Categories: FILMEntertainment

पिता इरफान खान की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुए बाबिल, बचपन की फोटो शेयर करते हुए लिखा दिल को छू लेने वाला नोट, कहा- ‘Miss Your Laughter…’ (Babil Says ‘Miss Your Laughter’ In Heartbreaking Note For Irrfan Khan On Birth Anniversary, Shares Childhood Pics)

7 जनवरी यानी आज दिवंगत एक्टर इरफान खान का आज जन्मदिन है. इस अवसर पर उनके बेटे बाबिल ने अपने पिता को  याद किया. अपने पापा को याद करते हुए बाबिल ने एक थ्रोबैक फोटो शेयर की साथ ही दिल को छू लेने वाला इमोशनल नोट भी लिखा है.

अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले इरफान खान का आज यानि 7 जनवरी को बर्थ एनिवर्सरी है. साल 2020 में इरफान खान का कैंसर से निधन हो गया था. अपने पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर उनके बेटे बाबिल ने कुछ अनमोल थ्रोबैक फोटोज़ शेयर करते हुए उन्हें याद किया, साथ ही इमोशनल नोट भी लिखा.

एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल ने सोशल मीडिया पर अपने पिता की कुछ पुरानी फोटोज़ शेयर कीं हैं. शेयर की गई फोटो बाबिल के बचपन की है. इस फोटो में बाबिल अपनी मम्मी के साथ खेल रहे हैं और उनके बाबा यानी इरफान खान फोटोग्राफर बन गए थे.

इस फोटो को शेयर करते हुए बाबिल ने कैप्शन लिखा- कुछ सवाल आज भी मुझे रात को जगाए रखते हैं. ये वो सवाल हैं, जो मैंने उस वक्त आप से कभी नहीं पूछे थे, और मैं अब कभी नहीं पूछ सकता. कोई बात नहीं, में इसका जवाब ढूंढ लूंगा. हालांकि मुझे आपकी हंसी बहुत याद आती है. लेकिन मुझे नहीं लगता है इसका कोई उत्तर है. में उस दिन को याद कर रहा हूं, जब आप यहां आए थे.

इससे पहले भी बाबिल ने सोशल मीडिया पर अपने एक इंटरव्यू में अपने पापा के बारे में बहुत सी बातों का खुलासा किया.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

यूं बचें फाइनेंशियल स्ट्रेस से युवा (This is how youth can avoid financial stress)

महंगाई, बेरोज़गारी, आर्थिक समस्याओं से दो-चार तो हम सभी होते ही रहते हैं और इसे…

April 21, 2025

कहानी- कगार भटकन की (Short Story- Kagar Bhatkan Ki)

दरवाज़ा खोला तो देखा, कमरा एकदम खाली है. न अमित, न अमित का सामान. मैं…

April 21, 2025
© Merisaheli