द (Short Story- Kad)

एक से बढ़कर एक साड़ियों में लिपटी और हमेशा ख़ुशबू से महकती मेमसाब को देखकर…

February 15, 2025

विराट कोहलीने रणवीर अलाहबादियाला केले अनफॉलो, अश्लील कमेंटप्रकरणी वाद (Virat Kohli Unfollows Ranveer Allahbadia Amid India’s Got Latent Controversy)

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, ज्याचे पॉडकास्ट बीअरबायसेप्स या नावाने प्रसिद्ध आहेत, त्याच्या समस्या संपताना दिसत नाहीत.…

February 15, 2025
© Merisaheli